top of page

यह रहे iOS 13 के नए वॉलपेपर

iOS 13 Wallpapers

एप्पल ने WWDC 2019 में iOS 13 की घोषणा की और उसके साथ साथ iPads में आगे जाके इस्तिमाल किया जाने वाला iPadOS को भी दिखाया. इन दोनों में आपको डार्क मोड, स्वाइप टाइपिंग, रीडिज़ाइन किए गए ऐप और यहां तक कि अपने हिसाब से बदले जाना वाला मेमोजी अवतार देखने को मिलेगा.

इन सारे विशेषताओं के अलावा iOS 13 और iPadOS में आपको कुछ नए वॉलपेपर देखने को मिलेगा, जो की खास कर के लाइट और डार्क थीम के लिए बनाया गया है. यह 8 ब्रांड नए वॉलपेपर देखने में तो इतने आकर्षक नहीं है, मगर आपके थीम के हिसाब से आप इन्हें इस्तिमाल कर पाएंगे. आपके द्वारा चुने जनि वाली थीम के हिसाब से आपको अपने होम स्क्रीन में abstract neon shades की पेंट देखने को मिलेगा.

सबसे बेहतर बात यह है के आपको इन्हें अपने थीम के हिसाब से बदलाव करने की जरुरत नहीं है. जब भी आप iOS 13 या iPadOS में डार्क या लाइट थीम अप्लाई करेंगे, यह सारे वॉलपेपर उनके हिसाब से बदल जायेंगे. लाइट थीम में आपको वाइट वॉलपेपर देखने को मिलेगे और डार्क थीम में ब्लैक. अगर आपको अपने फ़ोन में पूरी तरह से डार्क मोड चाहिए तो आपको यह वॉलपेपर बहुत मदद करने वाले है.

अगर आप एक डेवलपर नहीं है और iOS 13 beta अपने iPhone में इस्तिमाल नहीं करना चाहते तो फिर भी आप इन सारे वॉलपेपर को काम में ले पाएंगे. दुशरो को यह दिखाने के लिए के आप अपने फ़ोन में नया iOS 13 इस्तिमाल कर रहे है यह आपके लिए पर्याप्त होंगे.

आपको इन्हें कहीं धुंडने की जरुरत नहीं. आप इस Google Drive लिंक के मदद से सारे high-resolution वॉलपेपर डाउनलोड कर पाएंगे.और हाँ, अगर आपके पास एंड्राइड है तो सरमाने की जरुरत नहीं है, यह सारे नए वॉलपेपर आपके फ़ोन को एक नया लुक देंगे. अगर आपको iOS 13 की नए वॉलपेपर पसंद आये तोह हमे निचे कमेंट में अपना सुझाब जरुर देना.

Comments


bottom of page