Thambi Tamil Movie Leaked Online By Tamilrockers
- Giridih City Updates
- Dec 20, 2019
- 2 min read
फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Kollywood की action, thriller फिल्म “Thambi ” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Karthi, Jyotika और Sathyaraj वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Thambi Movie Download Leaked Online in HD Quality

Thambi (या जिसे अनुवाद करें पर इसका अर्थ होता है छोटा भाई) एक Tamil action thriller film है जिसे की direct किया है Jeethu Joseph के द्वारा. इसमें मुख्य रूप से अभिनय किया है Karthi, Jyothika और Sathyaraj वो भी lead role में. इस film को produce किया गया है Viacom 18 के द्वारा वो भी Parallel Mind Productions के साथ. इसे December 2019 में release किया जा चूका है.
Govind Vasantha और R. D. Rajasekhar ने इस फिल्म में music director और cinematographer का कार्य संभाला है. इस Movie ने shooting part को एक ही schedule में ख़त्म कर दिया है. इस फिल्म की title को reveal किया गया है Thambi के रूप में वो भी 15 November 2019 को, वहीँ इस film की Telugu version का नाम Donga रखा जाना तय किया गया है.
वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 50 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. इससे पहले भी काफी सारे movies जैसे की Dhanusu Raasi Neyargalae, Avane Srimannarayana, Dream Girl, Pattas, Action, Darbar इत्यादि को भी leak किये जा चुके हैं.MovieThambiArtistsKarthi | Jyotika | SathyarajDirectorJeethu JosephMovie TypeAction | Thriller |Crime
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने तमिल की काफी सारी मूवीज को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comments