Vivo ने की U10 सीरीज के लॉन्च की घोषणा
- Giridih City Updates
- Sep 12, 2019
- 2 min read

Vivo ने भारत में यू-सीरीज 24 सितंबर लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हम वीवो के आने वाले U10 स्मार्टफोन की बात कर रहें हैं। कंपनी के तरफ से आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि वो 24 सितंबर को Vivo U10 लॉन्च कर रही है। यू-10 भी, Vivo Z- सीरीज फोन की तरह ही Amazon India पर बेचा जाएगा।
वीवो यू 10 को अमेज़न इंडिया पेज पर सूचीबद्ध कर लिया गया है। इस सूचि को से U10 के बारे में कुछ जानकारियां मिली है। इस पेज के द्वारा पता चला है कि ये स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। अमेज़न पेज से ये भी पता चलता है कि Vivo U10 एक बड़ी बैटरी के साथ आएगा और इसकी परफॉरमेंस बहुत पॉवरफुल होगी।
वीवो ने चिपसेट के प्रकार का खुलासा किया है जिससे Vivo U10 को पावर मिलेगी। लेकिन अमेज़ॅन सूची ने इस बात पुष्टि की है कि फोन Qualcomm Snapdragon processor का उपयोग करेगा।
एमेजॉन सूची से U10 के बारे में और भी कई खुलासे हुए हैं, जैसे कि ये फोन एक मल्टी टास्कर होगा जो काफी तेज गति में काम करेगा। ये फोन वॉटरड्रॉप नॉच और स्लिम बेज़ल्स को स्पोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि आगामी Vivo U10 शानदार तस्वीरें लेने में माहिर होगा।
सामने की तरफ, फोन में सेल्फी क्लिक करने के लिए सिंगल इमेज सेंसर शामिल है। ये भी मालूम पड़ा है कि हाल ही में लॉन्च किए गए Vivo फोन की तरह ही Vivo U10 भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर चलेगा।
Vivo U10 एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंडिया में Vivo U1 की कीमत 12,000 रुपये से कम होगी।
Vivo भारत में अपने ऑनलाइन कारोबार को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ यू-सीरीज लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज के लिए भी Z-सीरीज के तरीके को अपनाया जा रहा है।
Commenti