Facebook से High Quality PR9 Dofollow Backlink कैसे प्राप्त करें
- Giridih City Updates
- May 16, 2016
- 2 min read
आपकी blog या website की search engine ranking बढ़ाने केलिए backlink बहुत जरुरी है. आज आप जानेंगे के Facebook से high quality PR9 Dofollow Backlink कैसे प्राप्त करे. अगर आपको SEO के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आप ये जानते होंगे के Google का search results quality backlink के basis पर चलता है. अगर आपके blog या website को दुशरे high quality sites से backlink मिलता है तो आपके हर एक post की search result ऊपर आना सुरु हो जायेगा. आप हमेशा quantity से ज्यादा quality पर ध्यान दीजिये. आप भले ही कम backlink बनाये पर जितने भी बनाये उनका अच्छा quality हो.
पहले Google, sites के quality के तौर पे उनको एक Page Rank देता था. ये rank 0 से ले कर 10 तक होता था. जिसका जितना ज्यादा है, उसका उतना अच्छा है. अगर आप एक high PR site से dofollow backlink प्राप्त कर लेते है तो आपके search performance बहुत बढ़ जायेगा. हमेशा bad links से दूर रहें. तो इसी लिए आज में आपको Facebook से कैसे एक dofollow link प्राप्त करेंगे में उसीका तरीका बताऊंगा. क्यूंकि, ये एक PR9 website है और इसका domain authority बहुत high है.
Facebook से High Quality PR9 Dofollow Backlink कैसे Receive करे?
ये तरीका बहत ही simple है और इसके लिए आपको कोई technical skill की जरुरत नहिं है. बस आपके पास एक Facebook account और page होना चाहिए. अगर आपके पास ये सब है, तो निचे दिए गए steps को follow करिए.
1) पहले अपने Facebook account में login करिए.
2) अब इस site पर visit करिए dashboard.statichtmlapp.com. ये online tool आपके Facebook page पे नया tab add करने में मदद करता है. इसके जरिये आप एक तब में HTML content दाल सकते हैं.
3) अब ये आपको आपके Facebook account केलिए permission मांगेगा. एक बार आप permission दे देते है तो आपको एक Facebook page choose करना होगा, जिसमे आप HTML content डालना चाहते हैं.
4) अब “Edit tabs on this page” पे click करिए.
5) Next page में आपको “Add a new tab” button पर click करना है.
6) यहाँ पे आपको नए tab का details जैसे, Tab name, Image Text, Text Color भरना होगा. इसके बाद “Add tab now” पे click करिए.
7) आपको एक success का message मिलेगा और आपका नया तब Facebook में खुल जायेगा.
8) यहाँ पे आपको “Set up tab” button पे click करना है.
9) फिर आपको HTML add करने केलिए एक section दिखेगा. यहाँ पे आपको निचे दिए गए code को paste करना है. RED text में site का link देना है और BLUE text में आपका description. आप इसमें जितना ज्यादा content डाल पाएंगे आपका backlink उतना natural लगेगा.
<a href="https://hindime.net" target="_blank">HindiMe</a> is a Hindi blog offering Blogging tips, online money making ideas, Internet stuff to help the beginners.
10) सब कुछ हो जाने के बाद “Save & Publish” button पर click करिए.
अब आपका site Facebook में add हो गया और वहां से आपको एक high quality dofollow backlink प्राप्त होगा. इससे आपकी site की SEO और authority बढ़ने के साथ साथ आपको search engine से बहुत सारे traffic भी मिलेंगे. अगर आपको इसमें कुछ परेशानी आ रही है तो निचे comment करना ना भूलें.
Comments