top of page

क्रिसमस पर Quotes – Christmas Day Quotes in Hindi 2019

Christmas Quotes in Hindi : Christmas या क्रिसमस को प्रतिवर्ष 25th December को मनाया जाता है. यह पर्व Jesus Christ के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है. वहीँ ये मुख्य रूप से इशाईयों के द्वारा मनाया जाता है. पूरी दुनिभर के साथ साथ भारत में भी इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

Christmas या क्रिसमस असल में short form होता है Christ’s mass का. इस शब्द की उत्पत्ति हुई शब्द ‘cristmasse’ से जो की एक Middle English word है और यह एक पुरानी अंग्रेजी शब्द भी है, एक ऐसा phrase जो की सबसे पहले इस्तमाल किया गया सन 1038 के करीब. इस दिन लोग अपने पास के गिरजाघरों को प्रार्थना करने के लिए जाते हैं और साथ में एक दुसरे को उपहारों क आदान प्रदान भी करते हैं. यह एक खुशिओं का त्यौहार है.

क्रिसमस के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए क्रिसमस पर Quotes (Quotes on Christmas Day in Hindi) प्रस्तुत करने वाले हैं जिसका उपयोग आप आसानी से अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ शेयर कर उन्हें क्रिसमस डे पर बधाई देने के लिये कर सकते हैं. लेकिन इस पर्व को सही रूप से मनाने के लिए आपको कुछ क्रिसमस पर Quotes जरुर पढना होगा. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं, क्रिसमस क्यों मनाया जाता है.

Best Christmas Quotes in Hindi 2019

Christmas Day Quotes in Hindi

क्रिसमस एक ऐसी छुट्टी है जो अकेले, अस्तव्यस्त और त्यागे हुए लोगों को सताती है। ~ जिमी कैनन

क्रिसमस प्राप्त करने की सोच के बिना देने की भावना है यह खुशी है क्योंकि हम लोगों में खुशी देखते हैं। यह स्वयं को भूल रही है और दूसरों के लिए समय तलाश रहा है। यह अर्थहीन छोड़ने और सच्चे मूल्यों पर बल देना है। ~ थॉमस एस मोनसन

वह जिसके दिल में क्रिसमस नहीं है उसे वो कभी पेड़ के नीचे नहीं मिलेगा। ~ रॉय एल. स्मिथ

क्रिसमस भगवान और परिवार के प्यार का जश्न मनाने के लिए और यादें जो हमेशा के लिए चलेगा बनाने के लिए सही समय है। यीशु परमेश्वर का आदर्श, अवर्णनीय उपहार है आश्चर्यजनक बात यह है कि न केवल हम इस उपहार को प्राप्त करने में सक्षम हैं, लेकिन हम इसे क्रिसमस और दूसरे वर्ष के दूसरे दिन दूसरों के साथ साझा करने में सक्षम हैं। ~ जोएल ओस्टीन

Christmas Quotes With Love in Hindi

क्रिसमस मेरे बच्चे, व्यवहार में प्रेम है। हर बार जब हम प्यार करते हैं, हर बार जब हम देते हैं, वह क्रिसमस है। ~ डेल एवन्स

क्रिसमस घर में आतिथ्य की ज्योति और ह्रदय में दया की लौ जलाने का मौसम है। ~ वाशिंगटन इर्विंग

क्रिसमस हमें हमारे आस-पास की महत्वपूर्ण चीज़ों को थोपने और प्रतिबिंबित करने का अवसर प्रदान करता है – एक ऐसा समय जब हम उस वर्ष को वापस देख सकते हैं जो साल बीत चुका है और अगले साल की तैयारी कर सकता है। ~ डेविड कैमरून

यही क्रिसमस की सच्ची भावना है; लोगों का मेरे आलावा और लोगों द्वारा मदद किया जाना। ~ जेरी सेंफेल्ड

Inspirational Christmas Quotes in Hindi

अमेरिका में क्रिसमस एक विचार के बलात्कार के सामान हो गया है। ~ रिचर्ड बैक

ईश्वर कभी किसी को उपहार देने में सक्षम नहीं होता है यदि वह हमें क्रिसमस का उपहार देता है, तो इसका कारण यह है कि हम सभी को समझने और प्राप्त करने की क्षमता है। ~ पोप फ्रान्सिस

टैक्स में कटौती जीवन भर के लिए होनी चाहिए, सिर्फ क्रिसमस के लिए नहीं। ~ जॉर्ज ओस्बोरने

जब तक हम क्रिसमस को एक ऐसा अवसर नहीं बना देते जिसपर हम अपने सुख एक दूसरे से बांटें तब तक अलास्का की सारी बर्फ भी इसे उजला नही बना सकती ~ बिंग क्रोस्बी

Cute Christmas Quotes in Hindi

क्रिसमस की सुबह और स्कूल का अंत, साल के दो सबसे खुशहाल पल होते हैं। ~ ऐलिस कूपर

हमारे नस्लवादी, सेक्सिस्ट समाज में, क्रिसमस ऐसा आठ घंटा हैं जब हम एक दूसरे को मारना रोक देते हैं और अधिक खाने-पीने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि दुनिया में भूख से मर रहे और अन्य व्यक्ति मर सकें! ~ लोय्ड कौफ़्मैन

विंडोज ऑफिस की प्रतिश्त के लिए उतना ही ज़रूरी हैं जितना कि रिटेल बाजार के लिए क्रिसमस। ~ एनिड नेमी

ज़ाहिर है, क्रिसमस घर पर होने का वक़्त है – दिल से भी और शरीर से भी। ~ गैरी मूर

Short Religious Christmas Quotes in Hindi

एक अच्छी अंतर् आत्मा निरंतर क्रिसमस है.

क्रिसमस का उमंग और उत्साह, हमेशा आपके जीवन को, खुशियों से सराबोर करे.

क्रिसमस मेरे बच्चे, व्यवहार में प्रेम है. हर बार जब हम प्यार करते हैं, हर बार जब हम देते हैं, वह क्रिसमस है. ~ डेल एवन्स

मुझे पूरा उम्मीद है की आपको यहाँ पर लिखी गयी क्रिसमस पर Quotes बेहद पसंद आई होंगी. आप भी चाहें तो इन क्रिश्मस Quotes in Hindi का इस्तमाल कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हार्दिक शुभकामनायें भेजने के लिए कर सकते है.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख क्रिसमस पर Quotes जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Christmas Quotes in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post क्रिसमस पर Quotes हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Comentarios


bottom of page