top of page

Joker Hindi Full Movie Leaked Online By Tamilrockers

Todd Phillip द्वारा निर्देशित Joker मूवी को TamilRockers ने अपना शिकार बना लिया है. इस फिल्म में Joaquin Phoenix ने सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाया है.

हाल ही में हर बार की तरह Film Piracy Site “TamilRockers” ने Joker Movie को अपना शिकार बनाने में कामयाब हो गया है. इस फिल्म को भारत में October 2 को release किया गया था, वहीँ release होने के कुछ समय बाद ही इसे Tamilrockers के website पर leak कर दिया गया था.

Joker Movie Download Leaked Online In HD Quality

Joker Hindi Movie Download leaked by tamilrockers

इस film के Director हैं Todd Phillip, वहीँ इसमें बढ़िया काम किया है stars जिनमें शामिल हैं Robert De Niro, Zazie Beetz और Frances Conroy प्रमुख किरदार में. वहीँ Joaquin Phoenix की कलाकारी को सभी critics ने काफी सराहा है. वहीँ इस फिल्म में उन्होंने एक बहुत ही महत्वपूर्ण evil DC Villian का रोल अदा किया हुआ है.MovieJokerArtistsJoaquin Phoenix| Robert De Niro| Zazie BeetzDirectorTodd PhillipsMovie TypeCrime | Thriller |Drama

वैसे तो पहले Tamilrockers केवल limited हुआ करता था South Indian films में, लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अपनी पहुँच को काफी बढ़ा दी है, अब वो South Indian Films के साथ साथ Bollywood movies, web series, Hindi Dubbed Moves और Hollywood films को भी cover करने लगे हैं.

सरकार द्वारा बार बार बंद किये जाने के वाबजूद भी यह piracy website अपने इस घिनोने काम से कभी बाज नहीं आ रहा है. वहीँ Tamilrockers अपना काम अलग अलग proxy servers के माध्यम से कर रहा है और वहीँ ये अपनी domain को बदल भी रहा है जिससे की इसकी website को block कर पाना काफी मुस्किल हो जाता है.

Comments


bottom of page