top of page

क्रिसमस की शायरी – Christmas Shayari in Hindi

Christmas Shayari in Hindi: प्रतिवर्ष December 25 को Christmas या क्रिश्मस का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार को दुनिभर के लोग Jesus Christ के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाते हैं. चूँकि यह एक Christian पर्व है इसलिए इसे मुख्य रूप से इशाई धर्म के लोगों के द्वारा मनाया जाता है.

Eastern Christians के लोग जो की जूलियन सिस्टम क इस्तमाल करते हैं वो January 7 को क्रिसमस मानते हैं उनके Gregorian calendar के हिसाब से. वहीँ कुछ आर्मेनियन गिरजाघर Christmas को January 6 को मनाते हैं. इतने सारे मतान्तर के वाबजूद भी December 25 को ही दुनिभर के ज्यादातर लोग क्रिसमस के तोर पर मनाते हैं और Church जाकर प्रार्थना करते हैं. रात में परिवार के सभी रिश्तेदार एक साथ भोजन का आयोजन भी करते हैं.

क्रिसमस के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए क्रिसमस पर शायरी (Shayari on Christmas Day in Hindi) प्रस्तुत करने वाले हैं जिसका उपयोग आप आसानी से अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ शेयर कर उन्हें क्रिसमस डे पर बधाई देने के लिये कर सकते हैं. लेकिन इस पर्व को सही रूप से मनाने के लिए आपको कुछ क्रिसमस पर शायरी जरुर सुनना चाहिए. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

Best Christmas Shayari in Hindi 2019

Christmas Shayari in Hindi

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में लाये खुशियाँ अपार सांता क्लॉज़ आये आपके द्वार शुभकामना हमारी करें स्वीकार

खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर, गम का अँधेरा हो कोसों दूर, आपके परिवार को मिले खुशिया भरपूर, क्रिसमस पर बरसे नूर… Merry Christmas

Happy Christmas Shayari in Hindi

आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते, सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते, हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह, ख़ुशबू फूल का साथ निभाये जिस तरह. Merry Christmas

Merry Christmas Shayari in Hindi

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है, और तारों ने आसमा को सजाया है, लेकर तोहफा अमन और प्यार का, देखो क्रिसमिस का त्यौहार आया है

क्रिसमस आया क्रिसमस आया, बच्चों का है मन ललचाया। सांता क्लॉज़ आएंगे, नए खिलौने लाएंगे। सांता क्लॉज़ ने दी आवाज, एनी आओ, पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ, यीशु की ये याद का दिन है, बच्चों का ये प्यार का दिन है।

Happy Christmas Day Shayari

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से…

क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लायें खुशियाँ अपार, सांता क्लाज आये आपकी द्वार, शुभकामना हमारी करे स्वीकार… Merry Christmas

Christmas 2019 Shayari in Hindi

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते, सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते, हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह, खुशबु फुल का साथ निभाएं जिस तरह. क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई

रब ऐसी क्रिसमिस बार-बार लाये, क्रिसमिस पार्टी में चार चाँद लगाये, सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाएं, और हर दिन आप नए-नए तोहफे पायें

Christmas Wishing Shayari in Hindi

ना कार्ड भेज रहा हूँ ना कोई फूल भेज रहा हूँ सिर्फ सच्चे दिल से आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ.

मुझे पूरा उम्मीद है की आपको यहाँ पर लिखी गयी क्रिश्मस पर शायरी (Shayari) बेहद पसंद आई होंगी. आप भी चाहें तो इन क्रिश्मस दिवस शायरीयों का इस्तमाल कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हार्दिक शुभकामनायें प्रदान करने के लिए कर सकते हैं.

क्रिसमस की शायरी

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख क्रिश्मस पर शायरी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Christmas Day Shayari in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post Christmas Shayari in Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

コメント


bottom of page