Saaho Full Movie Leaked Online by TamilRockers within Few Hours of Release
- Giridih City Updates
- Sep 1, 2019
- 1 min read
Prabhas की latest film, Saaho, जो की इस शुक्रवार को release हुई थी, उसे कुछ घंटों के भीतर ही ऑनलाइन leaked कर दिया गया है एक बहुत ही प्रसिद्ध piracy group, Tamil Rockers के द्वारा.

चूँकि इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थी लोगों के बीच, इसलिए Saaho Movies leaked हो जाने से इसके निर्माताओं को भारी नुकशान उठाना पड़ सकता है.
TamilRockers हमेशा की तरह ही बार भी movie leak करने में सफल रहा है. वहीँ ये बाद domain बदलने के कारण इसे पकड़ पाना पुलिस के पक्ष में संभव नहीं हो पा रहा है. वहीँ इस piracy hub ने काफी सारी Tollywood, Kollywood, Bollywood और Hollywood movies को अपने website पर leak किया है.
वैसे ये पहली बार नहीं है की किसी नयी movie को online leak किया गया है, इससे पहले भी कई फिल्में जैसे की Majili, iSmart Shankar, Jersey, Dear Comrade, Maharshi, F2, Chitralahari, NTR, Oh Baby जैसे popular movies piracy का शिकार हो चुके हैं.
Saaho एक बहुत ही high-voltage action entertainer है, जिसे की Sujeeth ने direct किया है. इस film के दुसरे stars में Shraddha Kapoor, Jackie Shroff, Neil Nitin Mukesh, Vennela Kishore, Murali Sharma, Arun Vijay, Prakash Belavadi, Evelyn Sharma, Chunky Pandey, Lal, Mandira Bedi, Mahesh Manjrekar, Tinnu Anand इत्यादि शामिल हैं. इसमें UV Creations ने T-Series के साथ मिलकर इस फिल्म को produce किया है.
Comments