top of page

शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं और इसका महत्व

शायद आप लोगों शिक्षक दिवस के विषय में जानकारी हो. बहुतों का जवाब शायद हाँ हो, जो की जायज सी बात है. लेकिन अब सवाल उठता है की आप जानते हैं शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है? यदि नहीं तब आज का यह article आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है. देखा जाए तो शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान में पर्व के रूप में मनाया जाने वाला एक दिवस है.

शिक्षक दिवस दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में अलग अलग दिन मनाया जाता है. सभी देशों में शिक्षक दिवस मनाने के पीछे कोई न कोई कारण जुड़ा हुआ है. भारत में शिक्षक दिवस मनाने के पीछे डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन से जुड़ी हुई है. जिन्होंने अपने जीवनकाल का लगभग आधा समय अध्ययन – अध्यापन में दिया था.

सभी देशों में शिक्षक दिवस मनाने के अलग अलग तरीके हैं. कुछ देशों में शिक्षक दिवस के दिन अवकाश रहता है वहीं कुछ देशों में शिक्षक दिवस के दिन कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिन शिक्षकों का आशीर्वाद लिया जाता है व शिष्य अपने शिक्षकों को धन्यवाद प्रदर्शित करने के लिए उपहार देते हैं एवं बधाई देते हैं. वहीँ इस article शिक्षक दिवस क्यों मनाई जाती है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसे पूरी तरह से पढ़ना होगा. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

शिक्षक दिवस क्या है – What is Teacher’s Day in Hindi

Teacher's Day Kyu Manaya Jata Hai Hindi

शिक्षक दिवस शिक्षकों (गुरुओं) के सम्मान में मनाया जाने वाला एक दिन है जो कि बहुत से देशों में अलग अलग तारीखों को शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है. इसे अंग्रेजी में टीचर्स डे कहा जाता है. जैंसे डॉक्टर्स के सम्मान में डॉक्टर्स डे, इंजीनियर्स के सम्मान में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है वैंसे ही शिक्षकों के सम्मान में टीचर्स डे (शिक्षक दिवस) मनाया जाता है.

जितने भी देशों में शिक्षक दिवस मनाया जाता है सभी देशों में शिक्षक दिवस मनाने की अलग अलग वजह हैं. सभी देशों में शिक्षक दिवस मनाने के अलग अलग तौर तरीके हैं. वैंसे भारत देश में प्राचीनकाल से गुरुओं को अलग महत्व दिया गया है. भारत देश में गुरु को देवता तुल्य माना जाता है. भारत में हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा शिक्षक दिवस के अलावा गुरुओं के सम्मान के लिए गुरु पूर्णिमा भी मनाई जाती है.

शिक्षक दिवस का महत्व

शिक्षा के बिना इंसान को अधूरा माना गया है. जीवन में शिक्षा का होना बहुत जरूरी है और शिक्षा के लिए एक शिक्षक का होना अत्यंत आवश्यक है. शिक्षक ही है जो अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं और सही मार्गदर्शन देते हैं.

बिना शिक्षा के कोई भी मनुष्य अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकता इसीलिए जीवन में एक शिक्षक का होना जरूरी माना गया है. किसी भी मनुष्य के सबसे पहले शिक्षक उसके माता पिता होते हैं. शिक्षक दिवस के दिन अपने माता पिता को भी सम्मान व्यक्त करना चाहिए.

भारत में गुरु शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है. गुरु और शिष्य के रिश्ते को बहुत ही अनोखा और पवित्र माना गया है. चूंकि शिक्षक दिवस शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान के लिए मनाया जाता है, शिक्षक दिवस मनाने से शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता मजबूत होता है.

शिक्षक दिवस मनाने का महत्व बहुत अधिक है. शिक्षक दिवस मनाने से लोगों में शिक्षा के लिए जागरूकता और रुचि बढ़ती है. शिक्षक दिवस में विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करते हैं जिससे शिक्षकों की रुचि अपने विद्यार्थियों के लिए और भी बढ़ जाती है शिक्षकों का महत्व विद्यार्थियों के लिए और भी बढ़ जाता है.

शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथियों में मनाया जाता है. भारत देश में शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाने के पीछे एक कहानी है जो कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी से जुड़ी हुई है.

शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के ऊपर समर्पित है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 तमिलनाडु के तिरुतनी गांव में हुआ था और हर वर्ष डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का शिक्षा और राजनीति में काफी ज्यादा योगदान रहा है. राजेन्द्र प्रसाद जी भारत के पहले राष्ट्रपति थे उनके बाद दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे.

राजेन्द्र प्रसाद जी का कार्यकाल 1962 में समाप्त होने के बाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को राष्ट्रपति बनाया गया था. 17 अप्रैल वर्ष 1975 में लंबे समय की बीमारी के चलते डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का निधन हो गया था.

शिक्षक दिवस कैंसे मनाया जाता है?

शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का दिवस है. सभी देशों में शिक्षक दिवस अलग तरीके से मनाई जाती है. आमतौर पर शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को बधाइयां दी जाती हैं वहीं बहुत से विद्यार्थी इस दिन सम्मान व्यक्त करने के लिए शिक्षकों को उपहार भेंट करते हैं. यह दिन शिक्षक और विद्यार्थी के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करता है.

भारत देश में शिक्षक दिवस के दिन विद्यालयों का अवकाश नहीं रहता है लेकिन इस दिन विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती है. शिक्षक दिवस के दिन विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और बहुत सी सांस्कृतिक गतिविधियां की जाती हैं. इन कार्यक्रमों में शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों शामिल होते हैं.

इस दिन विद्यालयों में शिक्षकों के सम्मान से जुड़ी भाषण प्रतियोगिता, स्पीच, गायन प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाती है. विद्यार्थी इस दिन शिक्षकों को सम्मान व्यक्त करते हैं एवं उपहार भेंट करते हैं.

वर्तमान के तकनीकी युग में अधिकतर लोग इस दिन सोशल मीडिया में पोस्ट व मैसेज के माध्यम से शिक्षकों के लिए कृतज्ञता व सम्मान व्यक्त करते हैं.

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है

शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को समर्पित है और उनके जन्मदिवस के दिन ही हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी बहुत बड़े दार्शनिक थे और शिक्षा में अत्यंत विश्वास रखते थे. भारत में शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. राधाकृष्णन जी स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरित थे और उन्हें किताबों से गहरा प्रेम था.

राजनीति में आने से पहले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अपना योगदान अध्यापन को दिया था. इस तरीके से देखा जाए तो अपने जीवन का आधे से ज्यादा समय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अध्ययन और अध्यापन को दिया था. डॉ सर्वपल्ली जी को एक आदर्श शिक्षक माना गया है.

कहा जाता है डॉ सर्वपल्ली जी के विद्यार्थी और मित्रों ने जब उन्हें उनका जन्मदिवस मनाने के लिए कहा तो जवाब में डॉ राधाकृष्णन जी का कहना था कि उनका जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो उन्हें बहुत गर्व होगा. शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाने लगा.

शिक्षक दिवस क्यों मनाई जाती है?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को शिक्षक दिवस का महत्व के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Comments


bottom of page