top of page

कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया, परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने का वादा

कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया, परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने का वादा . घोषणा पत्र की महत्वपूर्ण बातें- ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पुलिस में नौकरी दी जाएगी। अकेले यात्रा करने पर महिलाओं को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। किसानों की 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ किया जाएगा। लघु वन उपज के लिए कानून बनाएंगे। रांची में मेट्रो रेल लाई जाएगी। धनबाद व जमशेदपुर में भी मेट्रो रेल चले, इसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। जिन परिवार की आय 10 हजार से कम हैं, उनकी बच्चियों को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी। भीड़ की हिंसा में सख्त सजा का प्रावधान किया जाएगा। धान के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय किया जाएगा। हर पंचायत और ग्राम सभा में गुणवत्तापूर्ण इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। हर जिले में एक पुस्कालय की स्थापना की जाएगी। एक केंद्रीकृत ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। पेट्रोल व डीजल पर वैट की दर कम की जाएगी।

ree


 
 
 

Comments


bottom of page