top of page

क्रिसमस पर कविता – Christmas Poem in Hindi

Christmas Day Poems in Hindi: क्रिश्मस त्यौहार को प्रतिवर्ष 25th December को मनाया जाता है. ये मुख्य रूप से इशाई लोगों का त्यौहार है. लेकिन आज के समय में ये केवल एक ही धर्म का पर्व बनकर नहीं रहा, बल्कि इसे आज सभी लोग मिलकर एक साथ धूम धाम से मनाते हैं. सर्दियों का यह पर्व सच में एक उत्सव की भावना जगाता है.

क्रिसमस डे या Merry क्रिसमस डे का त्यौहार जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. इस पर्व में क्रिसमस का जश्न मुख्य दिवस के पहले ही शुरू हो जाता है और साथ में ये करीब दो हफ़्तों तक चलता रहता है. महिला एवम पुरुष इस दिन को Jesus Christ के जन्मदिवस के अवसर पर मनाते हैं. साथ में इशायी धर्म के लोग इस दिन church में जाते हैं प्रार्थना करने के लिए और साथ में वो candles भी जलाते हैं जीशु की प्रार्थना करने के लिए.

क्रिसमस के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए क्रिसमस पर कविता (Poem on Christmas Day in Hindi) प्रस्तुत करने वाले हैं जिसका उपयोग आप आसानी से अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ शेयर कर उन्हें क्रिसमस डे पर बधाई देने के लिये कर सकते हैं. लेकिन इस पर्व को सही रूप से मनाने के लिए आपको कुछ क्रिसमस पर कविता जरुर सुनना चाहिए. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

क्रिसमस पर कविता – Christmas Day Poem in Hindi

Christmas Poem in Hindi

क्रिसमस आया क्रिसमस आया, बच्चों का है मन ललचाया।

सैंटा क्लॉज आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।

सैंटा क्लॉज ने दी आवाज, एनी आओ, पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,

यीशु की ये याद का दिन है, बच्चों का ये प्यार का दिन है।

क्रिसमस पर बाल कविता

ठंडी ठंडी हवाओं में कोई मैरी क्रिसमस गाता है

हर बार एक थैला भरकर वो गिफ्ट लेकर आता है

माँ हमसे कहती है वो बच्चो को करता है प्यार

हरे भरे क्रिसमस ट्री को वो सुन्दर सजा के देता

दिसंबर 25 को आता वो सांता – सांता कहलाता जो

क्रिसमस डे पर कविता

देखो क्रिसमस है आया, ढेरो खुशियाँ संग लाया. चारों तरफ है सितारों की चमक, है संग सांता क्लॉस की दमक. चॉकलेट कैंडी की है छाई बहार, खिलौनों और कपड़ों से है सजे बाज़ार. चर्च में है कैरोल गाये जा रहे, जीसस का जन्मदिन सब है मना रहे. इस बड़े दिन मुझको भी कुछ बतलाना है, तुम संग प्यार को निभाना है. खुश तुम रहो यूँ ही हमेशा, तुमको क्रिसमस की बहुत बधाई.

मैरी क्रिसमस की कविता

पापा घर आयेंगे, सांता वो बन जायेंगे, खूब खिलौने लायेंगे, हम जोर-जोर से गायेंगे, सांता आया, सांता आया, गिफ्ट लाया, गिफ्ट लाया, हमको चाहिए बार्बी डॉल, मम्मा के लिए प्यारी शौल, रात को जब बजेगी बारा, गलियों में क्रिसमस का लगायेंगे नारा, ज़ोर ज़ोर से गायेंगे, मोहल्ले को जगाएंगे.

भगवान जीसस के लिए क्रिसमस गाना

छुटि्टयों का मौसम है त्योहार की तैयारी है रौशन हैं इमारतें जैसे जन्नत पधारी है

कड़ाके की ठंड है और बादल भी भारी है बावजूद इसके लोगों में जोश है और बच्चे मार रहे किलकारी हैं यहाँ तक कि पतझड़ की पत्तियाँ भी लग रही सबको प्यारी हैं दे रहे हैं वो भी दान जो धन के पुजारी हैं।

खुश हैं ख़रीदार और व्यस्त व्यापारी हैं खुशहाल हैं दोनों जबकि दोनों ही उधारी हैं

भूल गई यीशु का जनम ये दुनिया संसारी है भाग रही है उसके पीछे जिसे हो हो हो की बीमारी है

लाल सूट और सफ़ेद दाढ़ी क्या शान से सँवारी है मिलता है वो मॉल में पक्का बाज़ारी है

बच्चे हैं उसके दीवाने जैसे जादू की पिटारी है झूम रहे हैं जम्हूरे वैसे जैसे झूमता मदारी हैं

क्रिसमस पर बच्चों की कविता

जीवन के हर मोड़ पर अभावों में जो पलते रहे हैं

सपने जिनकी आंखों में भरने से पहले तिड़कते रहे हैं

आओ थोड़ा ध्यान दें तोहफों से भर दें उनके जीवन में रस

मनाएं इस बार ईसा के संदेश को महकाता कुछ इस तरह क्रिसमस।

क्रिसमस के बारे में कविता

देखो क्रिसमस है आया सारा जहां है मुस्काया सब तरफ क्रिसमस ट्री हैं सजे सांता क्लॉस हैं तोहफे बांट रहे रात को लाइट और सितारों की है चमक दिन में क्रिसमस केक की महक साथ में हैं सब परिवार ईसा मसि के जनम दिवस पर आप सब को भी बहुत शुभकामनायें क्रिसमस में खूब धूम मचायें

 क्रिसमस सांता पर कविता

कुहरे ने जब चादर तानी उतरा करने पर मनमानी

सूरज ने उसको फटकारा खोला अपना भरा पिटारा

पूँछ छिपाकर भागा ऐसे चूहा देखी बिल्ली जैसे

खुश हो बच्चे बजाय ताली मिली मिठाई भरकर थाली

आज ही भैया क्रिसमस आया खुशियों से भर झोली लाया

मुझे पूरा उम्मीद है की आपको यहाँ पर लिखी गयी क्रिसमस पर कविता (Poem) बेहद पसंद आई होंगी. आप भी चाहें तो इन क्रिसमस के कविता का इस्तमाल कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्रिसमस दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें दे सकते है और उन्हें Wish कर सकते हैं.

क्रिसमस आया खुशियाँ लाया

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख क्रिसमस पर कविता जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Christmas Poem in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post क्रिसमस पर कविता (Poem on Christmas Day in Hindi) पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Comments


bottom of page