top of page

अब Snapchat के Spectacles 3 सनग्लास पहनकर करे 3D फोटोग्राफी

Snapchat Spectacles 3 Sunglass Hindi

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Snapchat का तीसरा जनरेशन वाला Spectacles 3 सनग्लास 2020 तक बाजार में उपलभ्द करा दिया जाएगा। जिससे आप 3D फोटोग्राफी आसानी से कर पाएंगे। इसकी कीमत 27 हजार रुपए तक होगी और लिमिटेड एडिशन में होगी।

13 अगस्त मगलवार को स्नैपचैट ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर पोस्ट कर के इस बात का ऐलान किया की वो 2020 तक स्पेक्टिकल 3 सनग्लास को बाजार में उपभोक्ताओं के लिए उतार देगी। यह एक ऐसा आधुनिक चश्मा है। जो 3D फोटोग्राफी करता है साथ-ही-साथ ये ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक से भी लैस है। जिसकी मदद से आप आसानी से इस सनग्लास से ली गयी फोटोज और वीडियोस को आसानी से स्नैपचैट पर साझा (शेयर) कर पाएंगे।

इस device को minimalist design के हिसाब से बनाया गया है जिसमें आपको मिलेंगे lightweight steel frames और पलती bezels. जो की पहले वाले generation devices में आपको देखने को नही मिलता था क्यूंकि वो ज्यादा oversized और plasticky वाले design हुआ करते थे.


कंपनी ने कहा है कि इस तकनीक को खास 3D फोटोग्राफी के लिए विकसित किया गया है। चश्मे के दोनों तरफ एचडी कैमरे लगे हुए हैं। ये एचडी कैमरे ठीक वैसे ही चीजों को कैप्चर करती है। जैसे की हमारी आँखे चीजों को देखती है। हालांकि इसमें दिए गए Augmented Reality टूल की मदद से तस्वीरों और वीडियोस को और रचनात्मक (क्रिएटिव) बना सकते हैं। इसमें फोटो को क्रिएटिव बनाने के लिए लाइटिंग, लैंडस्केप और भी कई सारे खूबसूरत इफेक्ट दिए गए हैं।

इवान स्पाइगल, जो कि प के चीफ एग्जीक्यूटिव हैं। उनका कहना है कि इस साल अप्रैल में स्नैपचैट को 75% उपयोगकर्ताओं ने लगातार इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि स्नैपचैट को इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 19 करोड़ है और ये वो लोग जो रोजाना इस ऐप का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि ये संख्या ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोगों से 6 करोड़ ज्यादा है। इनमें ज्यादातर 14 से 34 वर्ष आयु के लोग शामिल है।

कंपनी इससे पहले भी 2016 में भी इसी तरह का सनग्लास लांच कर चुकी है। लेकिन उसमें 3D Images लेने की सुविधा नहीं थी। लेकिन उसकी कीमत भी स्पेक्टिकल 3 सनग्लास से तीन काम थी। अभी देखना बाकि है की ये Spectacles 3 सनग्लास ग्राहकों को पसदं आते भी हैं या नहीं.

Commentaires


bottom of page