top of page

सीएएए' के खिलाफ भाकपा माले व अन्य संगठनों ने बनाई मानव श्रृंखला।सीएएए' के खिलाफ भाकपा माले व अन्य 

सीएए के खिलाफ देशव्यापी मानव श्रृंखला बनाने के आह्वान पर आज गिरिडीह में भाकपा माले सहित कई अन्य संगठनों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाई और अविलंब इस कानून को वापस लेने की मांग की। गिरिडीह के भण्डारीडीह स्थित आजाद लाइब्रेरी के समक्ष 'भाकपा माले', 'संविधान बचाओ, देश बचाओ संघर्ष मंच', 'अवामी इंसाफ मंच' 'आइसा', 'इंकलाबी नौजवान सभा' आदि संगठनों ने आज मानव श्रृंखला बनाई।


 
 
 

Comments


bottom of page