top of page

गूगल नेस्ट हब भारत में हुआ लॉन्च : ये रहेंगी विशेषताएं

Google Nest Hub Launched in India Hindi

आज Google ने Nest Hub स्मार्ट होम डिस्प्ले को लॉन्च कर दिया है। गूगल का ये गैजेट Amazon के इको शो से मुकाबला करेगा जो पहले से ही भारत में मौजूद है। नेस्ट हब गूगल के कई ऐप जैसे, फोटो, मैप को सपोर्ट करेगा। ये यंत्र आपको मौसन कि जानकारी देने के साथ-साथ, आपके एक इशारे में कई काम करेगा।

फ़िलहाल खरीदारी करने के लिए Google Nest हब Flipkart, Croma, Tata Cliq, और Reliance Digital जैसे वेबसाइट पर उपलब्ध है। गूगल Flipkart और Tata Cliq से खरीदने वालों को मुफ्त Xiaomi Mi का सिक्योरिटी कैमरा दे रही है। आपको बता दें कि Nest Hub में कैमरा नहीं है।

नेस्ट हब Google मैप्स, YouTube, मौसम की जानकारी दिखाने, Google फ़ोटो ऐप जैसे एप्लिकेशन का समर्थन करता है। गूगल ने ये सुनिश्चित किया है कि लोग अपने कमरे कि गोपनीयता में आराम से स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें वॉइस मैच फीचर दिया गया है। जो व्यक्ति कि आवाज की पहचान करके परिणाम देता है। जैसे जिस आवाज ने जो शेड्यूल तय किया होगा, उस आवाज वाले व्यक्ति को उसी शेड्यूल का परिणाम मिलेगा।

नेस्ट हब एक डिजिटल फोटो फ्रेम के रूप में भी काम करेगा और लाइव एल्बम का भी समर्थन करेगा। उपयोगकर्ता अपने परिवार के सदस्यों के जिस फोटो का चयन करेंगे, नेस्ट हब उस फोटो को स्क्रीन पर दिखाएगा।

ये यंत्र अपने आप Screen Light को नियत्रण करेगा। जैसे दिन के हिसाब से बढ़ जायेगा, रात के हिसाब से घट जायेगा और सबसे अच्छी बात ये है कि रात के वक़्त खुद बंद हो जाएगा और सिर्फ वक़्त दिखाएगा।

अन्य स्मार्ट स्पीकर्स की तरह यूजर्स इसे कमांड दे सकते हैं। चाहे वो यूट्यूब पर सांग प्ले करना हो या किसी अन्य वेबसाइट पर गाना चलाना हो। आप इसे डिशेस बनाने की विधि दिखने के लिए भी कह सकते है। गूगल नेस्ट हब ने 3500 ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है और सभी सेवाएं विज्ञापन मुक्त है।

Commenti


bottom of page