top of page

गूगल की आधिकारिक घोषणा: Android Q अब Android 10 के नाम से जाना जाएगा

Google Android 10 Hindi

गूगल ने आधिकारिक घोषणा करते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि अब Android Q, Android 10 के नाम से जाना जाएगा। इस नाम की घोषणा के साथ ही गूगल ने अपनी बरसों पुराणी परंपरा को भी तोड़ दिया है।

इससे पहले गूगल अपने हर नये OS का नाम किसी ना किसी डेसर्ट के नाम पर रखती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अब तक हर नये वर्जन को अल्फाबेटिकल आर्डर में डेसर्ट के नाम से उतारा जाता रहा है।

आपको बता दें कि नये एंड्राइड वर्जन के साथ-साथ इसके लोगो (उत्पाद पहचान चित्र) का डिज़ाइन और रंग भी नया होने वाला है। एंड्रॉयड 10 के नए लोगो में रोबोट टॉप पर नजर आ है। लोगों को, लोगो सही तरह से नजर आये इसलिए इसके अक्षरों के रंग को भी हरा से काला कर दिया गया है। गूगल ने महसूस किया कि हरे रंग कि दृश्यता बेहतर नहीं थी। इसलिए काले रंग का चुनाव किया गया।

गूगल आने वाले हफ्तों में आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 10 को रिलीज़ कर देगा और अपडेटेड लोगो के साथ रोल आउट करना शुरू कर देगा।

प्रोडक्ट मैनेजमेंट (एंड्रॉयड) के वाइस प्रेसिडेंट समीर सामत ने कहा कि, “सबसे पहले, हम अपने इसका नाम बदल रहे हैं। हमारी इंजीनियरिंग टीम हमेशा हर वर्जन के लिए इंटरनल कोड नाम का इस्तेमाल करती थी। इसलिए ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम होने की वज़ह से नाम का स्पष्ट होना बहुत महत्वपूर्ण है।”

समीर सामत ने ये भी स्पष्ट कि, अब आने वाले समय में सभी नये वर्जन के नाम नंबरों पर ही रखे जायेंगे। यानी अगर इस साल एंड्राइड 10 आया है तो अगले साल एंड्राइड 11 आएगा। और यही सिलसिला अगले कई सालों तक चलता रहेगा।

Comments


bottom of page