Antivirus क्या है और इसके प्रकार
- Giridih City Updates
- Aug 28, 2017
- 7 min read
क्या आप को पता है है, एंटीवायरस क्या है (What is Antivirus in Hindi) और ये कैसे काम करता है. इसके साथ साथ आपको ये भी जानकारी दी जाएगी की आपके Computer और Mobile Phone के लिए Best Antivirus मतलब free और paid दोनों में से कोन से अच्छे हैं. जब भी इस दुनिया में दानव थे तब उनको रोकने के लिए देवता भी थे. वैसे ही आज के समय में भी Antivirus देवतों जैसे काम करते हैं Computer के लिए.
आप अपने Computer में ना जाने कितनी Memories और Personal data Store करके रखते होंगे. personal डाटा जैसे Image, Videos, Movies, Mp3 files और इसके साथ साथ कुछ Personal Document भी होते हैं “PDF Files, Scaned Files, Certificate”. लेकिन आप की लापरवा की वजह से Internet और कुछ दुसरे Source जैसे Pen drive से आपके Computer में Computer Virus घुस जाते हैं. इसके बाद क्या होता है आप भली भाती जानते होंगे. आप जितने भी Data अपने Computer में Store किये थे वो सब गायब भी हो जाते हैं या File corrupt हो जाते हैं.
जब ये घटना आपके साथ हो जाती है, आपको तभी याद आता है कास मैं अपने System में Antivirus Install कर देता तो ये दिन देखना नहीं पड़ता. तो दोस्तों उमीद है ये घटना अब तक आपके साथ नहीं हुई होगी तो चलिए आज मैं इन सभी Problems का Solution आपको इस लेख में बताऊंगा के Antivirus क्या है. तो चलिए सुरु करते हैं.
एंटीवायरस क्या है (What is Antivirus in Hindi)

Antivirus ये एक Program (code) है. यह भी बोल सकते हो ये एक एसा Software है जो Computer में छुपे हुए सारे Virus Program को ढूंड निकालता है और उसको Computer से Delete यानि ख़तम कर देना. यह भी कह सकते हो ये Computer के लिए Safeguard जैसे काम करता जो Malware जैसे Computer Worms, Trojan Horse से बचाता है.
Antivirus Computer को Spyware और Adware से भी Protection देता है. इन सभी program को आपके Computer से Detect करके delete कर देते हैं. कुछ तो आपके Files को Short Cut कर देता है, Files गायब कर देता है, जो computer को Slow कर देता है.
मेरा कहने का मतलब है, ये एक अच्छा वाला software उन सभी programs को निकाल देता है जो आपके computer के लिए हानी कारक होता है. अब आप ये सोच रहे है क्या Program ही virus है, हाँ virus भी एक Program ही होता है. इन दोनों को बनाने वाला भी एक इंसान ही होता है. Example:- Avira, Avast, AVG Kaspersky. तो अब जान लेते हैं ये काम कैसे करता है.
Computer में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर काम कैसे करता है
सबसे पहले इसको आसान सी भाषा में समझाते हैं. जैसे सबको समझ में आए वैसे simple भाषा में इसके काम को समझाना चाहूँगा. Antivirus में पहले से ही बोहत सारे Virus के Signature (छाप) या Virus Definition Files होते हैं. ये सरे Robust files हैं इन files में malware (Computer Virus) की list और उनके सम्भंदी जानकारी रहती है. इसको समझने के लिए Virus Defination को समझना होगा.
Virus Definition Antivirus बिना virus Defination के Malware को Idendify/पहचान कर ही नहीं सकता है. इसलिए Virus Defination को Update करना पड़ता है. क्यूंकि Malware defination के अंदर Virus Signature रहता है. Internet में जो पहले से malware हैं उनके नाम और उनके संभंदी जानकारी रहती है इस Defination में.
जब भी कोई file malware से infected होती है या scan के दोरान अगर कोई malware detect होता है तो सबसे पहले Antivirus उसको Virus definition के साथ similar है या नहीं ये check करता है. Virus definition कुछ malware Properties और उसके जैसे program रहते हैं. इसलिए यह भी जरुरी है की Virus Definition को Antivirus company हमेसा Update करे.
सबसे पहले यह software Computers के अंदर मोजूद सारे Files को Scan करता है. जब भी कोई file Signature(छाप) या Virus Defination Files के साथ मैच होता है. उसी समय उस फाइल को Repair या Delete कर देता है. वैसे आप जो action आप लोगे उसके उपर ही वो काम करता है. जब computer Virus Program Computer के अंदर घुस जाता है तो वो computer Files के साथ उल्टा पुल्टा काम करने लगता है.
इसी ब्यवहार से ये पता चल जाता है की कुछ गड़बड़ File Computer के अंदर है. तुरंत उसके उपर ACTION लेना सुरु हो जाता है. अब थोडा Technical तरीके से समझते हैं की कैसे Computer में Virus का पता लगाया जाता है.
Antivirus किन किन तरीकों से Malware का पता लगाता है
सबसे कठिन काम तो यही है की पुरे System में 500-1000 GB का DATA रहता है. और उसमे से virus को ढूंड निकलना तो चलिए जानते हैं किन किन तरीकों से ये पता लगाता है.
Signature-based detection Heuristic-based detection Behavioral-based detection Sandbox detection Data mining techniques
#1 Signature-Based Detection
ये एक सबसे पुराना तरीका है, COMPUTER Virus को ढूंड निकाल ने का. जिसमे computer में जितने भी .Exe Files हैं उन सभी को Virus Definition Files के साथ match करना पड़ता है या दुसरे malware type के साथ मैच किया जाता है. जब भी कोई unknown file को पहचान जाता है तब उसके उपर Action लिया जाता है.
इस Signature based technique में सारे प्रोग्राम को scan किया जाता हैं. इस technique में अगर कोई application download किये हो तो सबसे पहले software को Scan किया जाता है. इसके बाद Install किया जाता है. इसलिए यही सलाह है की जब भी आप कोई software को download करते हो तब उसको पहले ही scan कर लें. क्यूंकि एक बार जब आपका system Infected हो जाता है तो उसको Remove करना मुस्किल काम हो जाता है.
#2 Heuristic-Based Detection
ये detection technique को और Signature based detectction को मिलके इस्तेमाल किया जाता है. Heuristic technique को आज कल के सारे Antivirus में Use किया जाता है. virus definition file नहीं होने पे भी इस technology की मदद से आसानी से नए और पुराने Virus को भी खोज के निकला सकते है. इसके लिए latest virus definition होने की आवस्यकता नहीं.
Heuristic में ये एक संदेह जनक code या application को Virtual Environment में रन करता है और इसे ये पता लगता है की कोनसा program इस application को effect डालने की कोसिस कर रहा है. इस तरीके से दुसरे Real Software को भी बचाया जा सकता है.
#3 Behavioral-based detection
ये भी Virus को ढूंड निकालने का एक खास Detection तरीका है. जिसको Intrusion Detection Mechanism भी बोला जाता है. इसकी खासियत यह है की malaware के व्यवहार (Behavior) को detect करता है. malware को ये तभी detect करता है जब व दुसरे files को currupt या कोई उल्टा पुल्टा कम करने की कोसिस करता है. लेकिन ये खूबी दुसरे Detection में mechanism नहीं है.
#4 Sandbox Detection
लगभग Behavioral based detection mechanism पे ही ये काम करता है. इस mechanism में एक program को Virtual Environment में Run किया जाता है. अब इस process में program के Behavior को Identify किया जाता है. अगर anti virus को पता चलता है की ये program Malicius है तो उसपे action लिया जाता है.
#5 Data Mining Techniques
ये अब के समय का सबसे Latest Trending Technology है. जिसमे कुछ ख़ास Programs के Features होते हैं. data mining technique से Program Malicious है या नहीं ये पता लगाया जाता है.
Antivirus को Update करना क्यूँ जरुरी है
हर रोज नए नए Virus बन रहें कुछ लोगों का ये भी कहना है. जो Company anti Virus बनाती हैं वही Virus भी बनाते हैं. लेकिन इसलिए आपको नए virus के attack से बचने के लिए हर रोज Update करना बहुत जरुरी है. update से latest definition files भी स्टोर हो जाएँगी और new virus को identify और block करने में आसानी होगी.
Features Of Antivirus
Background Scanning Full System Scans
#1 Background Scanning
जब आप system में कुछ files, application और online कुछ करते रहते हो तब भी यह आपके सारे Files को Scan करता रहता है. इसे Background Scaning कहते हैं. इसे आपके computer को Real Time Protection और Safeguard मिलता है. आपके system के उपर कोई भी Malware Attack नहीं कर सकते.
#2 Full System Scans
वैसे तो Full sacn करने की जरुरत इतनी ज्यादा नहीं है. अगर आप आप पहलीबार कोई नया Antivirus आपके System में Install कर रहे हो तब आपको एक बार Full scan करने की अबस्यकता है. इस्से आपके System मतलब Computer में जितने भी छुपे हुए computer malware हैं वो सब Remove हो जायेंगे. इसके बाद अपने आप Background Scan होता रहता है. और बिच बिच अपने Laptop को Full scan कर लेना चाहिए.
2017 के लिए Best Free Antivirus और कहाँ से खरीदें
मै तो सारे Antivirus को मै use नहीं किया हूँ लेकिन यहाँ पे कुछ Antivirus हैं. जिनको आप Free में 30 days के लिए या उसे भी ज्यादा दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हो. यहाँ पे जितने भी नाम दिए गए हैं उनको आप Online जैसे Flipkart, Amazon, snapdeel जैसे Shopping site से खरीद सकते हो.
Bitdefender Antivirus Free Edition
Avira
Avast Free
AVG Free
Kaspersky Lab Internet Security 2017
360 Total Security
Panda Free
Comodo
Check Point ZoneAlarm Free Antivirus + Firewall
Microsoft Windows Defender
Computer में Antivirus होने के फायदे
इसमें कोई प्रश्न ही नहीं उठता की क्या इसके कोई फायदे हैं? हाँ अभी के समय में Internet में इतना ज्यादा malware attack हो रहा है. इसलिए आपको free वाला या paid वाला दोनों में से कोई एक को जरुर अपयोग करें.
सबसे पहले तो ये आपके सारे डाटा को सुरक्षित रखता है.
computer से कोई भी आपके Data को Internet से कोई भी चुरा नहीं सकता.
कोई भी Software को आप बे झिजक Download कर सकते हो.
कोई computer virus आपके Computer को नुकसान करने से पहले ये अपना करवाई उसके उपर कर देता है.
अगर paid वाला हैं, तो आपके सारे Online Transaction भी सुरक्षित होंगे.
इस्से आपके पैसे बचेंगे क्यूंकि malware जो नुकसान होगा उन पैसे से तो आप दो तिन Antivirus खरीद लोगे.
आपका System कभी Hang या Slow नहीं होगा
System Software और Application Software बहुत Smooth Run होंगे.
Processing Speed बढ़ जाएगीं और कभी system crash भी नहीं होगा.
Hard Disk Corrupt होने को संभावना भी कम है.
मेरी अंतिम राय इस लेख पे
मेरी यही राय है आप Online Site पे Check करते रहिये और जब Offer हो तब कोई अच्छा सा Software खरीद ले. क्यूंकि इस समय Malware attack बहुत ही ज्यादा हो रहा है. इसलिए FREE वाला या पैसे देके Multi User Antivirus खरीद लें जो थोडा सस्ता होगा. आपको मैंने बताया एंटीवायरस क्या है (What is Antivirus in Hindi) और काम कैसे करता है. कुछ free Software की जानकारी भी मिल गई होगी.
उमीद है ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर निचे comment कर के बताइए. जिस्से और लेख लिखने में मुझे आपके प्यार से होसला मिलेगा. अगर दोस्त अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके. हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें. चलो बनायें Digital India जय हिंद, मस्त रहिये और खुस रहें, जय भारत, धन्यबाद.
Comments