top of page

War Hindi Full Movie Leaked Online By Tamilrockers

फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की action फिल्म “War” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Tiger Shroff और Hrithik Roshan वो भी lead रोल में.

Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.

War Movie Download Leaked Online In HD Quality

War Movie Download leaked by tamilrockers

इस गाँधी जयंती (October 2) को War movie को release किया गया, वहीँ रिलीज़ होने के कुछ घंटों के भीतर ही Tamilrockers ने इसे अपने site पर leak कर दिया. इसे पहले भी इसमें बहुत से Movies और Series को लीक करने में सक्षम हुआ था जिनमें शामिल है Housefull 4, Bala, Dream Girl, The Family man इत्यादि.

इस Hrithik Roshan और Tiger Shroff के फिल्म को दर्शक काफी समय से प्रतीक्षा का रहे थे. वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 50 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से.MovieWarArtistsHrithik Roshan | Tiger Shroff| ‎Vaani Kapoor| Ashutosh RanaDirectorSiddharth AnandMovie TypeAction | Thriller |Crime

ये WAR film को Yash Raj Productions के banner में बनाया गया है. वहीँ Siddharth Anand ने इस फिल्म को direct किया है. वहीँ इस film के दुसरे actors और actress में शामिल हैं Vaani Kapoor, जिन्हें आप Hrithik और Tiger के साथ देख पाएंगे.

TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.

इससे पहले Tamilrockers ने Hrithik की Super 30 को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.

Коментарі


bottom of page