HD Video Converter Factory Pro से विडियो कन्वर्ट और डाउनलोड कैसे करे?
- Giridih City Updates
- Jan 3, 2020
- 7 min read
क्या आपने कभी सोची है के विडियो कन्वर्ट कैसे करे? यदि कभी आपके एक video format को दुसरे में convert करने के कोशिश करी हो तब आपको शायद ये बात पता हो की ऐसे करना कितना ज्यादा कठिन होता है. ऐसे में आप चाहे कोई भी Operating Systems का इस्तमाल क्यूँ न कर रहे हो जैसे की Windows, MacOS, या Linux – आपका operating system इस कार्य में आपकी मदद नहीं कर सकता है जब बात video files को convert करने की आती है, और बस इसीलिए ही आपको एक third-party solution की जरुरत होती है जो की आपका ये कार्य आसानी से कर दे.
ऐसे ही application का इस्तमाल कर आप आसानी से videos convert कर सकते हैं, सभी प्रकार के adjustments भी कर सकते हैं, वहीँ अपने Hard Disk में काफ़ी सारा जगह बचा सकते हैं, और वहीँ अपने Video Collection को organize भी कर सकते हैं. आज हम ऐसे ही एक Application को review करने वाले हैं, जिन्हें की design किया गया है Videos को convert (upscale और downscale) करने के लिए, उन्हें edit करने के लिए और उसमें सभी प्रकार के adjustments करने के लिए. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यों न आप लोगों को एक ऐसे ही बेहतरीन Tool से परिचित करवाया जाये HD Video Converter Factory Pro जिसकी मदद से आप मनचाहा कार्य कर सकते हैं. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
HD Video Converter Factory Pro क्या है?

आप सभी को में ये अच्छी तरह से बताना चाहता हूँ की HD Video Converted Factory Pro असल में Third-Party Video Converter होता है. इसका इस्तमाल कर आप कोई भी Video की किसी भी Format में बदल सकते हैं. वहीँ ये compatible है काफी सारे Platforms के साथ Windows Os की.OverviewProduct NameHD Video Converter Factory ProSupported PlatformsWindows 10/8/7 and lower.Unique FeaturesFully automated solution; 300+ supported formats and devices; Supports UHD, FHD, HD, and SD videos; Fine-tuning available.Price$29.95 (1 Year); $34.95 (Lifetime); $59.95 (Family).VisitHD Video Converter Factory Pro
अब चूँकि इस article में हम HD Video Converter Factory Pro की review करने वाले हैं. ऐसे में आपको Article के अंत तक पढना होगा जिससे की आपको इस अनोखी application के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा.
HD Video Converter Factory Pro Features
अब चलिए जानते हैं की WonderFox HD Video Converter Factory Pro के main features क्या हैं:
Audio Converter
Batch Support
Compress Video
Converting to UHD (4K), FHD (1080p) etc.
Online Video Downloader
Supports 300 formats and devices
Video Uploader
Volume Tweaker
Video Editor
Ringtone Maker
Screen Recorder
GIF Maker
Photo to Video Maker
Subtitle Extractor
Screen-Split Video Maker
WonderFox HD Video Converter Factory Pro Review in Hindi (2020)

इस WonderFox HD Video Converter Factory Pro Review में details जानने के पहले, चलिए इसके performance के बारे में जानते हैं.
1. Hardware Acceleration और Conversion Speed
Video की Size के ऊपर सोचने से पहले, आपको सबसे पहले ये समझना होगा की आखिर में एक Video Converter कैसे काम करता है. ज्यादातर video converters इस्तमाल करते हैं software-based acceleration जब वो Videos को convert करते हैं. वहीँ कुछ premium software support करते हैं hardware acceleration. ऐसे में HD Video Converter Factory Pro इसी premium category में आती है.
इस Converter को जो चीज़ अलग करती है वो ये है की ये support करती है NVIDIA® NVENC, CUDA, और Intel® HD Graphics hardware acceleration tech. ये support deliver करती है ज्यादा higher conversion speeds और minimal loss वो भी video quality में.
2. अलग अलग Video Files की Conversion
ये तो जाहिर ही बात है की सभी के पास 4K videos नहीं होते हैं, लेकिन हम में ज्यादातर लोगों के पास अपने system में काफ़ी सारी UHD, HD, या SD videos होंगी उनके laptop, smartphone, या PC में. चाहे ये एक casual video हो या फिर एक special moment जिसे की capture किया गया हो एक right time में; ये सभी चीज़ें हमारे memories में एक special जगह बनाये हुए होती है. वहीँ जब हमारा Device Full हो जाता है, यानि की उनकी memory full हो जाती है, तब ऐसे में Videos को convert करना ही एकमात्र solution रह जाता है.
ऐसे में HD Video Converter Factory Pro बहुत ही काम आता है, ऐसा इसलिए क्यूंकि ये support करता है करीब 300+ video file formats की conversion. जिसके range में आते हैं 4K videos से लेकर SD. वहीँ इसके साथ ही आक एक SD Video को HD Video में convert कर सकते हैं, जिससे की Video Quality में काफ़ी इजाफा दिखाई पड़ता है. इतने सारे Video File Formats की support और वहीँ उन Videos को अलग अलग resolution में convert करने में मदद करती है, जो की इसे एक बेहतरीन Video Converter बनाती है.
3. Compression Rate
Compression rate को अक्सर गलत समझा जाता है loss of quality के साथ. इसे अगर आसान शब्दों में समझा जाये तब, जब आप ZIP या RAR करते हैं अलग अलग files को, तब ये basically compress करती है उन files को. वहीँ लेकिन जब आप उन files को extract करते हैं, तब वो वैसे ही काम करता है जैसे की उन्हें करना चाहिए.
Files और Pictures के तरह ही video में भी, logic of compression वहीँ समान ढंग से कार्य करती है. ये Video की Size को कम करती है बिना किसी quality में loss के. ये HD Video Converter Factory Pro इस्तमाल करती है 5x compression, जो की video file size को काफी हद तक कम कर देती है. वहीँ लेकिन video quality प्राय समान ही रहता है Original के तरह ही.
4. Audio Conversion करना
Video के जैसे ही Audio की compression करने में HD Video Converter Factory Pro सबसे आगे हैं. जहाँ कुछ Free Converters में जब आप video convert करते हैं तब उसकी audio में काफी दिक्कत आती है उनकी quality को लेकर. लेकिन इस software में ऐसा नहीं होता है, क्यूंकि इसमें audio quality वैसे ही रहती है जैसे पहले थी. आप इसमें convert कर सकते हैं ARF to MP4, AVI, MOV, MKV, MP3 और बहुत कुछ.
5. Online Video Downloader
आप यह जरुर सोचते होंगे के ऑनलाइन YouTube विडियो डाउनलोड कैसे करे? यह एक added feature है इस software का. वहीँ आप download कर सकते हैं videos fवो भी काफ़ी सारी अलग अलग online sources से और फिर save करते हैं अपने PC/Mac में. वहीँ आपको एक option bulk download करने के लिए भी मिलेगा, अगर आपके पास एक entire playlist है, तब आप download कर सकते हैं केवल कुछ clicks में ही.
6. दुसरे Features
Conversion और downloading को छोड़कर, HD Video Converter Factory Pro में कुछ built-in tools भी मेह्जुद हैं जिससे की आप अपने Videos को edit कर सकते हैं. आप Videos के कुछ हिस्सों को remove कर सकते हैं, छोटा सा short video clip बना सकते हैं एक existing video की, merge कर सकते हैं videos, और साथ में अलग अलग fun effects भी उसमें डाल सकते हैं.
HD Video Converter Factory Pro की Pricing
HD Video Converter Factory Pro की Paid Version के साथ उसकी एक free version भी उपलब्ध है जिसमें आपको कुछ limited features ही मिलेंगे इस्तमाल करने के लिए. चलिए अब HD Video Converter Factory Pro की pricing के बारे में जानते हैं.
One PC – Lifetime License: $34.95
One PC – One Year Subscription: $29.95
Family Pack – Three PC for a lifetime: $59.95
HD Video Converter Factory Pro Serial Key Free Download [Giveaway]
आप चाहें तो इस Premium Software Wonderfox HD Video Converter Factory Pro को free में भी download कर सकते हैं. लेकिन ये offer केवल कुछ दिनों के लिए ही है. आपको जल्द से जल्द इस नीचे दिए गए link को click कर इस software को download कर लेना है, इससे पहले की ये offer ख़त्म हो जाये.
HD Video Converter Factory Pro के Benefits क्या हैं?
अब चलिए गौर करते हैं BHD Video Converter Factory Pro के Benefits के ऊपर में.
1. Converts Videos
WonderFox HD Video Converter Factory Pro के साथ काफी सारे sophisticated HD video conversion technology जिसकी मदद से आप Videos को convert कर सकते हैं SD से HD formats में जैसे की HD MKV, HD AVI, HD MP4 इत्यादि में. वहीँ आप convert कर सकते हैं SD से 4k/UHD में और फिर convert करते हैं HD videos से SD video में.
2. Supports करती है एक Wide Range की Formats
ये tool support करता है 300 devices, audio, और video formats से भी ज्यादा. वहीँ ये support करता है latest encoder technology H265(HEVC), VP9. इस software का best part ये है की ये किसी भी format को किसी दुसरे format में convert कर सकता है. आप आसानी से convert कर सकते हैं multi-rack HD video MKV, HDTV BDAV, AVCHD, M2TS, और दुसरे audio या video format को.
3. Convert करती हैं Video को जो Fit हों आपके Device के साथ
ये program convert करती हैं HD या दुसरे video को जो की आपके device के साथ fit हों. वहीँ आप convert कर सकते हैं videos अपने televisions के लिए भी.
4. Easy-to-Use Interface इसकी interface बहुत ही basic और user-friendly होती है. जिससे की कोई भी user इसका इस्तमाल आसानी से कर सकता है.
5. Fast Performance प्रदान करता है ये Software काफी ज्यादा reliable और fast performance वाला होता है. ये convert करता है videos को बहुत ही जल्द और वहीँ आपके PC को slow भी नहीं करता है.
6. Screen Recorder WonderFox HD Video Converter Factory Pro में आपको एक नया feature भी मिलता है: screen recorder. इसकी मदद से आप आसानी से अपने computer screen को record कर सकते हैं जिससे आप काफ़ी सारी activities कर सकते हैं जैसे की editing, sound, और voiceover.
हमने इससे पहले काफी सारे अलग अलग video converters try कर चूका है, जब उन्हें launch किये जाते हैं. लेकिन हम चाहते हैं हम अपने readers को पासे tools की जानकारी प्रदान करें जो की उनके लिए काफी useful हो. वहीँ उन्हें उनके मूल्य का सही value मिले. इन सभी criteria में, HD Video Converter Factory Pro सठिक बैठता है, वहीँ आपको भी एक बार इसे try जरुर कर लेना चाहिए. हमेशा की तरह, हम strongly ये recommend करते हैं की आप इसकी free version को एक बार जरुर check कर इसे खरीदने से पहले.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख HD Video Converter Factory Pro in Hindi जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को HD Video Converter Factory Pro Free Download के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post HD Video Converter Factory Pro से विडियो डाउनलोड कैसे करे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Comentarios