Dolittle Hindi Full Movie Leaked Online By Tamilrockers
- Giridih City Updates
- Jan 16, 2020
- 2 min read
एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Action, Fantasy, Adventurer फिल्म “Dolittle 2020” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Robert Downey Jr वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Dolittle Movie Download Leaked Online in HD Quality

Dolittle 2020 एक American fantasy adventure film है जिसे की direct किया है Stephen Gaghan ने. वहीँ इस फिल्म की screenplay को लिखा है Gaghan, Dan Gregor और Doug Mand के द्वारा. वहीँ इसकी कहानी को लिखा है Thomas Shepherd जी ने.
ये film एक हिस्सा है Dr. Dolittle films, वहीँ ये film आधारित है एक अजीब से character Doctor Dolittle के ऊपर जिसे की create किया गया है Hugh Lofting के द्वारा, और primarily ये based है The Voyages of Doctor Dolittle के ऊपर.
इस फिल्म की मुख्य रोल अदा की है Robert Downey Jr. जो की title character का role ऐडा करी है, वहीँ उनका साथ निभाया है Antonio Banderas और Michael Sheen जी ने live-action roles में. इसमें voice cast में काफी नाम शामिल हैं जैसे की Emma Thompson, Rami Malek, John Cena, Kumail Nanjiani, Octavia Spencer, Tom Holland, Craig Robinson, Ralph Fiennes, Selena Gomez और Marion Cotillard. Dolittle को release किया जा चूका है January 17, 2020 में United States पर.
Dolittle 2020 इस वर्ष 2019 की दूसरी highest-grossing Hollywood Movie है जिसने की करीब 45 crore की कमाई की हुई है.
वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 50 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Jumanji The Next Level, The Grudge, Star Wars: The Rise of Skywalker, Bad Boys for Life इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.MovieDolittle 2020ArtistsRobert Downey JrDirectorStephen GaghanMovie TypeAction | Fantasy | Adventure
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comentários