SarkariResult वेबसाईट पे मिलेगा सरकारी नौकरी और ऑनलाइन फॉर्म
- Giridih City Updates
- Jan 19, 2020
- 11 min read
Sarkari Result, Sarkari Naukri 2020: आज के समय में हर कोई Sarkari Exam के पीछे पड़ा हुआ है. सभी को सरकारी नौकरी चाहिए होता है. अगर आप भी उन्ही छात्रों में से हैं जिन्हें की Sarkari Job in Hindi करना है तब आपको आज का यह article SarkariResults Website की जानकारी हिंदी में काफी पसदं आने वाली है.
इस आधुनिक युग में Internet का इस्तमाल तो जोरो सोरो में हैं. वहीँ जॉब्स के बाज़ार में भी आपको ऐसे बहुत से websites और blogs देखने को मिल जायेंगे जो की सभी latest sarkari jobs, private jobs, exams notification की जानकारी प्रदान करते हैं.
वहीँ यहाँ पर दिक्कत ये है की इतने सारे Websites में आपको सही वेबसाइट का पता लगा पाना बहुत ही कठिन बात है. क्यूंकि कुछ website सही information प्रदान नहीं करती हैं जिससे आपको बाद में तकलीफ उठानी पड़ सकती है. वहीँ आज हम जिस Website के विषय में जानने वाले हैं वो भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध Job Site हैं.
इस site का नाम है SarkariResult.com. अगर आपने किसी नयी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है या कोई Exam के विषय में कुछ जानकारी प्राप्त करनी है, तब आपको यहां मिलेगी हर Sarkari Results 2020 की सटीक अपडेट, सही Sarkari Exam notification के साथ और भी बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है. वहीँ यहाँ पर आपको मिलेगी पुलिस भर्ती, रेलवे भर्ती, शिक्षक भर्ती, सेना भर्ती, बैंक में नौकरी से संबंधित हर जानकारी.
सरकारी रिजल्ट क्या है – Sarkari Result in Hindi

सही माईने में देखें तो Sarkari Result 2020 एक जॉब न्यूज पोर्टल है. इसका मुख्य काम होता है लैटेस्ट जॉब्स, सरकारी जॉब्स, गॉवर्मेंट नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, Sarkari Naukri in Hindi, exam की सेलेबस इत्यादि की मुफ्त जानकारी उपलब्ध करवाना होता है.
वहीं यदि आप एक student हैं तब भी यहाँ पर आपको सभी exams, sarkari exams in Hindi की जानकारी प्राप्त होती है. वहीँ Exams की syllabus, pattern, previous year question, cuttoff marks इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं.
वहीँ यदि आपने अपनी पढाई पूर्ण कर ली हैं और अभी आपको सरकारी नौकरी की तलाश है तो Sarkariresult.com वेबसाईट आपके लिए आपके पसंद की जॉब ढूँढने में काफी मदद कर सकती हैं. ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि इनकी backend team हमेशा सभी exam की notification आपके तक सबसे पहले पहुंचाते हैं. वहीँ सभी exams और jobs in Hindi की जानकारी को भी website में अपडेट भी रखते हैं.
सरकारी रिजल्ट की शुरुवात कब से हुई?
Sarkariresult.com वेबसाईट को सन 2012 में शुरु किया गया था. उस समय ये website इतनी बड़ी नहीं थी और ये बहुत ही कम exams और जॉब्स की जानकारी प्रदान करती थी. लेकिन धीरे धीरे ये बड़ी होने लगी और आज ये छात्रों को जॉब न्यूज के साथ साथ सभी सरकारी exams और उनके sarkari results सम्बंधित सभी news उपलब्ध करवा रही हैं.
SarkariResult Hindi Telegram Channel
यदि आपको भी SarkariResult Hindi Telegram Channel के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तब आपको नीचे दी गयी Telegram Channel Link पर जाकर उससे जुड़ सकते हैं. इस channel पर आपको Competitive Exams in Hindi के सभी जानकारी जैसे की Latest Updates, Results, Admit Card, Interview List, Syllabus इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी. वहीँ इसमें आप हमें अपने सभी सवाल भी पूछ सकते हैं.
यदि आप कोई भी Ebook या Notes पाना चाहते हैं वो भी इसमें आप request कर सकते हैं. जल्द ही आपको सभी सवालों के जवाब भी यहाँ पर प्राप्त हो जाएगी.
Sarkari Result 2020 पोर्टल पर उपलब्ध सभी जानकारी
जहाँ पहले Sarkari Naukri in Hindi के portal में उतनी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं थी लेकिन आज के समय में आपको Sarkari Exams और जॉब्स से सम्बंधित प्राय सभी information आपको एक ही portal में देखने को मिल जाती है.
तो चलिए इस portal के कुछ features के ऊपर गौर करते हैं.
1. Latest Job Updates
आप चाहे तो किसी भी category की government jobs search कर रहे हों, आपको यहाँ इस portal में सभी जॉब्स की latest updates उपलब्ध करवाई जाती है. Rojgar result जैसे की किसी भी विभाग में चाहे वो सरकारी, बैंक, रेल्वे, एसएससी, आईबीपीएस, डिफेंस आदि विभागों के जॉब हो या Private jobs सभी की Free Job Alert आपको यहाँ पर मिल जाती है.
इसमें सबसे बढ़िया बात ये हैं की इन सभी jobs को इसमें categorically सजाया गया होता है जिससे users को उन्हें धुंडने में आसानी होती है.
Job Titles के हिसाब से आप उन्हें खोज सकते हैं और आपको सभी latest updates सामने दिखाई पड़ेंगी.
JOBApplySBI Various Post Online Form 2020Click hereCTET July Exam Online Form 2020Click hereUPSC Civil Service IAS DAF-II Online Form 2020Click hereVizag Steel Management Trainee Online Form 2020Click hereCoast Guard Asst. Commandant SRD Online Form 2020Click hereMP High Court HJS Online Form 2020Click hereDMRC Assistant Manager Online Form 2020Click hereNABARD Assistant Manager Online Form 2020Click hereHWB Various Post Online Form 2020Click hereAIIMS Patna Nursing Officer Online Form 2020Click hereUPSC EPFO Online Form 2020Click hereDelhi Forest Guard Online Form 2020Click hereOrdnance Factory Apprentice Online Form 2020Click hereBihar MWRD JE Online Form 2020Click hereArmy NCC 48th Entry Online Form 2020Click hereRCF Apprentice Online Form 2020Click hereKarnataka Bank PO Online Form 2020Click hereUPSC NDA I Online Form 2020Click hereDSSSB Assistant Grade I Other Post Online Form 2020Click hereCoast Navik GD Online Form 2020Click here
2. Admit Card
अब वो पहले वाली बात नहीं रही की Admit Card आपके घर तक आएगा. अब चूँकि सभी exams online-based हो गयी हैं इसलिए ये सभी Computer Based test भी कहलाती हैं.
ऐसे में Admit cards को online ही download करना होता है. लेकिन ऐसे बहुत से छात्र हैं जिन्हें की Online Admit card download करना नहीं आता है. इसलिए Sarkari Results 2019 के website में आपको Admit Card Download करना का एक अलग ही section देखने को मिलेगा जहाँ से आप आसानी से सभी Latest Government Exams और जॉब्स की admit card डाउनलोड कर सकते हैं.
आसानी से आपको Sarkari Exam के सामने ही download link दिखाई पड़ेगी. कहीं और जाने के जरुरत ही नहीं है. Admit CardDownloadCBSE Board Class 10th, 12th Admit Card 2020Admit CardRPSC Sr. Teacher Counselling Letter 2020Admit CardUPSC IAS Interview Schedule 2020Admit CardUPPCL Junior Engineer JE Admit Card 2020Admit CardCBSE Various Post Admit Card 2020Admit CardBihar Police Mobile Squad Constable Admit Card 2020Admit CardBihar Ayush SHSB CHO Admit Card 2020Admit CardBihar STET Exam Date 2020Admit CardDelhi District Court JJA Skill Test Admit Card 2020Admit CardBihar Police Mobile Squad Constable Exam Date 2020Admit CardIBPS IX SO Mains Exam Admit Card 2020Admit CardIBPS IX PO, MT Interview Letter 2020Admit CardUPPSC Computer Operator Typing Test Admit Card 2020Admit CardJPSC Assistant Engineer Admit Card 2020Admit CardUPPSC Exam Calender 2020Admit CardUP Metro LMRC Various Post Admit Card 2020Admit CardUPSC CDS I Admit Card 2020Admit CardUPPCL Asst. Engineer Interview Letter 2020Admit CardITBP Constable Driver Admit Card 2020Admit CardIBPS IX Clerk Mains Exam Admit Card 2020Admit CardIIT JAM Admit Card 2020Admit CardUPPCL Personnel Officer Admit Card 2020Admit CardUPPCL Stenographer Grade III Admit Card 2020Admit CardMPPSC Pre Exam Admit Card 2020Admit Card
3. Sarkari Results 2020
यदि आप भी औरों की तरह से Sarkari result धुंडने से परेशान हैं तब इसका इलाज आ गया है. अब कहीं और धुंडने की जरुरत ही नहीं है. आप अपने सभी exams के results को इसी website में आसानी से देख सकते हैं.
Sarkariresult.com पर competitive exams का result आपको Result Page की Links के साथ साझा की जाती हैं. इससे आप ज्यादा confuse नहीं होते हैं और कम समय में ही अपने results को देख सकते हैं.ResultsCheckNTA JEE MAINS Paper II Result 2020Click HereDelhi HC SPA Final Result 2020Click HereUPSC Geologist 2019 Final Result, MarksClick HereRSMSSB Livestock Assistant Final Result 2020Click HereIndian Navy SSR, AA Merit List 2020SSR | AA NTA JEE MAINS Result 2020Click HereUPSC Geologist 2019 Final ResultClick HereUPSC IAS, IFS Mains Exam 2019 ResultIFS | IASLIC Assistant Mains Exam Result 2020Click HereCoast Guard Navik GD 01/2020 Final ResultClick HereNTA CSIR NET December Result 2020Click HereUPSC Civil Service IAS Mains Exam 2019 ResultRoll Number Wise | Name Wise IBPS IX SO Pre Marks 2020Click HereDelhi HC Judicial Service Mains Exam Result 2020Click HereUPPSC JE 2013 Final ResultClick HereUPSC IES, ISS Final Result 2020Click HereUKPSC ACF Pre Exam Result with Marks 2020Click HereHaryana TET Result 2020Link 1 | Link 2 | Link 3IBPS IX PO, MT Mains Exam Result, Marks 2020Click Here
4. Answer Key
एक बार परीक्षा हो जाने के बाद हमें उनके answers को लेकर चिंता होने लगती हैं, हम सोचते हैं की कास कैसे कहीं से उन questions के answers मिल जाये जिससे की हम अपने attempted answers को आसानी से verify कर सकें.
वहीँ ज्यादातर sources में answers गलत होते हैं जिससे हमारा मनोबल कम भी हो सकता है. वहीँ यहाँ पर आप सही answers के साथ साथ उसका solve भी कई जगह में देखने को मिल सकता है जिससे आप पानी गलती को rectify कर सकते हैं. Answer KeyCheckRSMSSB Junior Instructor Answer Key 2020Click hereITBP Constable Driver Answer Key 2020Click HereUPPCL Stenographer Answer Key 2020Click hereUPSSSC Junior Assistant Answer Key 2020Click hereSSC CPO SI Paper I Answer Key 2020Click hereNTA CSIR NET December Answer Key 2020Click hereNTA UGC NET December Final Answer Key 2019Click hereCTET December Answer Key 2019Click hereUPSSSC Homeopathic Pharmacist Revised Answer Key 2019Click hereNTA UGC NET December Answer Key 2019Click hereSupreme Court PA/ SPA Answer Key 2019Click hereRPSC Assistant Engineer Mains Exam Question Paper 2019Click hereNTA IIFT Answer Key 2019Click hereUPSSSC Lower Various Post Revised Answer Key 2019Click hereDSSSB Asst. Teacher, JE Answer Key 2019Click hereUPPCL JE Electrical Answer Key 2019Click hereSSC JHT Tier-I Answer Key 2019Click herePunjab & Haryana High Court Clerk Answer Key 2019Click hereHaryana TET November Answer Key 2019Level 1 | Level 2 | Level 3UKPSC ACF Answer Key 2019Click hereBihar Sachivalaya Various Post Answer Key 2019Click hereRPSC Public Relation Officer Answer Key 2019Click hereSSC CGL 2018 Tier II Final Answer Key 2019Click hereSSC Selection Post Phase VII Answer Key 2019Click here
5. Syllabus
यदि कोई विद्यार्थी किसी Sarkari Naukri के लिए तैयारी कर रहा है तब उसे ये पहले से पता होना चाहिए की उस परीक्षा में क्या पाठय्क्रम (Syllabus) पढना होता है.
क्यूंकि तैयारी हमेशा से पाठय्क्रम के अनुसार ही किया जाता है. जहाँ बहुत समय आपको Syllabus से लेकर परेशान होना पड़ता था वहीँ SarkariResult Hindi का हल अपने website में प्रदान किया हुआ है.
आप आसानी से exams की syllabus की जानकारी website में प्राप्त कर सकते हैं, उस Syllabus को आप PDF Format में डाउनलोड भी कर सकते हैं, वहीँ Download Links पोस्ट में उपलब्ध करवाई जाती हैं. Syllabus CheckUPSSSC JE Syllabus 2019Click hereUPSSSC Computer Operator Syllabus 2019Click hereSSC CPO SI Syllabus 2019Click hereUPSSSC Junior Assistant Syllabus 2019Click hereUPSSSC Forest Guard Syllabus 2019Click hereUPSSSC Combined Technical SyllabusClick hereSSC Stenographer Syllabus 2019Click hereUPSSSC Various Post Syllabus 2019Click hereUPSSSC Combined Technical SyllabusClick here
6. Admission
जहाँ बहुत से छात्रों को परीक्षाओं के विषय में तो पता होता है लेकिन ये नहीं पता होता है की उन्हें परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद admission लेना किस college में.
उनके लिए सबसे बढ़िया college या university कौन सी होने वाली है. इसलिए आपको इस website में admission का एक अलग ही section देखने को मिलेगा जहाँ पर students आसानी से admission के colleges के विषय में जान सकते हैं और अपने भविष्य का सही निर्णय ले सकते हैं. Admission CheckNEST Admission Online Form 2020Click hereCLAT Admission Online Form 2020Click hereJEECUP UP Polytechnic Admission Online Form 2020Click hereKIITEE Admission Online Form 2020Click hereUP CT Nursery, NTT, DPEd Admission Online Form 2019Click hereNTA NEET UG Online Form 2020Click hereIndian Navy 10+2 B.Tech Entry 2020 Admission Online FormClick hereNTA GPAT Admission Online Form 2019Click hereNTA CMAT Admission Online Form 2019Click hereNTA JEE MAINS Admission Online Correction 2019Log In for CorrectionUP NTT, CT Nursery, DPEd Admission Online Form 2019Click hereNTA CSIR NET, JRF December Exam Online Form 2019Click hereNTA JEE MAINS Admission Online Form 2019Click hereNTA UGC NET, JRF December Exam Online Form 2019Click here
Latest Sarkari Jobs धुंडने का सबसे बढ़िया तरीका
वाकई में ये Sarkari Results के website में आपको सभी Sarkari exams, latest govt jobs और अन्य jobs के विषय में पूरी जानकारी आसानी से यहाँ प्राप्त हो सकती है.
जहाँ बाकि website में आपको केवल परीक्षाओं के विषय में ही जानकारी प्राप्त होती है वहीँ इस website में आपको सभी latest sarkari jobs 2020 के विषय में आसानी से जानकारी प्राप्त होती है. एक ही स्थान में jobs से related सभी जानकारी को इस तरह लिखा गया होता है की आपको कहीं और जाने के जरुरत ही नहीं होती है.
वहीँ इनके apps को download कर आप सभी latest government recruitment और govt jobs के विषय में आपको सबसे पहले notification प्राप्त होती है.
सरकारी नौकरी के लिए apply कैसे करें ? (Sarkari Naukri Apply in hindi)
यदि आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसे में ये जरुर से पता होना चाहिए की कैसे आप सरकारी नौकरी के लिए apply कर सकते हैं. Sarkari Job apply करने के लिए मुख्य रूप से दो तरीके उपलभ्द होते हैं, पहला होता है Online तरीका और दूसरा होता है Offline तरीका. वैसे कुछ job vacancies में आप दोनों ही तरीकों से apply करने की सुविधा प्राप्त होती है, वहीँ कुछ में केवल ऑनलाइन या फिर Offline की सुविधा प्रदान की जाती है.
सरकारी नौकरी Apply करने का Online तरीका (Sarkari Naukri Apply Online in hindi)
इस प्रकार के method में, आपको Job Notification के नीचे में online apply link दिखाई पड़ सकती है, इसपर click कर आप उस job की registration page तक पहुँच जाते हैं जो की एक particular Government Job होती है. अब ऐसे में आपको सभी जरुरी details भरना होता है जो की उस registration form मांगी गयी होती है.
वहीँ आपको Photo और Signature upload करने के लिए भी माँगा गया होता है. बहुत सी जगहों में. एक बार आपने सभी जरुरी details भर दी तब ऐसे में आपको application fee के लिए पूछा जाता है. Users के सुविधा के लिए बहुत से Medium प्रदान किये जाते हैं application fees भरने के लिए. एक बार आपने Fees submit कर लिए, तब आपका Application सफलतापूर्वक submit हो जाता है sarkari naukri के लिए. अब आप प्रतीक्षा करना होता है admit card और Interview dates के लिए.
सरकारी नौकरी Apply करने का Offline तरीका (Sarkari Naukri Apply Offline in hindi)
सरकारी नौकरी Offline Apply करने के तरीका काफ़ी अलग होता है Online तरीके से. इसमें सबसे पहले आपको download करना होता है registration form को वो भी Official Website से या फिर दी गयी download link से जो की job notification के आखिर में होती है. अब आपको पूछी गयी सभी जरुरी information सही तरीके से भरना होता है. एक बार आपने सब कुछ भर दिया अब आपको सभी मांगी गयी documents को form के साथ attach कर उसे बताई गयी address को भेजना होता है. ऐसा करने में आपका Application Successfully Submit हो जाता है.
Sarkari Result वेबसाईट किन लोगों के लिए बेहतर हैं?
जैसे की website के नाम से ही पता चलता है की इसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी पढाई कर रहे हैं या पढाई पूरी कर चुके हैं उन्हें सबसे ज्यादा फायेदा होने वाला होता है.
इसमें सभी exams से जानकारी आपको प्राप्त होती है. वहीँ यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हों तब तो ये आपके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है. इसमें ज्यादातर Government Exams और Sarkari Jobs के विषय में details प्रदान किया गया होता है.
वहीँ आपके सुविधा के लिए सभी information को लगातार update किया जाता है जिससे की आप तक हमेशा सही data पहुँच सके, जो की बाद में आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं.
SarkariResult वेबसाईट का उपयोग कैसे करें?
इस website का इस्तमाल एक normal website के तरह ही किया जाता है. आपको बस अपने browser के address bar में www.sarkariresult.com कर आसानी से आप website तक पहुँच सकते हैं.
वहीँ इसकी जानकारी यदि आपको नहीं है तब आप Google के search bar पर Sarkari result type कर सकते हैं. ऐसा करने पर Search Page के पहले में जिस Website को list किया गया होता है वहीँ SarkariResult का official website होता है.
Sarkari Naukri की Apps का इस्तमाल कैसे करें?
वहीँ आप Website के अलावा भी इसे इनके मेह्जुदा Apps के माध्यम से इस्तमाल कर सकते हैं. अब चलिए उन माध्यमों के विषय में जानते हैं.
आप चाहें तो इन Android Apps, iOS Apps, Windows Apps को आसानी से अपने SmartPhones में Download कर सकते हैं. वहीँ इन्हें आप एक सामान्य App के तरह ही इस्तमाल भी कर सकते हैं.
बस Internet Connection के होने से आप कहीं पर भी और कभी भी इसका इस्तमाल कर सकते हैं. वहीँ आपको Sarkariresult in Hindi के official website पर जाने की कोई भी जरुरत नहीं है. इसमें आप sarkari exam in Hindi आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
आपको जरुर से इन Apps का notification enable कर लेना चाहिए जिससे की कोई भी latest government jobs हो या किसी government exams की notification आप तुरंत ही प्राप्त कर सकते हैं. वहीँ इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर अभी सरकारी रिजल्ट को फॉलो कर सकते हैं सभी updates प्राप्त करने के लिए.
SarkariResult हिंदी में
आज के इस Post “Sarkari Results 2020 की पूरी जानकारी हिंदी में“, में आपने इस बेहतरीन Job Portal के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करी है. वहीँ आपने ये भी जाना की इस Portal का सही तरीके से कैसे इस्तमाल किया जाये.
Sarkari Exam in hindi की अगर आपको तलाश है तब आप इसमें आपको वो सभी चीज़ों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसकी आपको तलाश है. सबसे बढ़िया बात की एक ही जगह में इतने सारे जानकारी के होने से आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सुविधा होती है और आपका समय भी नष्ट नहीं होता है.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह लेख सरकारी नौकरी क्या है (Sarkari Result in Hindi) पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये पहुँच सके.
Comentarios