top of page

गूगल भारत में जल्द ही अपना Kormo App लॉन्च करेगा

Google Kormo App Hindi

गूगल का लोगों को अपनी मनपसंद जॉब दिलवाने वाला कोरमो ऐप अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। ये ऐप खास तौर में नयी नौकरी ढूंढने वाले लोगों के लिए है।

इस अप्प को मूल रूप से पिछले साल बांग्लादेश में लॉन्च किया था। YourStory के अनुसार इस साल की शरुआत से ही गूगल अपने नेक्स्ट बिलियन यूजर्स (NBU) योजना के माध्यम से भारत में मार्गदर्शकों को भारत में उभरते बाज़ारों का पता लगाने के लिए रखा है।

सोमवार को एक प्रेस बयान में बिकी रसेल, जो नेक्स्ट बिलियन यूजर्स प्रोजेक्ट के लीड है। उन्होंने ने कहा, “क्यूंकि हमने इस साल 2018 में बांग्लादेश में और इंडोनेशिया में कोरमो ऐप लॉन्च किया था, इसलिए हम सैकड़ों नियोक्ताओं से नौकरी पाने के लिए 50,000 से अधिक नौकरी चाहने वालों को जोड़ पाए।

हम Kormo का उपयोग नौकरी पाने वालों की, विशेष रूप से प्रवेश स्तर की नौकरियों की तलाश करने वालों कि जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं”। क्योंकि विभिन्न बाजारों में रोजगार ढूंढना एक वास्तविक जरूरत है, हम भारत जैसे देशों में समान सेवा लाना चाहते हैं।”

कोरमो, जिसका अर्थ बंगला में ‘काम’ है, फ़िलहाल ये ऐप केवल एंड्रॉइड पर उपलब्ध है। इसे एरिया 120 में द्वारा विकसित किया गया था, ये एक इनक्यूबेटर है जिसमे Google के लिए नयी योजनाओं को बनाया जाता है।

पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश में लॉन्च किए जाने के बाद इस साल की शुरुआत में इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया। गूगल के अपने आधिकारिक प्ले स्टोर पेज के अनुसार, ये ऐप नौकरी देने वालों और नौकरी चाहने वालों के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ना आसान बनाता है।

इस ऐप के जरिए लोग ऐसी जॉब ढूंढ सकते हैं जो उनके पसंद के स्थान पर हो, उनकी जरूरतों को कर सकती हो और उनकी सैलेरी से उन्हें संतुष्टि मिलती हो। नये जॉब कि तलाश करने वाले लोगो के लिए बहुत उपयोगी है।

ये Users को allow करेगा free training content access करने के लिए जो की videos के रूप में होगा, वहीं इसमें स्तिथ articles और courses की मदद से उनके skill sets को improve करने में मदद होगी. जिससे की वो इस competitive जॉब market के लिए खुद को तैयार कर सकें.

Comments


bottom of page