गूगल पासवर्ड चेकअप टूल को जल्द ही Chrome के साथ Integrate किया जायेगा
- Giridih City Updates
- Aug 16, 2019
- 2 min read

इसी साल की शुरुआत में गूगल ने पासवर्ड चेकउप टूल बनाया था जिसकी मदद से आप आसानी से ये जान सकते हैं कि आपके पॉसवर्ड कही लीक हुआ है या फिर नहीं. लेकिन पहले ये एक वैकल्पिक सुविधा के तौर थी। लेकिन जल्द ही गूगल इसे एक एक्सटेंशन में बदल में दिया जाएगा, जिसे वो क्रोम ब्राउज़र में डिफ़ॉल्ट extention के रूप में integrate करने वाले हैं.
Password Checkup Tool का ऐलान गूगल ने जून में ही कर दिया था। जो गूगल के Chrome Browser के Extantion के रूप में काम करेगा। अगर डेटा ब्रीच के कारण आपके password leak हो भी जाते हैं तो इस टूल की मदद से आप से आसानी से जान सकते हैं कि आपके कौनसे अकाउंट का पासवर्ड hack हुआ है।
इसके बाद आप अपने पासवर्ड को बदलकर, अपने खाते को सुरक्षित कर सकते हैं। आपको बता दें कि पासवर्ड चेकउप टूल सिर्फ उन्ही पासवर्ड के लीक होने की जानकारी देगा जो आपने गूगल पासवर्ड मैनेजर में सेव रखे होंगे।
जब भी आप क्रोम में कोई भी खाता (अकाउंट) लॉगिन करते हैं। तब डेस्कटॉप के एड्रेस बार में आपको एक चाभी का आइकॉन नजर आता है। बस यहीं से आप अपने पासवर्ड गूगल में सेव कर सकते हैं। आपके सेव किये गये सभी पासवर्ड्स, Google Password Manager में दिख जाएगी। यहाँ से भी आप पासवर्ड ऐड और रिमूव कर सकते हैं।
जब भी आप Password Checkup Extension के इस्तेमाल से लीक हुए डेटा का पता लगाएंगे। तब जो पासवर्ड लीक हो चूका होगा, उसके सामने रेड आइकॉन बन जायेगा और पासवर्ड सेफ होंगी, उसके सामने ग्रीन आइकॉन दिखाई देगा।
रेड आइकॉन तब तक दिखाई देगा, जब तक कि आप उस अकाउंट का पासवर्ड बदल ना ले। हालांकि अभी भी इसमें दो कमियां है। पहली, ये सबकुछ अपने आप नहीं होगा। आपको खुद समय-समय पर इस टूल की मदद से चेक करना होगा और दूसरी ये कि एंड्राइड क्रोम में इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
लेकिन कंपनी ने ये भी कहा है की वो इसपर अपना काम जारी रख रख रहे हैं, वहीँ जल्द ही आपको ये feature गूगल क्रोम के extention में दिखाई पड़ने वाला है.
Comentarios