top of page

12th के बाद क्या करे, कौन सा कोर्स करे?

अगर आप Class 12th में पढ़ रहे हैं या अभी अभी ही अपनी पढाई ख़त्म करी है, तब शायद आपके मन में भी ये सवाल की 12th के बाद क्या करे? जरुर से आया होगा. वैसे है तो ये सवाल बहुत ही पेचीदा ही क्यूंकि इसका कोई आसान सा जवाब नहीं है वहीँ इसका जवाब सभी के लिए अलग अलग होगा.

वैसे कुछ ऐसे में छात्र आपको मिलेंगे जो की पहले से ही ये निर्धारित कर चुके हैं की उन्हें 12th पास कने के बाद क्या करना है. वहीँ ऐसे छात्रों की संख्या कम ही होती हैं वहीँ ऐसे students ज्यादा मिलेंगे जो की अभी तक भी ये निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि वो बहुत ही confused हैं और अपने भविष्य को लेकर clear नहीं की उन्हें आखिर में क्या बनना है.

फिर चाहे आप किसी भी category में क्यूँ न आते हों, आपका ये निर्णय की आगे 12th के बाद आपको क्या करना है ये आपके लिए काफी महत्व रखता है. आज के समय में जितनी सारी courses, streams, entrance exams और career paths हैं चुनने के लिए, इसमें ये natural सी बात है students के लिए वो जरुर से confuse हो जायेंगे की आगे उन्हें क्या करना है?

मैं खुद भी ऐसी ही situation से गुजरा हूँ इसलिए मुझे भली भांति ये पता है उस समय एक student के दिमाग में क्या चल रहा होता है. वहीँ आपको बहुत ही कम ऐसे sources मिलेंगे जहाँ से की आपको Career Option after 12th tips in hindi के आगे की विषय में जानकारी प्रदान करेंगे.

Courses After 12th in Hindi

वैसे मेरा मानना है की Class 12th in Hindi के बाद का career decision लेना अब उतना कठिन नहीं है जितना की पहले हुआ करता था. वैसे घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज इस article में हम 12th के बाद आपके लिए क्या career options हैं उसी विषय में भी detail में जानेंगे. इसके साथ भी आपको बहुत सी ऐसे चीज़ों की जानकारी प्राप्त होंगी जिसके विषय में जानना आपके लिए बेहद जरुरी है. तो फिर चलिए शुरू करते हैं.

12th के बाद करियर विकल्प कौनसा विषय लें

जब आप 12th की पढाई खत्म कर लिए हैं और अब आप कॉलेज में जाते हैं तो वहां जाने से पहले आपके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है की आगे क्या करना है. मतलब की आपको college में किस चीज़ की पढाई करनी है.

सामान्यतः देखा गया है की, आर्ट (Arts) के छात्र BA, कॉमर्स (Commerce) के छात्र B.com और वहीँ विज्ञान (Science) के छात्र B.sc करते हैं. किन्तु आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी की इसके आलावा भी बहुत से विकल्प है 12वी के बाद. आज के इस article में चलिए जानते हैं उनके बारे में. फिर चलिए 12th के बाद करियर विकल्प के विषय में जानते हैं.

12थ के बाद क्या करे

12th ke baad kya kare Hindi

चूँकि आप अब Class 12th (10+2) या बारहवीं में आ चुके हैं या 12th की board देने जा रहे हैं. ऐसे में आपके सामने आगे पढने के बहुत से option मेह्जुद हैं. वहीँ लेकिन दिक्कत ये हैं की आपको कैसे पता चले की आगे 12th के बाद क्या course चुनना आपके लिए सही है.

लेकिन वो कहते हैं न की जितना ज्यादा options हमारे सामने होता है उतना ज्यादा दिक्कत हमारी बढ़ जाती है उनमें से एक सही अपने लिए चुनने में. ऐसा ही होता है 12th के बाद सही course चुनने में.

12th के बाद कोई कोर्स चुनना क्यूँ एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है?

एक 12th Class Student के लिए सही course और college चुनना बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय होता है क्यूंकि एक सही decision ही उनके लिए आगे चलकर एक बढ़िया सा career प्रदान कर सकता है.

वहीँ दूसरी ओर यदि आपने गलत विकल्प चुना तब न केवल आपका बहुकिमती वक़्त नष्ट होगा, इसके साथ आपका मन भी नहीं लगेगा उसकी पढाई करने में जिससे आप ज्यादा दुखी होंगे आगे चलकर. इसलिए 12th के बाद वाला career choice बहुत ही ज्यादा महत्व रखता है और आपको इसी के साथ ही पूरा जीवन भी व्यतीत करना होता है.

वहीँ यदि आप अपने career को बदलने का भी सोचें तब भी इसमें आपका ज्यादा नुकसान है और आपका बहुत ही कीमती वक़्त ख़राब होने वाला है. इसलिए मेरी मानें तो ज्यादा समय अपने लिए सही career चुनने में व्यतीत करें जिसके लिए आपको बाद में न पछताना पड़े.

कैसे चुने कि 12th के बाद क्या करना है?

12th के बाद आपको क्या करना है इसे चुनना इतना भी आसान नहीं होता है. ऐसे इसलिए क्यूँ की आपको चुनने के लिए बहुत से option मिलते हैं. वहीँ आपको बहुत से career options tips in Hindi की जानकारी भी नहीं होती है.

ऐसे में सबसे पहले आपको सभी मेह्जुदा career options को सही तरीके से समझने की जरुरत है. क्यूंकि जब तक आपको इनके विषय में जानकारी ही नहीं होगी तब आप कैसे ये निर्णय ले सकते हैं को कौन सी course आपके लिए सही है. तो चलिए आगे सभी courses के विषय में जानते हैं जिसमें मैंने Science, Commerce, Arts और दुसरे Professional Courses के बारे में जानकारी प्रदान करी है.

12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट

12th के बाद Science Stream या विज्ञान को सबसे महत्वपूर्ण stream माना जाता है. वहीँ students और उनके parents की भी ये सभी पहली पसदं होती है. ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि इसमें आपको कुछ ऐसे profession मिलेंगे जो की कईयों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं जैसे की जैसा की Doctor ,Engineer या Scientist इत्यादि.

वहीँ इस stream के famous होने के एक और special reason शायद ये भी है की है कि अगर कोइ student 11th और 12th में science stream से study करता है और वो अगर आगे चलकर अपने मन बदलता है commerce या फिर Arts stream में जाने के लिए. तब ऐसे में वो यहाँ पर आसानी से ये कर सकता है. वहीँ दुसरे stream जैसे की Commerce और Arts में ऐसा कर पाना उतना आसान नहीं होता है.

Science stream की तिन मुख्य Category क्या होती है?

चलिए Science Stream के तीनों मुख्य categories के बारे में जानते हैं.

पहला होता है PCM (Physics + Chemistry + Mathematics),

दूसरा होता है PCB (Physics + Chemistry + Biology)

तीसरा होता है PCMB (Physics + Chemistry + Mathematics + Biology)

12th में Science (PCM Stream में) करने के बाद क्या करें?

यदि आपने +2 Science (PCM Stream में) किया हुआ है तब जायज सी बात है की आपको Physics और Mathematics में जरुर से दिलचस्पी होगी. वहीँ इसमें English compulsory होगा आपके stream में. वहीँ ये उन students के लिए काफी महत्व रखता है जो की अपना career Engineering या Architecture में करना चाहते हैं.

12th Science (PCM में) करने के बाद top courses जिन्हें आप पढ़ सकते हैं

चलिए ऐसे ही कुछ top courses के बारे में जानते हैं जिन्हें आप 12th Science PCM के बाद कर सकते हैं.   Engineering courses (B.E/B.Tech)                   Diploma Courses    B.Arch (Bachelor of Architecture)                  Management Courses     B.Sc in Honors (Phy Che Maths)                  Designing Courses    M.Sc (Master of Science)                   Hotel Management   BCA (Bachelor of Computer Application)                     Film Courses      LLB (Bachelor of Law)           Defense (Army Navy Air force)      Education/ Teaching Courses        Animation and Multimedia Courses             Travel Courses                  Tourism Courses

Top list after 12th science with PCM in Hindi

ये थी 12th Science PCM के कुछ top courses. +2 Science with PCM में और बहुत सारे courses है, वहीँ इसमें केवल कुछ चुनिन्दा courses के बारे में बताया गया है.

12th में Science (PCB Stream में) करने के बाद क्या करे?

यदि आपने 11th और 12th science में PCB लिया हुआ है तब जाहिर सी बात है की आपकी दिलचस्पी ज्यादा Biology के तरफ है. इसमें भी English एक compulsory विषय होता है. वहीँ career की बात करें तब इसमें Medical Courses जैसे की MBBS (Bachelor ऑफ़ Medicine एंड Bachelor of Surgery), BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) और बहुत कुछ आप कर सकते हैं.

12th Science (PCB में) करने के बाद top courses जिन्हें आप पढ़ सकते हैं

चलिए ऐसे ही कुछ top courses के बारे में जानते हैं जिन्हें आप 12th Science PCB के बाद कर सकते हैं.MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)BHMS (Bachelor of Homeopathy Medicine and Surgery)BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)B.Sc in (Botany Zoology Nursing Dairy Technology Home science Anthropology Radiography Nutrition and Dietetics Speech and Language Therapy Rehabilitation Therapy Occupational Therapy Medical Technology Audiology etc.)Integrated M.Sc (B.Sc + M.Sc 5 years integrated)BiotechnologyGeneral NursingBachelor of Naturopathy & Yogic Science (BNYS)B.Sc DegreeB.Pharma (Bachelor of Pharmacy)ParamedicalB.D.S (Bachelor of Dental Surgery)B.M.L.T (Bachelor of Medical Laboratory Technology)B.V.Sc (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry)M.D (Medici-nae Doctor)Special DiplomaDiploma in Nursing

Top list after 12th science with PCB in Hindi

ये थी 12th Science PCB के कुछ top courses. +2 Science with PCB में और बहुत सारे courses है, वहीँ इसमें केवल कुछ चुनिन्दा courses के बारे में बताया गया है.

12th में Science (PCMB Stream में) करने के बाद क्या करे?

यदि आपने अपने 12th Class में Science PCMB से की हुई हैं. तब इसमें आपको Physics, Chemistry, Biology और Mathematics पढना होता है जिससे आपके लिए ज्यादा courses करने का option उपलब्ध होता है.

12th Science (PCMB में) करने के बाद top courses जिन्हें आप पढ़ सकते हैं

चलिए ऐसे ही कुछ top courses के बारे में जानते हैं जिन्हें आप 12th Science PCMB के बाद कर सकते हैं.Medical         B.Sc (Botany Botany Physics Chemistry Zoology Nursing Dairy       Technology Home science Anthropology Agriculture Bio-Technology)Microbiology                               Biomedical sciencesMedical Lab technician                                    ParamedicalNursing                             Pharmacy (B.Pharma)Life sciences                                 Integrated M.Sc

Top list after 12th science with PCMB in Hindi

ये थी 12th Science PCMB के कुछ top courses. +2 Science with PCMB में और बहुत सारे courses है, वहीँ इसमें केवल कुछ चुनिन्दा courses के बारे में बताया गया है.

12th में Commerce (कॉमर्स) के बाद क्या करे?

Commerce stream को हिंदी में वाणिज्य की पढाई भी कहते हैं. यदि आप भी एक Commerce के student हो तब आपके सामने में भी बहुत से career option मेह्जुद हैं.

यह भी एक बहुत ही popular streams में से एक हैं जिसे की students class 10th के बाद चुनते हैं. इसमें students को financial और management practices पढना होता है. वहीँ ये ज्यादा suitable उन students के लिए हैं जिनकी बढ़िया analytical skills होती है.

इनके core subjects हैं Economics, Accounts और Business Studies. इसके साथ आपको Maths भी लेना होता है एक additional subject के तोर पर.

12th में Commerce करने के बाद क्या करें?

चलिए अब गौर करते हैं की आप 12th Commerce के बाद कौन से courses कर सकते हैं.B.Com in (Economics Marketing Computer application and IT Income Tax etc)B.Arch (Bachelor of Architecture)C.A (Chartered accountancy foundation)B.B.A (Bachelor of Business Administration)B.M.S (Bachelor of Management Science)B.B.S (Bachelor of Business study)Integrated Law CourseB.F.A (Bachelor of Finance Accountancy)B.H.M (Bachelor of Hotel Management)B.C.A (Bachelor of Computer Application)B.Sc (In Statics)B.E.M (Bachelor of Event Management)B.M.M (Bachelor of Journalism and Mass Media)B.Sc ( In Animation and Multimedia)B.F.D (Bachelor of Fashion Design)B.E.Ed ( Bachelor of Elementary Education)B.P.Ed (Bachelor of Physical Education)Professional Computer Course

वहीँ चाहें तो ARTS stream में shift भी कर सकते हैं और अपने interest के subjects जैसे की Sociology, psychology इत्यादि ले सकते हैं.

Courses in Commerce after 12th in Hindi

ये थी 12th Commerce के कुछ top courses. +2 Commerce in Hindi में और बहुत सारे courses मेह्जुद हैं, वहीँ इसमें केवल कुछ चुनिन्दा courses के बारे में बताया गया है. ये सभी commerce के पोपुलर courses है

12th के बाद क्या करे आर्ट्स स्टूडेंट

Arts को उतना महत्व नहीं दिया जाता है जितना की Science और Commerce को दिया जाता है. लेकिन ऐसा सोचना बिलकुल भी सही नहीं है. क्यूंकि सभी streams अपने अपने जगह में best हैं. ये आपकी रूचि के ऊपर निर्भर करता है की आप किसका चयन करें. आप Arts के student है तो आपके लिए भी अपार विकल्प उपलब्ध है जो कुछ इस प्रकार है.

12th में Arts करने के बाद कौन सा course करें?

चलिए अब गौर करते हैं की आप 12th Arts के बाद कौन से courses कर सकते हैं.B.S.W (Bachelor of Social Design)                       Graphic DesignTeacher              D.Ed (Diploma in Education)L.L.B (Bachelor of Law)      B.B.A (Bachelor of Business Administration)Foreign Language Diploma        B.A ( in History English Geography Psychology Political Science Sociology Economics Humanities and Social Sciences इत्यादि)B.A. (Tourism Apparel Design & Merchandising Fine Arts Mass Communication LL.B)             B.F.A (Bachelor of Fine Arts)Journalism and Mass Communication                 Hotel ManagementEvent Management                Bachelor in Social Work

Courses in Arts after 12th in Hindi

ये थी 12th Arts के कुछ top courses. +2 Commerce in Hindi में और बहुत सारे courses मेह्जुद हैं, वहीँ इसमें केवल कुछ चुनिन्दा courses के बारे में बताया गया है. ये सभी Arts के पोपुलर courses है.

12th के बाद करें Vocational Courses (जो की कोई stream specific नहीं होती हैं)

ये Vocational courses असल में stream-specific नहीं होते हैं. ये Students को allow करती हैं ऐसे अलग अलग courses करने के लिए जो की थोड़े अलग होते हैं usual courses की तुलना में.

वहीँ इसे करने पर students बहुत से नए skills सीख सकते हैं. इन courses के करने पर, students को practical knowledge प्राप्त होता है और वो एक specialized career के लिए खुदको तैयार करते हैं.

ये कुछ ऐसे programs होते हैं जो की students को industry-ready बनाते हैं जिससे की उन्हें आसानी से job प्राप्त हो सकें.

वहीँ इन courses के लेने के advantages ये हैं की इन्हें आप आसानी से Offline के साथ सतह Online में भी सीख सकते हैं. वहीँ ये ज्यादा कीमती नहीं होते हैं और साथ में ये कम duration वाले होते हैं जिन्हें की कोई भी कम समय के भीतर ही पूरा कर सकता है.B.Des. (Accessory Design)B.Des. (Fashion Design)B.Des. (Textile Design)B.Des. (Interior Design)B.Des. (Ceramic Design)B.Des. (Game Design)B.Des. (Leather Design)B.Des. (Multimedia Design)B.Des. (Jewellery & Metalsmithing Design)B.Des. (Graphic Design)B.Des. (Industrial Design)B.Des. (Knitwear Design)B.Sc Games & Interactive MediaB.Sc Multimedia & AnimationB.Sc (Electronics Media)B.Sc (Hons) Digital Art & TechnologyB.Sc (Hospitality Studies)B.Sc (Mass Communication Journalism & Advertising)B.Sc in Animation (Distance Education)B.Sc in Fashion Designing & Apparel DesigningB.Sc in Jewellery & Metalsmithing DesignB.Sc in Fashion TechnologyB.Sc in Textile DesignB.Sc in Interior DesignBachelor in Environmental ManagementBachelor in Foreign Trade ManagementBachelor in Foreign LanguageDiploma in Retail ManagementDiploma in Textile and Leather DesigningDiploma in Human ResourcesDiploma in BankingDiploma in Company SecretaryshipDiploma in Infrastructure and ConstructionDiploma in MarketingDiploma in Interior DesigningDiploma in EntrepreneurshipDiploma in Hotel ManagementDiploma in Aviation and Hospitality ManagementDiploma in Tourism ManagementDiploma in TV/Filming CoursesDiploma in Foreign LanguageAir HostessAnchoringAnimation Film MakingAnimation MasterAdvance Diploma in 3D Animation- ExpertAdvance Diploma in 3D AnimationAdvance Diploma in Fashion DesigningAdvance Diploma in Interior DesigningAdvance Hair Diploma HolderAdvanced Diploma in Digital Animation (Diploma in VFX & Animation)Advanced Diploma in MultimediaForeign languages courses

12th के बाद के Vocational Courses

ये थी 12th के बाद वाले top Vocational Courses हैं. इन्हें किसी भी streams के students पढ़ सकते हैं. +2 के बाद Vocational Courses in Hindi में और बहुत सारे courses मेह्जुद हैं, वहीँ इसमें हमने केवल कुछ ही चुनिन्दा courses के बारे में बताया गया है. ये सभी Vocational Courses के पोपुलर courses है.

12th के बाद Professional Courses

12th या बारवीं की पढाई करने के बाद आप कोई भी professional courses भी ले सकते हैं. ये courses को कुछ ऐसे design किया गया होता है जो की आपको एक professional बनने में मदद करता है किसी एक profession में. वहीँ एक professional बनने के बाद आप आसान इसे पैसे भी कमा सकते हैं.


  1. Hotel Management

  2. Management studies ( BMS / BBA)

  3. Mass-Media

  4. Literature

  5. Web designing

  6. Animation

12th के बाद Competitive Exams की तैयारी भी कर सकते हैं

यदि आपको 12th के बाद और आगे पढना नहीं है और आप जल्द से जल्द कोई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तब ऐसे में आपके लिए एक खुसखबरी है. ऐसे में बहुत से competitive exams जिनके लिए आप तैयारी कर सकते हैं इन competitive exams को clear करने के लिए.

Class 12 या बारहवीं के बाद होने वाले Competitive Exams

चलिए ऐसे ही कुछ competitive exam के बारे में जानते हैं जिन्हें आप दे सकते हैं अपनी Class 12 या बारहवीं के बाद. चलिए इसकी के विषय में जानते हैं.

  1. SSC Stenographer Exam

  2. Lower Division Clerks

  3. Data Entry Operators

  4. Assistant Loco Piolet

  5. Station Master

  6. Helper

  7. Indian Navy

अब तब हमने लगभग आपको 12th के बाद आने वाले सभी courses की जानकारी प्रदान कर दी है. अब आपको इन सभी courses में से अपने लिए ऐसे course चुनना है जिसमें की आपकी interest और capability हो. वहीँ आपको course का बजट भी पहले से हिसाब कर लेना चाहिए जिससे बाद में आपको तकलीफ न हो.

वहीँ आपको अपना interest का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. क्यूंकि अगर interest रहा तब आप आसानी से उस course में अवल कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 12th के बाद क्या करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को 12th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख 12थ के बाद क्या करे हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Comments


bottom of page