top of page

भारत में Samsung Galaxy M30s 18 सितम्बर को होगा लांच

Galaxy M30s India Launch Hindi

इस बात कि पुष्टि हो चुकी है की भारत में Samsung का स्मार्टफोन Galaxy M30s, 18 सितम्बर को लॉन्च होगी। इस उपकरण के लिए बनाए गए एमेजॉन का लैंडिंग पेज इस बात कि पुष्टि कर रहा है कि Galaxy M30s 18 सितम्बर को लॉन्च हो रहा है।

इस डिवाइस के लिए एमेजॉन पर पेज बना है उसमें ये जिक्र किया गया है कि इस स्मार्टफोन में हमें 6,000 mAh की बैटरी मिलने वाली है। हालांकि इसे पहले जो खबरे लीक हुई थी उसके मुताबिक बैटरी को 5,000 mAh तक रखने का सुझाव था। ये बैटरी केपेसिटी भी बहुत अच्छी थी और अब तो और ज्यादा अच्छी मिल रही है।

इस पेज के अनुसार बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करे तो हम 6.4 इंच के सैमोलेड डिस्प्ले को देखने की उम्मीद कर सकते हैं जिसमें सेल्फी कैमरा भी है। M30s में Exynos 9610 processor के साथ आएगा और ये 4GB रैम और 6GB स्टोरेज का हो सकता है ये बस एक अंदाजा है।

अफवाओं के अनुसार प्राइमरी रियर कैमरा 48MP का हो सकता है। हालांकि फोन के असली स्पेसिफिकेशन जानने के लिए फोन के लॉन्च होने का इंतजार करें।

फ्रंट कैमरे कि  जानकारी नहीं है लेकिन M30 से अगर अंदाजा लगाए तो M30s में 16MP का सेल्फी शूटर के साथ आ सकता है जो ऊपर teardrop notch के सामने की ओर होगा।

एमेजॉन पर इस फ़ोन की कैमरा क़्वालिटी दिखाने के लिए बहुत तस्वीरों को रखा है। जिसमे खासकर चौड़े-कोण शॉट्स, पोर्ट्रेट शॉट्स और साथ ही एक अल्ट्रा-वाइड शॉट की तस्वीरें रखी गयी है जो आँखों को बहुत आकर्षित करती हैं।

इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन में टेलीफोटो और 48MP प्राथमिक शूटर के साथ पीछे की तरफ एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिल सकता है।

आपको बता दे कि भारत में गैलेक्सी M30s 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। अब देखने वाली बात ये है की ये कितना ज्यादा लोगों के द्वारा पसदं किया जायेगा.

Comments


bottom of page