JIO Phone Book कैसे करे (Online और Offline)
- Giridih City Updates
- Aug 25, 2017
- 6 min read
क्या आपको भी Jio Phone Book करना है? यहाँ हम इसी बारे में बात करेंगे कि Reliance 1500 Jio Phone Book कैसे करे? क्यों ये बात लोगों में इतना viral हो रहा है. यदि आपको इसके बारे में पहले से जानकारी है तो अच्छी बात है और यदि नहीं जानते तो आज में आप लोगों को Jio Free Phone booking कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दूंगा जिससे आपके सारे doubts clear हो जायेंगे. आपकी जानकारी के लिए में आपको ये सूचित कर दूँ की आज 24th August, 2017 से JIO Free Phone की Pre Booking की process finally आरम्भ हो ही गयी. करीब एक महीने पहले company ने आधिकारिक तौर पर मुंबई में रिलायंस एजीएम में इस नए Handset का अनावरण किया था. इस phone का beta testing 15 August से start हो चूका है लेकिन ये केवल कुछ Jio Employees के लिये ही था public के लिये नहीं. लेकिन Jio Phone booking के start हो जाने से, ये 4G feature phone अब हमारे देश के सभी लोगों के हाथ में September तक आ जायेगा.
Reliance Jio ने हर सप्ताह में 5 million Jio Phone units की delivery का target रखा है, जहाँ ये deliveries first come first served basis में दी जाएगी. जिसका मतलब है की जो पहले इसकी registration करेगा उसे ये पहले मिलेगा. यदि आपको Jio Free Phone booking कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप इस article में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. तो फिर बिना देरी किये चलिए जानते है की ये Jio Free Phone booking कैसे करे.
ये ऐतिहासिक Mobile Phone को Officially 21st July 2017 में release किया गया और जो की customers को Free में दिया जायेगा, बिलकुल ही मुफ्त. Customers को बस प्रारंभ में one time, fully refundable security deposit of Rs 1,500 देना पड़ेगा जिसे company आपको 3 सालों के बाद वापस कर देगी अगर आपने अपने phone को हिफाजत से रखा है और उसमें कोई damage नहीं हुई है तब. ऐसा सुनने में आया है की Reliance ने कुछ Chinese sellers के साथ tie up कर लिया है जिनमें की Zhejiang Techain Electronics Technology Co., Shenzhen CHINO-E Communication Co, Crave and Megaphone प्रमुख हैं और इसके साथ उन्होंने 18-20 million units का request भी दिया हुआ है. तो ये बात normal ही है की ये device September या October महीने तक market में उपलब्ध हो जाएगी.
Jio Phone की Bookings कब से सुरु होगी

Jio Phone की bookings August 24 के 5:30 pm से start हो चुकी है ये via the MyJio app, official website, and authorized Reliance Jio offline retailers के द्वारा ही केवल उपलब्ध हैं.
Jio Phone Pre Booking Online और Offline Channels में कैसे करे
आप बहुत ही आसानी से Jio Phone Pre Booking Online और Offline के माध्यम से कर सकते हैं. Offline Mode में आप Jio Retailers और multi-brand device retailers से जिसमें Reliance Digital Store भी आते हैं से Pre Book कर सकते हैं. Online Mode में आप MyJio App और company का official website jio.com का इस्तमाल कर सकते हैं. JioPhone की pre-booking आप Online official website Jio.com के द्वारा कर सकते हैं
On the Website
a) सबसे पहले official website में जाना होगा : www.jio.com
b) फिर उसमें आपको अपना Mobile number और Pincode भरना होगा.
c) उसके बाद आपको निम्नलिखित पैसों का भुकतान करना पड़ेगा और तभी जाकर आप phone को बुक कर सकते हैं.
d) Book करने के बाद आपको एक notification SMS के माध्यम से आएगा की आपका Jio Phone successfully बुक हो चूका है.
Offline process
a) इसके लिए आपको अपने नजदीकी Jio Store or a retail store जहाँ पर Jio Phone available हो.
b) वहां आपको Retailer को जरुरत की सारी information प्रदान करनी होगी और उसके साथ Rs.500/- का भुकतान भी करना होगा.
c) Book करने के बाद आपको एक notification SMS के माध्यम से आएगा की आपका Jio Phone successfully बुक हो चूका है.
d) इसके साथ retailer भी आपको आपके भुकतान किये गए पैसों का एक receipt प्रदान करेगा.
On the MyJio App
a) सबसे पहले आपको अपने Phone में MyJio App को खोलना होगा.
b) फिर आपको Jio Phone pre-booking option पर click करना होगा.
c) उसके बाद आपको अपना number और pincode को enter करना होगा. ध्यान रहे की यहाँ आपको Adhaar details देने की जरुरत नहीं है.
d) फिर आपको जरुरत की पैसों का भुकतान करना होगा Phone को book करने के लिये.
e) अब आपने successfully अपना Jio Phone book कर लिया है.
Jio Phone का मूल्य और उसकी Delivery Date
जैसे की मैंने पहले ही बताया है की ये Phone बिलकुल ही मुफ्त है लेकिन आपको starting में Rs.1500/- देने की जरुरत है जो की Refundable पैसे है. ये बस company कोई potential misuse को रोकने के लिए ले रही है जो की वो 3 सालों के बाद वापस कर देगी ऐसा company का कहना है. यहाँ एक और बात को समझना है की पैसों का भुकतान आपको दो हिस्सों में करना होगा, पहला Rs.500/- जब आप Pre Booking कर रहे हैं तब और दूसरा payment Rs.1000/- आपको तब देना है जब आपको Jio Phone की delivery कर दी जाएगी.
Jio Phone की Delivery dates आपके ऊपर depend करती हैं क्यूंकि आप जितनी जल्दी इसकी pre booking करेंगे उतनी ही जल्दी ये आपको मिल जायेगा. ये First come first serve principle पर काम करता है. Company ने इस सप्ताह 5 million units देने का target रखा है.
Offline में Retailer के द्वारा JIo की बिक्री
सुनने में आया है की पहले round में सभी dealer को 40 Jio Phones दी जाएँगी जिसे की उन्हें Jio Vouchers के मदद से पा सकते हैं वो भी First come first serve basis पर. प्रत्येक dealer 40 phones खरीद सकते हैं एक समय में जिसके लिए उन्हें Company को Rs. 20,000/- देने होंगे, जिसका मतलब है की Rs.500/- per voucher per phone के. ये condition चारों तरफ सामान मात्रा में distribution के लिये रखा गया है. एक बार retailer phone को बेच दे तब उसे उसके पैसे मिल जायेंगे. क्रेता को तीन सालों तक के लिए Rs. 1500/- को security deposit करना होगा. Retailer को अपने Rs. 500/- मिल जाने के बाद बाकि के Rs. 1000/- company को वापस transfer कर देना होगा.
Reliance Jio 4G VoLTE Phone के कुछ Specifications
Reliance Jio 4G VoLTE include smartphones मुख्यत दो variations में उपलब्ध होंगे: एक जिसमे की Qualcomm processor होगा और दुसरे में Spreadtrum chip लगा रहेगा. उसके अलावा और दुसरे जो features रहेंगी वो कुछ इसप्रकार हैं :
2.4-inch Display
512MB RAM
4GB inner storage
Extended SD card bolster
2-megapixel rear camera
VGA front camera
Wi-Fi, GPS, and NFC
Jio Phone एक ऐतिहासिक Phone
Jio phone के निर्मातावों का कहना है की ये Phone को केवल Indian Market के लिए ही बनाया गया है और Indians के द्वारा भी बनाया गया है. Jio को भारतीय लोगों द्वारा खूब सहारा गया है. इसमें कुछ ऐसे unique features हैं जिससे की ये लोगों के जीवन को काफी आसान बना देती हैं. उसके साथ इसे इस्तमाल करना बड़ा ही simple, smart और secure है Users के लिए.
Jio Phone के होने से सभी Indians को high quality, high quantity, unlimited और affordable data मिल सकेगी. मेरे हिसाब से तो Jio के द्वारा है सही माईने में भारत एक Digital राष्ट्र बन सकता है. Digital India का सपना पूरा हो सकता है. लोगों को सही माईने में Digital Freedom मिल सकेगी. Digital Life अब केवल कुछ लोगों की मोहताज़ बनकर नहीं रह जाएगी, ये आम लोगों को भी उपलब्ध रहेगी.
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Free Jio Phone Book कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Jio Free Phone की Booking के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Jio का mobile कैसे book करे कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”
आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.
Comments