नई Apple Watch Ceramic, Titanium Models हुई लीक, iPhone 11 के साथ होगी लॉन्च
- Giridih City Updates
- Aug 20, 2019
- 2 min read

Apple iPhone 11 का लॉन्च होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और जैसे जैसे हम लॉन्च तारीख के पास आते जा रहे है वैसे वैसे लीक और अफवाहें बहुत बढ़ रही हैं। एक तरफ जहां स्मार्टफोन सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी और Apple कुछ अन्य उत्पादों को भी लॉन्च कर रहा है।
10 सितंबर को event के बाद Apple की एक खबर सामने आयी है कि वो एक नई Apple वॉच लॉन्च करने वाला है। तथा उस नयी Apple Watch models के बारे में कुछ डिटेल्स ऑनलाइन सामने आयी हैं। और यही भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टवॉच का लॉन्च iPhone 11 के साथ होगा।
ब्राजील की एक वेबसाइट iHelp।br ने कहा कि उसने latest watchOS 6 beta में नए Apple Watch के बारे में की खोज की है। वेबसाइट का कहना है कि Apple की अगली स्मार्टवॉच premium titanium और ceramic casings के साथ आएगी। नई Apple वॉच 40mm और 44mm साइज में होगी जो Apple की वॉच सीरीज 4 की तरह ही होगी।
Apple वॉच के टाइटेनियम वर्जन का लुक और फील, कंपनी के Apple कार्ड जैसा ही बताया गया है। नया डिज़ाइन Apple की Watch Series 5 के साथ आ सकता है लेकिन कुछ खबरों ये भी सम्भावना जता रही हैं कि नए मॉडल कंपनी की मौजूदा सीरीज Watch Series 4 lineup का हिस्सा हो भी सकते हैं।
Apple ने पिछले साल सितंबर में Watch Series 4 को लॉन्च किया था। स्मार्टवॉच एक ऐसे बेहतर डिज़ाइन के साथ आती है जो मोटाई में वृद्धि के बिना बड़ी स्क्रीन में वितरित हो जाती है।
इसका डिजिटल क्राउन अब पॉडकास्ट और कैलेंडर जैसे ऐप पर, हैप्टिक फीडबैक को सपोर्ट करता है, और स्पीकर अब पुरानी की तुलना में 50% अधिक मजबूत है। Apple Watch Series 4 के कुछ मुख्य फीचर्स में ECG support, dual-core S4 processor और GPS शामिल हैं।
नयी स्मार्टवॉच कि कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। आपको बता दे, Apple Watch Series 4 की भारत में 40,900 रुपये शुरूआती कीमत है। अब देखना यह कि कि नयी स्मार्टवॉच कि कीमत क्या होगा।
コメント