top of page

WhatsApp ने कुछ iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए Audio Playback सर्विस की रोल आउट

WhatsApp iPhone Audio Playback Feature Hindi

बीटा ट्रैकर की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अपने iOS उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया बीटा अपडेट लॉन्च किया है। उसने कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए नोटिफिकेशन में ऑडियो प्लेबैक फीचर इनेबल किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, WhatsApp कुछ समय से इस सर्विस पर काम कर रहा था। और उसने आखिरकार इसे TestFlight से iOS बीटा 2.19.91.1 बीटा वर्जन में लॉन्च किया। ऐसा लगता है कि ऑडियो प्लेबैक, वॉइस प्लेबैक के साथ साथ ऑडियो फ़ाइलों के लिए भी काम कर रहा है।

WhatsApp के फीचर्स ट्रैकर WABetaInfo इस फीचर को सबसे पहले देखने का मौका मिला था। और उन्होंने बताया कि यह फीचर को नहीं मिल रहा, उनके अनुसार केवल कुछ ही बीटा यूजर्स को यह फीचर अभी मिल रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, यदि आप ऑडियो प्लेबैक फीचर का परीक्षण करना चाहते है तो आपके पास टेस्टफलाइट से लेटेस्ट WhatsApp 2.19.91.1 iOS बीटा होना चाहिए।

साथ ही iOS 2.19.90.8 के लिए WhatsApp Business बीटा भी फीचर प्राप्त करने के लिए योग्य है। तो यदि आप इस वर्जन के उपयोगकर्ता हो तो आप एक बार अपडेट करके जरूर देख ले कि ये सर्विस आपके लिए उपलब्ध हुई या नहीं।

यदि आपके पास यह वर्जन है तो अपने ऐप को अपडेट करने के बाद, अपने किसी मित्र से ऑडियो फ़ाइल या वॉयस मैसेज भेजने के लिए कहें। तो आपको पता चल जायेगा कि अभी यह फीचर आपके लिए रोल आउट हुआ है या नहीं।

WABetaInfo ने यह बताया कि कुछ ही उपयोगकर्ताओं को अभी के लिए यह सर्विस मिली है, और जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं इसे टेस्ट कर पाएंगे।

WABetaInfo ने ये भी कहा बताया कि यदि आपने पहले ही सबसे लैटेस्ट वर्जन में अपडेट किया हुआ है और फिर भी फीचर नहीं देख रहे हैं, तो चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने के बाद ऐप को अनइंस्टाल कर दे। और फिर से उसे इनस्टॉल करे।

Comments


bottom of page