top of page

Twitter के CEO जैक डोर्जी का अकाउंट हुआ हैक – ऐसी ट्वीट्स किये गए

Twitter CEO Account Hacked Hindi

ट्विटर के CEO जैक डोर्जी का अकाउंट शुक्रवार (30 अगस्त 2019) को हैक कर लिया गया था। जिसके बाद एक के बाद एक नस्ल विरोधी और यहूदी विरोधी ट्वीट्स किये गए। हालांकि अब डोर्जी के खाते को सुरक्षित कर लिया गया है। ट्विटर ने खुद इस बात कि पुष्टि की है।

सुरक्षा उलंघन कि पुष्टि के बाद कहा कि मालमे कि जाँच शुरू कर दी गयी और अब जैक डोर्जी के नियंत्रण में है। हैकर के द्वारा कुल 17 ट्वीट्स और 6 रीटविट्स किए गए थे उन सभी को डिलीट कर दिया गया है।

एक ट्वीट में ट्विटर ने दावा किया गया कि ट्विटर सुरक्षा को लेकर आंतरिक रूप से कोई समझौता नहीं करता। कंपनी के अनुसार, “अकाउंट हैक इसलिए हो गया था क्यूंकि जैक डोर्जी के खाता नंबर से छेड़छाड़ की गयी। डोर्जी के नंबर किसी अनधिकृत व्यक्ति कि पकड़ हो गयी जिसके कारण वो अकाउंट हैक कर सका।

ये तुरंत नहीं जाना जा सकता है कि खाते से छेड़छाड़ कैसे हुई थी। लेकिन एक ऑनलाइन रिपोर्ट की माने तो ये सारे गलत ट्वीट Cloudhopper के माध्यम से किए गए थे।

ये एक SMS सेवा थी जिसे ट्विटर ने 2010 में SMS सेवाओं को बढ़ाने के लिए ख़रीदा था। हो सकता है कि यहीं से नंबर किसी हैकर के पास पहुँच गयी हो, हालांकि ये अभी सिर्फ एक रिपोर्ट में कहा गया है अभी ये स्पष्ट नहीं है।

कयास तो ये भी लगाए जा रहे है कि ये अकाउंट हैकिंग “Chuckle Squad” समूह द्वारा किया गया है। क्यूंकि ये समूह पिछले हफ्ते से कई सार्वजनिक हस्तियों के अकाउंट पर हमला किया है।

जिसमें ब्यूटी वॉलर, जेम्स चार्ल्स, शेन डॉसन और कॉमेडियन किंग बैक जैसी हस्तियां शामिल है। हैकिंग के पीछे rogue AT&T के होने के बारे भी सोचा गया, लेकिन अब ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर जैक डोर्जी तक हैकर पहुंचे कैसे?

Comments


bottom of page