top of page

Reliance Jio Free 4G Feature Phone की पूरी जानकारी

Reliance Jio Free 4G Feature Phone: हर आम भारतीय के लिए आज का दिन ख़ास है. क्या आपको पता है jio ने हमेसा की तरह कुछ अच्छा करते हुए FREE में JIO Phone को Launch किया है. आज हम इस लेख में इसको पूरी जानकारी देंगे Phone के Specification, Jio Phone Book कैसे book करे, और कब तक आम आदमी को मिलेगा और कैसे मिलेगा पूरी जानकारी आपको मिलेगी. इस phone में आप बोहत कुछ Free में कर सकते हो.

jio ने पिछले 1 साल से Free data, call, sms जैसी सेवा देता आ रहा है. लेकिन जब jio को ये पता लगा की अभी भी लोगों के पास इतना पैसा नहीं है की वो 4G VoLte Supported phone खरीद सके. तब उसने एक Phone बनाया की जिस jio phone को हर कोई Free में ले सके. आप का मन भी कर रहा होगा इस phone जलदी से जलदी खरीद ने का. तो देरी किस बात की Jio Free Phone की पूरी जानकारी आपको आगे इस लेख में मिलेगी.

Reliance Jio Free 4G Feature Phone

Reliance Jio Free 4G Feature Phone

Credit: Gadgets 360


मुकेश अंबानी, जिन्होंने आज Reliance Industries 40th Annual General Meeting (AGM) 2017 में एक नए Phone का खुलासा किया. जिसकी कीमत ‘0’ Free जैसी है (1500 Prebooking time जो की Refundable है) . जैसे महंगे 4G Smartphone होते हैं वैसे ही ये Phone है जो VoLTE enabled Feature Phone है. Reliance industries के Chairman इस Phone का नाम दिया है “India का Smartphone” . इस Phone में बोहत सारे Features हैं जैसे Camera, SD Card Slot, 4 WAY Navigation, jio Cinema, Jio movies, FACEBOOK जैसे फैसिलिटी के साथ और बोहत कुछ है.

अंबानी ने एक बोहत गहरी बात कही, जब उनको पता चला की 4G नेटवर्क हर जगह है लेकिन फिर भी smart Phone की कीमत महंगी होने के कारण अभी भी लोग खरीद नहीं सके. उनके बोलने के मुताबिक अभी बी करीबन 50 करोड़ लोग इन महंगे स्मार्ट Phone के कारण वो JIO के साथ जुड़ने में असमर्थ हैं. आपको ये तो पता होगा JIO 4G को इस्तेमाल करने के लिए एक स्मार्ट Phone होना जरुरी है. इसी लिए Reliance ने एक basic JIO Phone को लंच किया.

ये Phone छोटा है मगर इस Phone में 4G VoLte support करता है. इसके साथ साथ आप इन apps का भी लुफ्त उठा सकते हो जैसे Jio Cinema, Jio TV, Jio Music. इस Phone में Alphanumeric keypad, Micro Phone, Speaker और FM Radio को भी Support करता है. आप इस Phone को Voice Command के जरिये भी चला सकते हो और ये सरे Languages को Support करता है. इस Phone में आप Internet का भी इस्तेमाल कर सकते हो. आपको आखिर में इस jio Mobile Phone का complete Specification मिल जायेगा.

Jio Free Phone कैसे खरीदें, Release Date और Phone की कीमत

ये Phone 15 August को Testing के लिए available हो जायेगा ,Beta Testing के लिए. और आप इस इस Jio phone को 24 August से Pre-Booking कर सकते हैं. आपको बस Rs-1500/- देना है, ये 1500 जो आपको 3 साल बाद वापस मील जायेंगे जब आप अपना Jio phone वापस कर दोगे. इस phone की Pre-Booking MyJio मोबाइल app या फिर Jio Offline Store से भी कर सकते हो. जो User इस phone को Pre-Booking किया है उसको ये Phone September से मिलना सुरु हो जायेगा. जो पहले बुक करेगा वो पहले ख़रीदे गा.

Jio 4G Feature Phone के Plans

Users को Rs-153/- एक महीने का Recharge करना है, जिसमे Free Voice, Unlimited data (500MB Per day) free sms और Jio apps मिलेंगे. User चाहे तो 309 का भी Recharge कर सकता है जिसमे उपर दिए 153 वाले प्लान के साथ अपनी मोबाइल के Screen पे जो play हो रहा है उसको आप अपनी CRT tv में play कर सकते हो. इसके लिए आपको एक cable के जरिये अपने मोबाइल को TV के साथ Connect करना है.

3 साल बाद अपने मोबाइल को वापस करके 1500 कंपनी से ले सकते हो इस लिए इस phone को Free phone बताया जा रहा है. जिनके budget में अगर उपर वाले plan महंगे लगते हैं तो दो और छोटे प्लान भी हैं. एक 24 का जिसमे 2 दिन सब free है और 54 जिसमे आपको 1 week के लिए सब मिलेगा. अंबानी ने एक बोहत जरुरी बात एलान की 15 August से “DIGITALFREEDOM” है. सारे jio feature phone में Free Voice call और उसदिन India के लिए Independent day है.

Jio 4G Feature Phone Full Specification in Hindi

यहाँ पे इस Phone के features और Specification की पूरी जानकारी मिल जाये गी. वैसे पूरा specification की जानकारी किसीको भी नहीं मिली है लेकिन यहाँ पे जितनी मिली उतनी बता दी गई है

  1. keypad:- Alphanumeric Keypad

  2. Navigation:-4 way navigation

  3. Support:- SD card Slot, Bluetooth, call History,Phone Contact,Ringtone

  4. Display Size:-2.4” QVGA Display

  5. inside Box:-Battery और Charger, User Guide

  6. Rear Camera: yes 2 Megapixel Rear camera

  7. Front Camera: yes VGA

  8. Internal Memory: 4 GB

  9. RAM: 512 MB

  10. Battery: 2000 Mah

  11. SIM:single & dual sim card

  12. apps: Jio apps

  13. RingTone: Inbuilt

  14. Microphone :yes

  15. Speaker: yes

  16. Headphone jack: yes

  17. Torchlight : yes

  18. FM Radio: yes

Questions और Answers Jio Phone से सम्बंधित (Updated)

बहुत लोगों के doubts होने के कारण मैंने Jio Phone से सम्बंधित सभी जानकरी को आपके सामने प्रस्तुत करने के विषय में सोचा और यहाँ करने की कोशिश की है. इस चीज़ को जरुर पढ़ें और अपने मन में स्तिथ doubts को clear करें.

  1. Question : क्या Jiophone Dual SIM Mobile Phone है ? Answer : हाँ, JioPhone एक dual sim mobile phone है. आप इसमें एक 4G Sim Card और एक 2G Sim Card इस्तमाल कर सकते हैं.

  2. Question : क्या Jiophone में केवल reliance jio sim card ही इस्तमाल होता है? Answer : नहीं, आप इस phone में दुसरे SIM भी इस्तमाल कर सकते हैं. केवल Reliance Jio Sim card का ही इस्तमाल करने की कोई जरुरत नहीं है.

  3. Question : क्या हम Airtel Sim Card का इस्तमाल इस phone में कर सकते हैं? Answer : हाँ, हम Airtel Sim Card का इस्तमाल कर सकते हैं लेकिन ये SIM Card केवल 2G Network में ही काम कर सकता है.

  4. Question : Jiophone की Display Size क्या है? Answer : इस phone में 2.4 Inch की QVGA TFT screen display होती है. इसके अलावा इसमें 167 PPI की ratio होती है.

  5. Question : क्या Jiophone में Gujrati भाषा support करती है? Answer : हाँ, JioPhone Gujrati भाषा support करती है.

  6. Question : क्या Jiophone Hindi भाषा support करती है? Answer : हाँ, JioPhone हिंदी भाषा support करती है.

  7. Question : JioPhone कितने भाषाओं को support करती हैं ? Answer : JioPhone में 22 प्रकार के भाषा को support करती हैं. जिसमें बंगाली, मलयालम, गुजरती, कन्नड़, तमिल इत्यादि.

  8. Question : क्या Jiophone में Speaker होती है? Answer : हाँ इस phone में speaker होती है.

  9. Question : क्या JioPhone WhatsApp support करती है ? Answer : हाँ, JioPhone Whatsapp web support करती है.

  10. Question : JioPhone और कोन से दुसरे chat messengers को support करती हैं? Answer : ये phone JioChat messenger application को support करती है.

  11. Question : क्या Jio Music app इस phone पर काम करेगी? Answer : जी हाँ, JioPhone में Jio Music App एक inbuilt application है.

  12. Question : क्या JioPhone में removable batteries उपलब्ध हैं? Answer : हाँ, JioPhone में 2000 mAh की battery उपलब्ध है.

  13. Question : क्या इसमें Speed Dial उपलब्ध है? Answer : हाँ इसमें ये सुविधा उपलब्ध होती है.

  14. Question : क्या इसमें radio उपलब्ध है ? Answer : हाँ इसमें FM radio उपलब्ध है, जो की बिना earphones के भी काम करता है.

  15. Question : JioPhone के package के साथ क्या क्या accessories मिलती हैं? Answer : एक Standard package में JioPhone के साथ Mobile Phone, Battery, Charger और Quick User Guide उपलब्ध होती है. यहाँ आपको earphone इस box में नहीं मिलता है.

  16. Question : क्या JioPhone के साथ earphone मिलता है? Answer : नहीं. आपको खरीदना होता है.

  17. Question : क्या इस Jiophone में headphone jack उपलब्ध है? Answer : हाँ, JioPhone में 3.5 mm का headphone jack होता है.

  18. Question : क्या हम jiophone को हम computer के साथ connect कर सकते हैं? Answer : हाँ आप ये कर सकते हैं. इसे आप USB Cable से charge भी कर सकते हैं.

  19. Question : Jio phone को charge होने के लिए कितना समय लगता है? Answer : इस phone को full charge होने के लिए 2 घंटे लगते हैं.

  20. Question : क्या इस phone में notification light होते हैं? Answer : नहीं होते हैं.

  21. Question : क्या Jiophone में mp3 player होते हैं? Answer : जी हाँ mp3 होता है.

  22. Question : क्या हम इस phone में memory card डाल सकते हैं? Answer : हाँ, आप इस phone में MicroSD card डाल सकते हैं, जिसकी maximum size है 64GB.

  23. Question : Jiophone में किस प्रकार का keypad होता है? Answer : JioPhone में plastic keypad होता है.

  24. Question : क्या Jiophone में auto call recording की सुविधा है? Answer : हाँ इसमें होता है.

  25. Question : JioPhone की phone memory capacity कितनी होती है? Answer : ये unlimited होती है. लेकिन वहीँ internal memory केवल 4GB ही होती है.

  26. Question : क्या JioPhone में nfc sensor होता है? Answer : हाँ इस phone में NFC sensor होता है.

  27. Question : क्या ये एक Wifi hotspot के हिसाब से काम कर सकता है? Answer : हाँ ये phone एक wifi hotspot के हिसाब से काम कर सकता है.

  28. Question : JioFi Vs JioPhone – इनमें कोन बेहतर है? Answer : हमारे हिसाब से दोनों JioFi और JioPhone के अलग अलग खासियत है. क्यूंकि – 01) JioPhone की कीमत JioFi से कम होती है. 02) आप Jiophone से direct voice call कर सकते हैं लेकिन वहीँ JioFi से नहीं कर सकते हैं. 03) JioPhone आपके लिए एक perfect standby phone है क्यूंकि इसमें dual sim card slot और एक memory card slot होता है. 04) आप JioPhone में directly youtube videos देख सकते हैं, FM के गाने सुन सकते हैं वहीँ JioFi में आप direct usage नहीं कर सकते हैं, इस्तमाल करने के लिए आपको उसे main device के साथ connect करना होता है. 05) जहाँ JioFi की 2700 mAh की battery होती है वहीँ JioPhone की 2000 mAh की battery होती है. 06) JioFi में आप बहुत सारे device connect करके internet का मज़ा उठा सकते हैं वहीँ JioPhone में केवल एक ही device में आप internet इस्तमाल कर सकते हैं.

  29. Question : क्या jiophone में games होते हैं? Answer : हाँ इसमें inbuilt game होते हैं.

  30. Question : क्या आप इस phone में CDMA Sim Card इस्तमाल कर सकते हैं? Answer : नहीं, आप इस्तमाल नहीं कर सकते हैं.

  31. Question : क्या इस Phone में VoLTE होता है ? Answer : हाँ ये फोन में VoLTE होता है.

  32. Question : क्या ये phone फेसबुक को support करता है? Answer : हाँ, इसमें Facebook Lite App होता है.

मेरी अंतिम राय इस लेख पे

मैं यही बोलूँगा Thank You Jio, और हम सब भारत वासियों की और से आपको धन्यबाद बोलना चाहता हूँ. आपको सारी जानकारी आपको jio phone के बारे में मिल गई होगी. और एक बार बता देता हूँ आप को बस 1500 देना होगा pre Booking के वक्त. और 3 साल बाद मोबाइल वापस कर के पैसे वापस ले सकते हो. jio phone Full specification, jio phone Release date, कैसे इस Phone को खरीदें और jio phone कैसे book करें .

उमीद है ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर निचे comment कर के बताइए. अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके. हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें.

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

चलो बनायें Digital India जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद.

Komentarze


bottom of page