Magamuni Movie Leaked Online by Tamilrockers
- Giridih City Updates
- Sep 7, 2019
- 1 min read
Magamuni, जिसे की लिखा एवं direct किया गया है Santhakumar के द्वारा, उसे Tamilrockers ने leak कर दिया है. इस film के stars में शामिल हैं Arya, Indhuja Ravichandran, Mahima Nambiar, Kaali Venkat, Jayaprakash और Aruldoss.

Tamilrockers को भारत का Pirate Bay कहना गलत नहीं होगा. ये भारत के सभी languages के films को सबसे पहले leak करने में कुख्यात हैं.
TamilRockers के मुख्य Official Site को बहुत पहले ही block कर दिया गया है Government के द्वारा. लेकिन इसके वाबजूद भी pirates बहुत से alternative ways का इजात कर दिया है जिससे की proxies का इस्तमाल कर site और उसके content को access किया जा सकता है.
Tamilrockers ने इससे पहले काफी सारे movies को leak कर दिया है. वहीँ इस वर्ष के सबसे कीमती film Rajinikanth’s 2.0 को भी इन्होने कुछ घंटों के भीतर ही leak कर दिया था.
Magamuni, को काफी अच्छे reviews प्राप्त हुए हैं. वहीँ critics का कहना है की इस film को निर्माताओं ने अपने दिलों जान से बनाया हुआ है. ये उन्हें काम पर दिखाई पड़ता है.
वहीँ इस film के कुछ emotion scenes को काफी पसदं किया गया है दर्शकों के द्वारा. लेकिन इतना सबकुछ होने के वाबजूद भी दुखद बात यह है की इस film को leak कर देने से इसका असर film निर्माताओं के ऊपर काफी जोर से पड़ने वाला है.
Comments