पत्नी को ले भगा छोटा भाई आहत होकर युवक
- Giridih City Updates
- Jan 25, 2020
- 1 min read
पचम्बा थाना क्षेत्र के जोरबाद में अहले सुबह एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक सूरज कुमार का उम्र 25 साल है। बताया गया कि उसके पिता रांची में काम करते है। कुछ दिन पूर्व ही सूरज की शादी हुई थी और कल सूरज के छोटे भाई के साथ उसकी पत्नी भाग गई। जिसकी सूचना सूरज को मिलते ही घर पहुच ओर अपने रूम में चला गया। रूम को अंदर से बंद मिला। काफी आवाज लगाने पर भी कोई जवाब न मिलने पर लोगो ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर सूरज का शव फंदे से लटका था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक, सूरज की पत्नी ओर उसके छोटे भाई का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके छोटे भाई ने उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया जिससे कारण वो आहत हो गया और इसी वजह से खुदकशी कर ली। पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।

Comments