top of page

Google Trends क्या है और Blogging के लिए ये कैसे फायदेमंद है?

क्या आपको मालूम है की Google Trends क्या है (What is Google Trends in Hindi). अगर नहीं मालूम की ये हमारे किस काम आता है. तो आज मैं आपको ये बताऊंगा की Google Trends ब्लॉग्गिंग के लिए किस तरह बहुत फायदेमंद हैं. जब हम अपने ब्लॉग के लिए कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसके पहले keyword research जरूर करते हैं. Keyword research कर के वैसे keyword ढूंढते हैं जो लोगो द्वारा ज्यादा सर्च किये जाते हैं. और लोगो को वैसी ही जानकारी देने की कोशिश करते हैं जैसा वो चाहते हैं. Google Trends हमारे लिए वैसे ही keywords को जानने में मदद करता है. हम आगे ये जानेंगे की Google Trends कैसे काम करता है?

हम सभी ये जानते हैं की SEO क्या है और ब्लॉग्गिंग के लिए कितना जरुरी होता है. Keyword research SEO का ही एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है.

अधिकतर ब्लॉगर्स चाहते हैं की उन्हें फ्री में ऐसी keyword research tool मिले जो अच्छे keyword चुनने में मदद करे. और हर पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने में सफल हो सके. हर ट्रेंडिंग तो दोस्तों चलिए जानते हैं की आखिर ये Google Trends क्या होता है और ये काम कैसे करता है.

Google Trends क्या है (Google Trends in Hindi)

Google Trends Kya Hai Hindi

Google Trends एक ऐसा टूल है जो समय के साथ होने वाले हर बदलाव को रिकॉर्ड करता है और उसे ग्राफ के रूप में हमे दिखाता है. ये टूल हमे ये भी बताता है की कौन से कीवर्ड को कितनी बार लोगो ने और कौन कौन से लोकेशन से सर्च किया है. इससे हमे ये जानने में मदद मिलती है उस keyword को इस्तेमाल करने से हमे फायदा होगा या नहीं. इस तरह ये एक बहुत ही अनोखा टूल है जो समय के साथ होने वाले बदलाव को भी बताता है.

Trends का मतलब क्या होता है ?

जी हाँ आपने बिलकुल सही समझा ! लोग किसी चीज़ को जब ज्यादा पसंद करते हैं तो उस वक़्त वो चीज़ trending में कहलाता है. और ये समय के साथ बदलता रहता है.

आपने ये मुहावरा तो जरूर सुना होगा.

“परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है” (change is the law of nature)

कुछ keywords ऐसे होते हैं जिसका महत्व समय के साथ घट जाता है और उस पर ट्रैफिक भी न के बराबर हो जाता है. तो Google Trends से हम keywords की तुलना भी कर सकते हैं की कौन सा keyword बेहतर है. इसके साथ ही ये भी साफ हो जाता है की कौन सा keyword का इस्तेमाल करने पोस्ट में ट्रैफिक बनी रहेगी . पोस्ट लिखने का ये मतलब नहीं होता की लिखा और फिर हमेशा के लिए छोड़ दिया. हमे समय के साथ उसे update करते रहना चाहिए और उस वक़्त जो भी keyword trend में उसको इम्प्लीमेंट करने की कोशिश करनी चाहिए अगर वो relevant हो.

Google Trends हर घंटे के search को रिकॉर्ड करता है. और बताता है की keyword का सर्च कब कितना घटा है और कितना बढ़ा है. जब आप Google Trends देखेंगे तो वो आपको इच्छा अनुसार time-period में किसी keyword की परफॉरमेंस को दिखायेगा.

Establishment Of Google Trends

जैसा की नाम से ही पता चलता है की Google Trends, Google platform के द्वारा शुरू किया गया सर्विस है. सबसे पहले इसे 5 August 2008 में Google ने Google Insights for Search के नाम से शुरू किया था. 27 दिसंबर 2012 Google ने Google Insights को बदलकर Google trends बना दिया. गूगल ट्रेंड्स गूगल में होने वाले सर्च keyword की पूरी जानकारी को केटेगरी वाइज हमे बताता है. इस तरह हर niche से जुड़े लोग अपने Target keyword की trend को आसानी से पता लगा सकते हैं.

Google Trends काम कैसे करता है

वैसे बहुत सारे ऐसे टूल हैं जो SEO यानि search engine optimization के लिए आप इस्तेमाल करते होंगे. इनमे कुछ tool फ्री होते हैं जबकि कुछ paid होते हैं. अगर आप उन टूल्स में keyword research करने में थोड़ा समय बिताते हैं तो फिर आपको Google Trends कैसे काम करता है ये जानने में आसानी होगी.

सबसे पहले तो आप ये समझ ले की आप paid tools में जो keyword निकालते हैं या फिर competetor keyword का पता लगाते हैं वो भी trend, search volume और competetion के आधार पर हमे सारी डाटा को दिखाता है.

Google Trends 2004 से लेकर अभी एक घंटे पहले तक के किसी भी keyword की पूरी इनफार्मेशन दे देगा. ये एक ग्राफ के दवारा सारी जानकारी को दिखाता है. आप इसमें सर्च query बॉक्स में अपने target keywprd को डाले. आप जिस भी country के keyword trends को चेक करना चाहते हैं उसे चुन ले. इसमें आपको Time-Period ले लेना है की आप कब से कब तक की ट्रेंड को ग्राफ के रूप में देखना चाहते हैं.

अगला इस में आप keyword की केटेगरी को सेलेक्ट करे. उसके बाद web search यानि की इमेज, न्यूज़, शॉपिंग, यूट्यूब, किस प्लेटफार्म की रिजल्ट देखना चाहते हैं उसे चुने. ये आपको रिजल्ट के रूप में ग्राफ में इसके उतार-चढ़ाव उस ख़ास Time – Period में दिखायेगा. इसके साथ ही ये related topics और related queries भी दिखाएगा आपको.

Google Trends इसके अलावा एक और feature देता है जिससे की आप 2 या 2 से अधिक keywords के बीच में तुलना कर के एक साथ ग्राफ में दिखाएगा. ग्राफ तो एक ही होगा सभी keywords की अलग अलग lines होंगी. और साथ ही हर keyword के line का color अलग होगा. तो इस तरह आप किसी भी कीवर्ड का पूरा इतिहास जान सकते हैं.

Note: ग्राफ में ये किसी keyword की पॉपुलैरिटी को 0 से 100 के बीच में नंबर से एक्सप्लेन करता है. अगर 0 है तो इसका मतलब उस keyword की पॉपुलैरिटी बहुत काम है. 50 है की पॉपुलैरिटी में वो बिच में आता है और 100 का मतलब है की वो keyword सबसे ज्यादा यानि peak में उसकी पॉपुलैरिटी है.

Google Trends Tool के फायदे

ये टूल बहुत मायनो में हर ब्लॉगर और वेबसाइट मालिक को फायदा पहुंचाता है. ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का मकसद होता है की इसे ज्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सके. क्यों की जहाँ लोग होंगे वहीँ ब्लॉग की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी. साथ ही revenue भी बढ़ेगी.

तो चलिए जानते हैं की Google Trends के क्या क्या फायदे हैं जो सभी ब्लोग्गर्स के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.

Keyword Comparison

comparison of affilate marketing and blogging

Google Trends से keyword की तुलना कर सकते हैं. इससे आप अपने business या ब्लॉग के लिए सबसे best keyword चुन सकते हैं. इसमें आप ये देख सकते हैं की एक ही टॉपिक के अलग अलग keywords में से कौन सा keyword सबसे ज्यादा सर्च किया जाता रहा है. और साथ ही उस के पिछले ट्रेंड्स देख कर ये भी पता चल जायेगा की पहले और अब में इनमे से किस्मे उतर चढ़ाव सबसे ज्यादा है.

Interest by Region and Subregion

दुनिया के हर कोने में लोग हैं जिनकी पसंद अपने स्थान के अनुसार अलग होती है. आप चाहे तो उनके रूचि को इस टूल से आसानी से जान सकते हैं. मान लीजिए आप US, UK से traffic लाना चाहते हैं तो आपको जानना होगा की वहां के लोगो में trending में क्या चल रहा है. फिर आप best keyword का चुनाव कर सकते हैं जिसे वहां के लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं. अब keyword के आधार पर high quality content वाला पोस्ट लिख सकते हैं. अगर आप Search Engine Optimization में माहिर हैं तो फिर आप वहां से heavy traffic अपने ब्लॉग में ला सकते हैं.

Real Time Data

ये टूल real time data को समय के अनुसार ट्रैक करता है जो आपके business के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे ये पता चलता है की आज क्या पसंद किया जा रहा है.

Best Content creation

Google Trends टूल से ये भी फायदा होता है की इससे अच्छे से अच्छा और High quality content लिखने में मदद मिलती है. यहाँ से बेस्ट कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर के लोगो के बिच में पसंद किया जाने वाले टॉपिक पर high quality content लिख सकते हैं. और जब कंटेंट high quality का होगा तो traffic जरूर आएगी.

दोस्तों ये टूल हमारे keyword research के हर problem का solution है. इसका इस्तेमाल करने से अनगिनत फायदे हैं. जो ब्लॉग और वेबसाइट की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने में मदद करता है. शुरू में इसका इस्तेमाल करने और चीज़ों को जानने में वक़्त लग सकता है. लेकिन अगर आप इसमें मास्टर हो गए तो फिर SEO में आप और भी Strong हो जायेंगे.

Conclusion

दोस्तों आपको ये पोस्ट Google Trends क्या है (What is Google Trends in Hindi) कैसी लगी. मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी. अब तो आप ये भी समझ ही गए होंगे की Google trends tool काम कैसे करता है. इसके साथ ये भी समझ गए होंगे की इससे हमे क्या क्या फायदे हैं.

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दूसरे ब्लॉगर दोस्तों के साथ भी शेयर करे. ताकि उन्हें भी trending topics से रिलेटेड keywords जानने में मदद मिल सके. इस पोस्ट को फेसबुक ,ट्विटर,और इंस्टाग्राम में ज्यादा से ज्यादा अपने friends के साथ शेयर जरूर करे.

 
 
 

Comentarios


bottom of page