top of page

Xiaomi Mi A3 बन सकता है पहला SmartPhone जिसे मिलेगा Android Q

Xiaomi Mi A3 Android Q Hindi

Xiaomi ने इस बुधवार को Mi A3 लांच किया भारत में. वहीँ Mi A3 तीसरा Android One smartphone है Xiaomi के द्वारा, उससे पहले Mi A1 और Mi A2 को launch किया गया था.

वहीँ Mi A3 की सबसे बड़ी खासियत है की इसकी clean software. चूँकि Mi A3 run होता है Google के Android One program के द्वारा जिसका मतलब है की इसमें कोई MIUI नहीं है, न की इसमें कोई third-party apps है, और न ही Ads.

भले ही Mi A3 को launch किया गया Android Pie के साथ लेकिन कंपनी ने ये कन्फर्म किया है की Mi A3, उन पहले smartphones में एक होगा जिसे की Android Q software update मिलेगा.

Xiaomi न ये भी confirm किया है की Redmi K20 series को भी Android Q update जल्द ही प्राप्त होने वाला है.

Android One क्या है ? Android One एक ऐसा software है गूगल का जो की users को ऑफर करता है stock Android experience. वहीँ Google की Android One software ये assure करता है की आपके फ़ोन को कम से कम दो लगातार Android version update प्राप्त हो.

भारत में Xiaomi Mi A3 को launch किया गया है दो configurations में. जहाँ इसकी base model में आपको मिलेगा 4GB RAM और 64GB की internal storage. वहीँ इसकी कीमत राखी गयी है Rs 12,999.

वहीँ दूसरी model में होगा 6GB RAM और 128GB की internal storage. इस मॉडल की कीमत राखी गयी है Rs 15,999. इतना ही नहीं Xiaomi Mi A3 मुख्य रूप से तीन अलग अलग रंगों में उपलब्ध है. ये कल ही भारत में इसकी sale का प्रारंभ हो रहा है.

वैसे तो इसमें भी काफी नए features उपलब्ध हैं, लेकिन अब देखने वाली बात ये है की भारत के ग्राहकों को ये स्मार्टफ़ोन अपनी और कितना आकर्षित कर रहा है.

Commentaires


bottom of page