top of page

Xiaomi और MediaTek भारत में डिज़ाइन किए गए ‘Helio G90’ चिपसेट सीरीज पेश करेगी

Xiaomi MediaTek Chipset India

एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने कहा कि ताइवान की फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी MediaTek ने चीनी गेमिंग कंपनी Xiaomi के साथ साझेदारी करके भारत में अपना नयी गेमिंग  ‘Helio G90′ चिपसेट की सीरीज को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, MediaTek Helio G90 सीरीज का पूरा प्रोसेसर डिजाइन, सिस्टम ऑन चिप (SoC) इंटीग्रेशन और गेमिंग सॉफ्टवेयर को बेंगलुरु में कंपनी की फैकल्टी में डिजाइन किया गया है।

मीडियाटेक के जनरल मैनेजर रितुपर्णा मंडल ने IANS को बताया कि “यह पर पाइपलाइन में कई और स्मार्टफ़ोन चिप्स है जिनको भारत में डिज़ाइन किए जाने का उद्देश्य है। ऐसा करने के लिए, आपको सही इंजीनियरिंग टैलेंट और लीडरशिप की आवश्यकता है

डिजाइन टीमों को विकसित करने के लिए सही टैलेंट के लोगो को हायर करने में ताकि जो चिप्स पर काम करने में सक्षम हो। इसी जगह पर इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ती है।

अगले महीने भारत में Helio G90 चिप सीरीज आने के लिए तैयार है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, चीनी कम्पनी Xiaomi मीडियाटेक के साथ साझेदारी करने वाला पहला प्लेयर है। जिसने अपने डिवाइस में “Helio G90” चिप सीरीज को शामिल किया है।

फैबलेस सेमीकंडक्टर फर्म के अनुसार, “Helio G90” चिप सीरीज को डिजाइन करने के लिए लगभग छह महीने का समय लगा है।

रितुपर्णा मंडल ने यह भी बताया कि, “Helio G90 में एक ऑक्टा कोर डिज़ाइन है। और यह पहला मीडियाटेक प्रोडक्ट है जिसमें ‘Arm Cortex A76 plus` प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

जो 2.05Ghz से अधिक की गति प्रदान कर सकता है। हमने पूरी डिजाइनिंग के साथ-साथ पूरी चिप इंटीग्रेशन पर भी काम किया है।”

जानकारी के लिए बता दे, ताइवानी फर्म MediaTek के पास देश में तीन फैकल्टीज है जो रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) के कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित करती हैं।

Comments


bottom of page