Whatsapp के दिलचश्प नये फीचर्स जल्द ही Android और iOS पर होगा लॉन्च
- Giridih City Updates
- Aug 25, 2019
- 2 min read

मशहूर मेसेंजिंग ऐप Whatsapp के निर्माता अपने एंड्राइड और IOS उपयोगकर्ताओं के लिए कई नये दिलचश्प फीचर लाने कि तैयारी कर रहा है। इनमें से कुछ कुछ फीचर्स तो व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में ट्रेंड भी कर रहा है। आइए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में, जो जल्द ही आपको व्हाट्सऐप पर देखने को मिल सकती है।
बूमरैंग – इंस्टाग्राम का मशहूर फीचर बूमरैंग आपको व्हाट्सऐप पर जल्द ही मिलेगी। ये फीचर बीटा वर्जन पर पहले ही आ चुका है और ट्रेंड भी कर रहा है। बूमरैंग फीचर में 7 सेकंड से कम समय वाली वीडियो बना सकते हैं। जिसे आप सीधे अपने स्टेटस में भी डाल सकते हैं या किसी दोस्त को मैसेज कर सकते हैं।
मेमोजी – मेमोजी, जो एनिमोजी का नया रूप है। जिसे Apple ने पिछले साल शुरू किया था। ये भी Whatsapp के नए फीचर में शामिल हो जाएगा। लेकिन ये फीचर केवल iPhone users के लिए होगा।
भुगतान – व्हाट्सऐप ने इस बात की पुष्टि कर दिया है कि वो इस साल के अंत तक अपनी व्हाट्सएप पे सेवा शुरू कर देगा। इस फीचर की प्रतीक्षा लम्बे समय से हो रही है। WhatsApp Pay, Paytm और Google Pay के साथ सीधे मुकाबला करेगा। फ़िलहाल ये बीटा टेस्ट के रूप में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।
मल्टी प्लेटफार्म – अभी हम अपने एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को एंड्राइड और ब्राउज़र में चला पाते हैं। लेकिन इस नये फीचर के आ जाने के बाद, एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट, एंड्राइड और ब्राउज़र के साथ-साथ iphone पर भी चला पाएंगे। ये उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो एंड्राइड और आईफोन दोनों यूज़ करते हैं। ये फीचर भी सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए होगा।
डार्क मोड – बहुत लम्बे समय से इस बारे में सुना जा रहा है और व्हाट्सऐप बहुत जल्द इसे भी लॉन्च करने के बारे में सोच रहा है। वैसे बीटा वर्जन पर ये ये फीचर पहले ही आ चुका है।
अब आगे ये देखना है की ये नए WhatsApp features लोगों को अपनी और कितना आकर्षित कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
Comments