top of page

टेलीग्राम पर DDoS अटैक के पीछे चीन का हाथ : पावेल दुरोव

Telegram DDoS Attack

हाल ही में की टेलीग्राम के फाउंडर Pavel Durov ने ट्वीट किया है की टेलीग्राम पर साइबर अटैक के पीछे चीन की मुख्य भूमिका रही है. इस अटैक से दुनियाभर के करीब २०० मिलियन users को नुकशान पहुंची है.

टेलीग्राम पर एक distributed denial of service (DDoS) attack हुआ जब होन्ग कोंग में प्रोटेस्ट चल रहे थे. Durov के अनुसार, एक distributed denial of service attack हुआ, जिसने की टेलीग्राम के server को overload कर दिया “garbage requests” से, जिसे की बाद में कंपनी के द्वारा ट्रैक किया गया. टट्रेक करने पर ये बात सामने आई की ज्यादातर IP addresses चीन से ही थे.

इसका ये परिणाम हुआ की app की messaging बहुत हद तक slow हो गयी. सुत्रों से पता चला की hong kong के लोग टेलीग्राम का इस्तमाल कर रहे थे उस protest के दौरान, जैसे की masks, head gear, पानी के supplies को बाँटने के लिए. उनमें से एक व्यक्ति जो की बाद में गिरफ्तार हुआ वो एक टेलीग्राम ग्रुप का एडमिन था.

यदि आप और कुछ पूछना चाहते हैं तब आप हमें comment के द्वारा अपना सवाल पूछ सकते हैं या सुझाव दे सकते हैं.

Comments


bottom of page