top of page

कम समय में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के बारे में जानेंगे, “कॉंपिटेटिव एग्जाम की तैयारी कैसे करें” , वैसे ये सभी Students के लिए काफी important हैं क्यूंकि दिनबदिन Competition की रफतार बढती ही जा रही है. यूँ कहे की  “Competitive exam preparation tips in Hindi” जितनी पहले थी उससे कहीं गुना ज्यादा आज है.

तो दोस्तों आप को ये पता होगा की आजकल के दुनिया में Competitive Exam के लिए कैसे Competition चल रहा है तो हमें भी उसी हिसाब से तैयारी कर लेनी चाहिए. अन्यथा हम बाकियों के पीछे रह जायेंगे.

अगर हम देखे तो किसी भी Exam को Clear करना बहूत ही आसान है बस हमें थोड़ी सी तैयारी करनी पड़ती है मतलब कुछ महिनो के लिए महनत,लगन और ईमानदारी के साथ हमें किसी एक Proper Exam को ध्यान देकर पढना पड़ेगा.

हमें सबसे पहले उस Exam के Syllabus को ध्यान में रखकर पढाई करनी चाहिय और हमें यह भी ध्यान रखना है की हम Time को कैसे Manage कर रहे है इसके लिए time table जरुर बनायें यह सब को अगर हम ध्यान मे रखकर पढाई करें तो हमें Success जरुर मिलेगी.

कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें

Competitive Exam ki Taiyari Kaise Kare

अगर हम ऐक बार अपने दिमाग में Set कर लिए की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, तो पहली बात ये है की सबसे पहले एक Plan बनाये Syllabus के हिसाब से. परीक्षा के लिए हमारे पास कितना वक्त है और वही Time में हमें क्या क्या करना पड़ेगा. तो वो सब करने के लिए हमें एक Time Table बनाना चाहिए.

जिस Subject में आप थोडे से कमजोर हैं उस विष) को अधिक समय देना चाहिए. अगर हम इस तरह से करेंगे तो हमें Success जरुर मिलेगी. ये सब करना बहुत आसान है बस हमें अपने मनोबल को मौजूद करना होगा. तभी हम success होंगे.

ये तो हमें पता चल गया है की क्या क्या हमारे Syllabus मै है तो उसी हिसाब से हमें Subject Wise जैसे की Math, Reasoning, English, G.K. के लिए Study Material का जुगाड़ करना पड़ेगा. हम जो पढ़ रहे है या जो पहले पढ़ चुके है हमें उन सब का Proper Notes तैयार कर लेना चाहिए जो हमारे Revision के लिए काम आएगा.

पेपर की तैयारी करने के लिए हमें एक Proper Time Setup करना पड़ेगा और वही Time पे हम क्या क्या पढेंगे उसका भी एक तरिका बनाना पड़ेगा. ये सब ख़त्म होने के बाद हम कोई भि Previous Practice Paper या फिर Mock Test Practice करें.

नीट की तैयारी करने के लिए इन सब Section जैसे Quantitative Aptitude(Math), Reasoning(तर्क वितर्क संबंधी), English(अंग्रेजी), General Knowledge(साधारण ज्ञान), और G.K. में आपका Static awareness, Current affairs और General Science भी आजाता है .चलो अब जानते हैं कंपटीशन की तैयारी कैसे करें

Quantitative Aptitude(Math) के लिए कैसे तैयारी करे

Math बहुत आसान है पर इसके लिए हमें सबसे पहेले Maths के Concepts को जानना पड़ेगा जितने भि Important Formula है व सब का एक लिखित Note बना लेना चाहिए और ये सारा Formula याद करने के बाद हम जब Problem Solve करेंगे तब maths Problems solve करने में आसानी होगी.

1 से 30 numbers के square और cube कम से कम आपको याद करना पड़ेगा गा, Math मै जैसे की Square Root, Cube Root Solve करने के लिए छोटे छोटे Short Tricks को भी ध्यान देना पड़ेगा. वहीँ इनको आप आसानी से इन्टरनेट से भी सिख सकते हो, Quantitative Aptitude में अगर हम daily Set Practice करेंगे तो easily हम किसी भी exam को face कर सकेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा marks ला सकते हो.

कुछ इसतरह से आप competitive exam के math विभाग को कवर कर सकते हैं.

Tips: Math को आप जितना अपने दिमाग के साथ घिसो गे मतलब Practice करो गे,धीरे धीरे आप math में महारथ हासिल कर लोगे,और math को प्यार करो उससे डरना नहीं है और अगर आप competitive exam in hindi की तैयारी पहली बार कर रहे हो तो आसान नंबर से सुरुवात करो formula को और square,cube को दिवार पे चिपकालो और उठते, सोते, खाते ऐक दिन मैं 3 या 4 बार पढो, जिस्से आपको जल्दी याद हो जाये गा.

Reasoning के लिए कैसे तैयारी करे

Reasoning Exam इसलिए होता है क्यूंकि ये जाननें के लिए की आप कितना जल्दी logical problem को solve कर पाते हो अपने logic इस्तेमाल करके और ऐक बात ये है की ऐक प्रॉब्लम को समझ के आप क्या Conclusion देते हो. Reasoning वैसे भी आसान होता है.

Competitive Exam की तैयारी के लिए हमें Reasoning Related Age Problem, Direction & Distance, Coding-Decoding, Sitting Arrangement And Venn Diagram etc.

ये सब जरुर Practice करें जो हर किसी Competitive Exam में काम आएगा, ये सब के बाद Previous Practice Set, Mock Test Practice करके अपने हिसाब से भी कोई Short Cut Tricks प्रयोग करके कोई भी प्रॉब्लम को Solve कर सकते हैं, जो हमारे काम आएगा. कुछ ऐसे आप Competitive Exam केलिए reasoning की तैयारी कर सकते हो.

Tips: जितना हो सके reasoning के problems को solve करें और अपनी day to day life के problems के साथ link करो और puzzle, reasoning game भी कभी कभी खेले.

English के लिए कैसे तैयारी करें

आप को तो जरुर पता ही होगा की आज कल English Subject सबके लिए बहुत बड़ी Problem है हमारे दिमक में ये घुस गया है लेकिन इस मे ऐसा कुछ नहीं है जो हम नहीं कर पाएंगे.

चलो देखते है की हम English मै Perfect कैसे होंगे

1) सबसे पहले हमें English का थोडा सा Fundamental जानना पड़ेगा की यह हमारे बहुत ही ज्यादा जरुरी है

2) इसके बाद English कौन से Exams मै आ रहा है उसी हिसाब से हमें prepare होना पड़ेगा

3) अब तो हमें रस्ता पता चल गया है तो हमें हर एक topic को अच्छी तरह से समजना चाहिए की उसमे क्या है, feelings के साथ. और English के questions Practice करें.

4) हर दिन English को ऐसे Continue करोगे तो जरुर इसका Result हमें बहुत जल्द पता चल जाएगा

5) और English का सबसे बड़ा माध्यम है की daily Newspaper/Magazine पढना चाहिए जो हमारे बहुत ही कम आएगा जैसे फटाफट पढने के लिए, Paragraph को समजने के लिए.

General Knowledge के लिए कैसे तैयारी करें

किसी भी Competitive Exam की तैयारी के लिए हमें G.K., Current Affairs/events को भी ध्यान रखना पड़ेगा इसके लिए एक अच्छी GK book खरिदिनी पड़ेगी और हाँ किताब के बाद हमें थोडा Daily News, Past News के बारे मै update होना पड़ेगा जैसे की Subject Related Politics, Finance, Economy, Business, Education And History, etc.

हमें साथ ही Internet से हर दिन GK और Current Affairs को पढना चाहिए जिसकी हमें बहुत ही जरुरत है मै निचे websites और apps के नाम Mention कर दिया हूँ. RRB,SSC के Exam के लिए आपको General Science पे भी ध्यान देना पड़ेगा.

किसी भी Competitive Exam की तैयारी के लिए हमें अपने आप पर Confidence होना चाहिए जो की हमारा Success का मूलमंत्र होकर हमें आगे का रास्ता दिखाएगा और यही Confidence हमें Impossibility मे भी Possibility की भावना को दिलाएगा.

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

येही थे कुछ competitive exam preparation tips in hindi. आसा करता हूँ आपको ये पसंद आया होगा और आप ये जान गए होंगे के कम समय में प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी कैसे करें. सबसे पहले आपको मैं एक बात बताना चाहता हूँ की कभी हार मत मानना.

मेरे हिसाब से हर एक दिन का कितना वक्त आप competitive exam के लिए दे रहे हो वो भी पूरी लगन और मेहनत के साथ ओर यही आपको success की तरफ ले जायेगा. आस पास के माहोल को आप मत देखो कौन पढाई कर रहा है कौन नहीं बस आप महनत करते चलो.

लहरों से डर कर नैया पार नहीं होती, कोसिस करने वालों की कभी हार नहीं होती

ऐक दिन ऐसा आयेगा की success आपके कदमो में होगी. दिन भर का टाइम Schedule बनाइये, दोस्तों के साथ वक्त पढाई करने के लिए करे ना की टाइम पास करने के लिए. जब आप धीरे धीरे टाइम table के हिसाब से पढाई करने लगोगे तब आपको जबरदस्ती पढने बैठना नहीं पड़ेगा, पढाई करना आप की आदत बन जायेगी.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कम समय में Exam की तैयारी कैसे करें ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Exam की तैयारी कैसे करें in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post कम समय में Exam की तैयारी कैसे करें  in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Commentaires


bottom of page