top of page

गूगल ने ट्वीट किया Official Pixel 4 की तस्वीर

Google Pixel 4 Image Leaked

गूगल की Pixel series स्मार्टफ़ोन को लेकर लोगों में हमेशा से उत्साह बनी रहती है. वहीँ इन फोन के फोटो का लीक होना सच में बड़ा अजीब बात है. पिछले वर्ष भी Pixel 3 के पिक्चर लीक हुए थे. वहीँ बहुत से कम्पनी चाहते हैं की उनके प्रोडक्ट्स के पिक्चर न लीक हों उनके लांच से पहले. इसलिए वो सिक्यूरिटी काफी बढ़ा देते हैं.

लेकिन Google ने अपने Pixel 4 के लिए कुछ अलग ही प्लान किया है. गूगल ने officially अपने ट्विटर अकाउंट में आने वाले Pixel 4 के फोटो पोस्ट किये हैं. साथ में ये भी लिखा है की जरा इंतजार करें की ये क्या करने में सक्षम भी है.

सुत्रों के अनुसार Pixel 4 में हमें दो रियर camera मिलने वाला है, एक फ़्लैश, और ये लेज़र ऑटोफोकस होने वाला है. लेकिन अभी तक समझ में ये नहीं आ रहा है की क्या सच में गूगल अपने नए फ़ोन को लीक कर रहा है या ये सिर्फ हमें भ्रमित करने के लिए है. सच जानने के लिए हमें अक्टूबर महीने तक इंतजार करना होगा.

लेकिन वो जो कोई भी कारण क्यूँ न हो अभी पुरे इन्टरनेट में केवल Pixel 4 को लेकर ही चर्चा हो रही है. आपका क्या ख्याल है इस नए लीक को लाकर हमें कमेंट में जरुर बताएं.

Комментарии


bottom of page