Bad Boys for Life Hindi Full Movie Leaked Online By Tamilrockers
- Giridih City Updates
- Jan 16, 2020
- 2 min read
एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Action, Comedy फिल्म “Bad Boys for Life” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Will Smith, Martin Lawrence वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Bad Boys for Life Movie Download Leaked Online in HD Quality

Bad Boys for Life एक American action comedy film है जिसे की direct किया गया है Adil El Arbi और Bilall Fallah जी के द्वारा, वहीँ इसे produce किया है Jerry Bruckheimer, Will Smith, Michael Bay और Doug Belgrad जी ने.
फिल्म में lead roles में अभिनय किया है Smith और Martin Lawrence ने. ये असल में sequel है Bad Boys II (2003) मूवी की, वहीँ ये तीसरा हिस्सा है Bad Boys trilogy का. वहीँ फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें detectives Mike Lowrey और Marcus Burnett के कहानी को दिखाया गया है, जहाँ की वो एक बार फिर से reunite हो रहे हैं जब एक Romanian mob boss इन दोनों से अपना बदला लेने का सोचता है, उस समय ये दोनों officially retire ही होने वाले होते हैं.
इस film के दुसरे co-stars में शामिल हैं Vanessa Hudgens, Alexander Ludwig, Charles Melton, Paola Núñez, Kate del Castillo, Nicky Jam, और Joe Pantoliano.
Bad Boys for Life इस वर्ष 2019 की एक बहुत ही highest-grossing Hollywood Movie है जिसने की करीब 35 crore की कमाई की हुई है.
वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 50 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Jumanji The Next Level, The Grudge, Star Wars: The Rise of Skywalker, Dolittle इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.MovieBad Boys for LifeArtistsWill Smith | Martin LawrenceDirectorAdil El Arbi | Bilall FallahMovie TypeAction | Comedy
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comments