Whatsapp Business App कई छोटे व्यवसायों को बढ़ाने में कर रहा है मदद
- Giridih City Updates
- Sep 1, 2019
- 2 min read

आपको शायद यकीं ना हो लेकिन व्हाट्सअप सिर्फ चैटिंग और शेयरिंग के ही काम नहीं आता, बल्कि घरेलू या छोटे व्यवसायों को सफल बनाने में भी बहुत काम आता है। Whatsapp Business App के जरिए, कई छोटे उद्यमी अपने व्यापर का विस्तार कर चुके हैं और आज सफल उद्यमियों में से एक है।
बैंगलुरु कि रहने वाली पायल रस्तोगी सुनने में असमर्थ है। उनकी आज 14 सदस्यीय टीम है जिसमें बेंगलुरु में पांच आउटलेट हैं और दो जल्द ही आने वाले हैं। पायल एक आइस क्रीम प्रेमी है।
इसलिए उन्होंने अपना आइसक्रीम का व्यापर करने का निश्चय किया जिसमें वो सिर्फ प्राकृतिक सामग्री से आइसक्रीम बनवाती है।
पायल के अनुसार, “मैं सुनने में असमर्थ हूँ। लेकिन व्हाट्सअप मेरे लिए बातचीत करने का सबसे माध्यम है। मैं पुरे दिन के बिजनेस योजनाओं को व्हाट्सअप के जरिए पूरा कर पति हूँ। ये मेरी अपने टीम मेंबर्स को इंस्ट्रक्शन देने और ग्राहकों से बातचीत करने में मेरी बहुत मदद करता है और इसमें गलती कि भी कोई गुंजाईश नहीं होती।”
Whatsapp Business App ने पायल को अपने ग्राहकों से जोड़ने के साथ-साथ, उनकी सिमित मात्रा में बनाई गयी गुड़ कि आइसक्रीम को बेचने में मदद किया है।
पायल कहती हैं कि, “हमने गुड़ कि आइसक्रीम का आधा हिस्सा व्हाट्सअप के जरिए ही बेच दिया।” पायल के जैसे ही अनेकों ऐसे उदाहरण हैं जहाँ Whatsapp Business App की मदद से छोटे व्यवसाय बड़े बन गए।
भारत में व्हाट्सअप बिजनेस ऐप के माध्यम से हो रहे व्यवसायों पर एक सर्वेक्षण हुआ, जिसमें 77% व्यापारियों ने कहा कि व्हाट्सअप उन्हें दूसरे शहरों के ग्राहकों से जुड़ने में मदद करता है। जबकि 62% व्यापारियों ने कहा कि व्हाट्सएप उन्हें बिक्री बढ़ाने में मदद करता है और अपने व्यवसाय को चलाने के लिए ये बहुत जरुरी है।
व्हाट्सएप इंडिया के हेड, अभिजीत बोस के अनुसार, “देश में ज्यादातर नौकरियां छोटे व्यापर प्रदान कर रहे हैं और आर्थिक विकास को गति दे रहे हैं।”
जब WhatsApp Pay सच में कार्यक्षम हो जायेगा, जो की जल्दी होने वाला है India में, तब ये छोटी और micro-businesses काफी तरक्की करने वाली हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि peer-to-peer (P2P) payments सभी WhatsApp में ही करी जाएगी, जिससे transactions को simple और secure रखा जा सकता है.
Comentários