top of page

The Grudge Hindi Full Movie Leaked Online By Tamilrockers

एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Hollywood की action फिल्म “The Grudge” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Andrea Riseborough, Demián Bichir, John Cho, Betty Gilpin, Lin Shaye वो भी lead रोल में.

Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.

The Grudge Movie Download Leaked Online In HD Quality

The Grudge Movie Download leaked by tamilrockers

The Grudge 2020 की American supernatural horror film है जिसे की लिखा और direct किया है Nicolas Pesce ने, और इसे produce किया गया है Sam Raimi, Rob Tapert, और Taka Ichise के द्वारा. ये फिल्म असल में एक reboot है सन 2004 की American remake, Japanese horror film Ju-On: The Grudge (वहीँ दोनों को direct किया है Takashi Shimizu) की.

इसे आप Grudge Film Series की चौथी फिल्म मान सकते हैं. इस film के मुख्य stars में शामिल हैं Andrea Riseborough, Demián Bichir, John Cho, Betty Gilpin, Lin Shaye और Jacki Weaver. फिल्म की Principal photography की शुरुवात हुई थी May 7, 2018 में Winnipeg, Manitoba पर और इसे ख़त्म किया गया June 23, 2018 में.

The Grudge को United States में January 3, 2020 को release किया जा चूका है, वो भी Sony Pictures Entertainment के द्वारा.

वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 20 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Bad Boys for Life, Star Wars: The Rise of Skywalker, Terminator Dark Fate, Dolittle इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.MovieThe GrudgeArtistsAndrea Riseborough | Demián Bichir | John Cho | Betty Gilpin | Lin ShayeDirectorNicolas PesceMovie TypeHorror | Drama | Thriller

TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.

इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.

Comments


bottom of page