सीएएए' के खिलाफ भाकपा माले व अन्य संगठनों ने बनाई मानव श्रृंखला।सीएएए' के खिलाफ भाकपा माले व अन्य
- Giridih City Updates
- Jan 25, 2020
- 1 min read
सीएए के खिलाफ देशव्यापी मानव श्रृंखला बनाने के आह्वान पर आज गिरिडीह में भाकपा माले सहित कई अन्य संगठनों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाई और अविलंब इस कानून को वापस लेने की मांग की।
गिरिडीह के भण्डारीडीह स्थित आजाद लाइब्रेरी के समक्ष 'भाकपा माले', 'संविधान बचाओ, देश बचाओ संघर्ष मंच', 'अवामी इंसाफ मंच' 'आइसा', 'इंकलाबी नौजवान सभा' आदि संगठनों ने आज मानव श्रृंखला बनाई।

Comments