नोकिया 6.2 Snapdragon 636 के साथ हुआ लॉन्च
- Giridih City Updates
- Oct 14, 2019
- 2 min read

ऐसा लगता है जैसे हर रोज नये स्मार्टफोन्स कि बरसात हो रही हो। रेडमी 8 के लॉन्च होने के बाद कई स्मार्टफोन के लॉन्च होने कि खबरे मिल रही है और कई तो लॉन्च भी हो चुकी है। इसी लिस्ट में 15,999 रुपय कि कीमत का नोकिया 6.2 स्मार्टफोन भी शामिल हो चुका है। आपको बता दें कि Google Pixel 4 और 4 XL, 15 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है।
Nokia 6.2 ने 12 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। त्योहारी सीज़न को देखते हुए सभी कम्पनियाँ एक के बाद एक अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। Nokia 6.2 फ़ोन को हम नोकिया 7.2 का छोटा भाई भी कह सकते हैं। ये फोन पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था। Nokia 6.1 को अपग्रेड करके ही 6.2 का निर्माण किया है।
नोकिया 6.2 को एचएमडी ग्लोबल द्वारा बताए गए एक मजेदार “नॉर्डिक” डिज़ाइन में बनाया गया है, और इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है जो फ़ोन के मजबूत होने के दावे को सही ठहराता है। इस डिवाइस में 6.3 इंच का फुल-एचडी+प्योरडिसप्ले दिया गया है जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है।
वाटरड्रॉप नॉच में ही 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। नोकिया 6.2 में 16MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 118-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FOV) और 5MP डेप्थ सेंसर के साथ एक सर्कुलर ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट द्वारा संचालित है (जो हमें रेडमी नोट 5 प्रो या नोकिया 6.1 प्लस पर भी मिलता है), इसमें 4 जीबी तक कि रैम और 128 जीबी तक कि ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गयी है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
इसमें Nokia 7.2 कि ही तरह 3,500mAh की बैटरी दी गयी है और fingerprint सेंसर दिया है। एक 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सभी जरुरत के कनेक्टिविटी विकल्पों को दिया है। नोकिया 6.2 का केवल एक ही संस्करण में आता है कीमत 15,999 रुपय है और अमेज़न इंडिया पर सिरेमिक ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Comments