top of page

ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Samsung Galaxy A20s भारत में हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy A20s India

Pic Credit: IndiaToday


Samsung ने भारत में अपना नया Samsung Galaxy A20s फ़ोन लॉन्च किया है। जो कि Galaxy A20 का रिफ्रेश्ड वर्जन है। Samsung A20s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है।

और Samsung कम्पनी ने Samsung A20s में 4,000mAh की बैटरी प्रदान की है। जिससे फ़ोन 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

अगर कीमत की बात कि जाये तो भारत में Galaxy A20s 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बेस मॉडल के लिए कीमत 11,999 रुपये से शुरू होगी। और यह फ़ोन 4GB + 64GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में भी उपलब्ध है। जिसके लिए कम्पनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, Galaxy A20s बिक्री के लिए आज से ही यानि कि October 5, 2019 से उपलब्ध हो जायेगा। और इसे आप सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस और भारत के मुख्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि amazon, Flipkart आदि और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते है।

Samsung Galaxy A20s के स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy A20s 6.5 इंच HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है, जो कि Galaxy A20 के 6.4 इंच के डिस्प्ले से थोड़ा सा बड़ा है। फोन को स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है। जबकि Galaxy A20 को Exynos 7884 SoC के द्वारा संचालित किया जाता है।

Samsung Galaxy A20s में 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 512GB माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।

अगर इसके लुक की बात कि जाये तो Galaxy A20s का लुक थोड़ा अलग है। इसमें अभी ग्लॉसी, मिरर जैसी फिनिश मिलती है। और यह अभी तीन ब्राइट कलर्स ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में मौजद है।

इसके रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप है। और  f / 1.8 अपर्चर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। और यह डॉल्बी अट्मॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Comments


bottom of page