top of page

स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro भारत में 26 सितम्बर को लॉन्च हो सकता है

OnePlus 7T Pro India Hindi

OnePlus 7T Pro को लेकर एक नयी अफवाह उडी है जिसके अनुसार ये स्मार्टफोन भारत में 26 सितम्बर को लॉन्च होगा और 15 अक्टूबर से बिकना शुरू हो जाएगा।

Max J नाम के एक टिपस्टर ने पहले ये दावा किया था की OnePlus 7T Pro 15 अक्टूबर को लॉन्च होगा लेकिन इस दावे के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अब ये दावा किया है। उनके अनुसार लॉन्च 26 सितम्बर को होगा लेकिन भारत में OnePlus 7T Pro की बिक्री 15 से शुरू होगी।

OnePlus का रिकॉर्ड है कि वो साल के दूसरी छमाही में अपने हर नये स्मार्टफोन को “टी” वेरिएंट्स में पेश करती है और इस बार भी उसने ये रिकॉर्ड कायम रखा है। इस अनोखे रिकॉर्ड कि शुरुआत 2016 में वनप्लस 3 से की गयी थी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी वनप्लस 7टी प्रो के साथ वनप्लस 7टी को भी लॉन्च कर सकती है।

अगर इस दावे को सही मानना थोड़ा अजीब है क्यूंकि कंपनी अपने “टी” वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए छह महीनो का वक़्त लेती है और इस दावे के हिसाब से कंपनी वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को लॉन्च करने के चार महीने बाद ही वनप्लस 7टी प्रो को लॉन्च कर रही है। तो इस अफवाह पर यकीं करना अभी जल्दबाजी होगी।

हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई थी और ये दावा किया गया था ये वनप्लस 7टी प्रो हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में OnePlus 7T Pro का फ्रंट पैनल नज़र आ रहा है।

अगर इन तस्वीरों पर विश्वास करे तो इसके अनुसार ये कर्व्ड डिजाइन से लैस है और आगे कोई नॉच भी नहीं है, यानी इस हैंडसेट में भी वनप्लस 7 प्रो की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।

दूसरी तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें वर्टिकल पोज़ीशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और हो सकता है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिए जाए।

Comments


bottom of page