TamilGun – New Tamil, Telugu, Malayalam HD Movies Download
- Giridih City Updates
- Jan 8, 2020
- 7 min read
TamilGun 2020: यदि आपने कभी Internet से कोई movie download नहीं किया है तब शायद आपको ये सुनने में थोडा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है की आप चाहें तो Online बहुत से Latest Tamil, Telugu, Malyalam HD Movie, Hollywood movies और series डाउनलोड कर सकते हैं.
जी हाँ दोस्तों आपको Internet में बहुत से ऐसे free movies download website मिल जायेंगे लेकिन ये सभी movies sites असल में pirated होते हैं. इसलिए इन सभी site से मूवी डाउनलोड करना legal नहीं होता है. लेकिन सरकार के द्वारा इतने सारे restrictions होने के वाबजूद भी लोगों ने इन sites से movie download करना छोड़ा नहीं है.
TamilGun हिंदी में

TamilGun.be की बात करूँ तब ये असल में एक Pirtated Movies Downloading Site है. इसे own किया गया है privately किसी एक anonymous group (बेनामी ग्रुप) के लोगों के द्वारा. वहीँ ये किसी एक remote location से काम करते हैं. जिसके कारण इनके असली लोकेशन का पता लगा पाना सच में बहुत ही कठिन है.
Movie release होने से पहले ही ये फिल्म्स के copy को अपने website में upload कर देते हैं जिससे filmakers को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसा करना एकदम से गैर क़ानूनी बात है लेकिन फिर भी ये ऐसा करने से परहेज नहीं होते हैं. वहीँ लगातार वो ऐसा करते रहते हैं.
TamilGun 2020 – Watch and Download Tamil, Telugu, Malayalam Hindi Dubbed Movies 300MB
इन्ही websites के लिस्ट में एक बहुत ही परिचित नाम TamilGun website का भी है. इसमें में आपको वो सभी latest bollowood movies, tamil HD movies, dubbed english movies इत्यादि download करने के लिए मिलेंगे. वहीँ इतनी ही नहीं आप भी इन सभी मूवीज को आसानी से TamilGun in Hindi से download कर सकते हैं. वहीँ ऐसे बहुत से चीज़ें है जिसके बारे में आपको जानकारी होना काफी जरुरी है. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को TamilGun के बारे में बताऊँ. तो फिर चलिए शुरू करते हैं.
TamilGun Isaimini में कौन से films ज्यादा leak होते हैं ?
चूँकि नाम से ही पता चलता है ये लोगों Tamil film industry को ज्यादा traget करते होंगे. वहीँ असल में ऐसा ही है. ये सभी नयी Tamil films को रिलीज़ से पहले ही अपने platform में उपलब्ध करवा देते हैं.
वहीँ ये इतने में शांत नहीं होते हैं, बल्कि ये Tamil movies download के साथ साथ दुसरे regional language movies जिसमें की Bollywood, Telugu और Malayalam movies download को भी लीक करने में कार्यरत रहते हैं.
एक बात अभी तक पुलिस को भी पता नहीं चल पाई की ये Movies की leaked copies को लाते कहाँ से हैं. मतलब की इतनी ज्यादा confidential फाइल्स को हैक कर पाना सच में एक बहुत ही बड़ी बात है. वहीँ ऐसा करके ये ज्यादा लोगों को movies की free copies download करने के लिए उकसाते हैं जिससे की Movies की piracy को ज्यादा बढ़ावा मिलता है.
TamilGun Download Movie 2020
चलिए अब कुछ ऐसे नए Telugu Movies के बारे में जानते हैं जिन्हें की Tamilgun Website पर leak कर दिया गया है. वहीँ यहाँ पर आप सभी Latest Releases Movies की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
Thottu Vidum Thooram मूवी TamilGun 2020 की ज्यादा डाउनलोड करने वाली फिल्म में से एक है. फिल्म का निर्देशन वीपी नागेश्वरन कर रहे हैं और इसमें मोनिका चिननकोटला, विवेक राज, बाला सरवनन और डी. सिंगमपुली मुख्य किरदार में हैं. अन्य लोकप्रिय अभिनेता जिन्हें थोट्टू विदुम थोरम के लिए चुना गया था, लिविंगस्टोन है.
Hero मूवी अभी बहुत हिट चल रहा है. इसकी कहानी के अनुशार, एक धोखेबाज अपने बचपन के सपने को एक सुपरहीरो के रूप में पूरा करता है जब वह एक निर्दयी व्यापारी को लेता है जिसकी व्यावसायिक रणनीति बच्चों के सपनों को कुचलने के लिए है. आपको यह मूवी tamilgun part 2 में डाउनलोड करने को मिल जायेगा.
Marina Puratchi movie, TamilGun 2019 में अभी आपको डाउनलोड के लिए मिल जायेगा। फिल्म मरीना पुरैची, जो तीन साल पुराने जल्लीकट्टू विरोध पर आधारित है, काफी समय से चर्चा में थी क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अपनी विवादास्पद सामग्री के कारण साफ करने से इनकार कर दिया था.
Commando 3 :- Vidyut Jammwal द्वारा अभिनीत Commando 3 को भी Pirated Sites में Leak कर दिया गया है. Commando 3 को Direct किया है Aditya Datt जी ने, वहीँ इस film में दुसरे stars भी मेह्जुद हैं जैसे की Gulshan Devaiah, Adah Sharma, Angira Dhar और Rajesh Tailang.
Kolaiyuthir Kalam :- हाल ही में ही TamilGun rockers movies download में एक तमिल Thriller Film जिसका नाम है Kolaiyuthir Kalam को अपने website में रिलीज़ कर दिया है.
K.D. (a) Karuppu Durai Movie विक्रम मेहरा और सिद्धार्थ आनंद कुमार द्वारा निर्मित, केडी, करुप्पु दुरई (मु। रामासामी) की कहानी कहता है, एक बीमार पिता जो कोमा से जाग गया है, केवल यह महसूस करने के लिए कि उसके बच्चे (उसके सबसे छोटे बच्चे को छोड़कर) उसे इच्छामृत्यु करने की साजिश रच रहे हैं.
ये पहली बार नहीं हुआ है की कोई movie इसपर पहले release हो गयी है. इससे पहले भी बहुत से movies को इसमें release करवाया जा चूका है. इन movies की बहुत ही बढ़िया prints जैसे की 720p और HD version को भी रिलीज़ किया गया है जिससे लोगों को अपने सुविधा अनुसार इसे download करने में आसानी हो सके.
TamilGun.fr Telegram Channel Link
जैसे की internet के दुसरे pirated movies downloading websites काम करती हैं, ठीक वैसे ही, TamilGun को भी operate किया जाता है ऐसे लोगों के द्वारा जिनकी identity को वो लोग reveal नहीं करते हैं वहीँ साथ में उनका बहुत ही अच्छा connection और knowledge होता है Movies के ऊपर.
ये अपनी सभी movies को host करते हैं ऐसे hidden servers में जिनका कोई भी लिंक पाना नामुमकिन सा है. वहीँ ये अपना सबसे बड़ा हिस्सा income का generate करते हैं background और popup advertisement.
कुछ reports के अनुसार ज्यादा pirate websites ऐसे ही अपना income generate करते हैं. इसमें वो कुछ ऐसे ads क इस्तमाल करते हैं जो की illegal content, piracy को allow करता है. इससे इनको सुविधा होती है ऐसे pirated movies को ज्यादा से ज्यादा upload करने में.
TamilGun Rockers की Alternatives पायरेटेड websites क्या हैं?
एक सर्वे के अनुसार internet पर करीब 500 से ज्यादा ऐसे Movie pirated websites मेह्जुद हैं, जो की पूरी actively कार्य कर रहे हैं. TamilGun के जैसे ही, बहुत से दुसरे websites भी ऐसे ही नए Indian language की movies को release करने के ऊपर काम कर रहे हैं.
ये सभी एक ही प्रकार से काम कर रहे हैं, जिसमें इनकी खुदकी एक dedicated hosting server होती है और ये साथ में इनके पास बहुत से domain extensions भी पहले से ही रहते हैं.
TamilGun की best alternative की बात करें तब इसमें दुसरे pirate niche websites भी शामिल है जैसे की TamilRockers, Tamilyogi, Isaimini, Movierulz इत्यादि.
ये सभी platforms भी वही एक समान ही काम करते हैं और एक दुसरे से ये compete करते हैं सबसे पहले movies रिलीज़ करने में.भारत के दुसरे prominent piracy websites जो है उनमें आते हैं Worldfree4u, Jiorockers, Todaypk, 9xmovies और बहुत कुछ. इन सभी sites का मुख्य उद्देश्य ही होता है की कैसे जल्द से जल्द latest film को लीक करें जो की Bollywood, Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada और दुसरे भाषा के films होते हैं.
Popular Movies जो की TamilGun.uk में Release हो चुके हैं
TamilGun हमेशा से ये target करता है की कैसे latest movies को सफलतापूर्वक leak कर पाए अपने platform में जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें free में download कर सकें.
इनका platform बहुत ही ज्यादा इसलिए प्रसिद्ध है क्यूंकि इसमें आप latest movies और Tamil television serials को online stream भी कर सकते हैं. वहीँ online streaming के साथ, इसमें आपको direct downloading link भी प्राप्त होता है जिसमें आप बहुत से file size base को अलग अलग quality में download कर सकते हैं.
ऐसे कुछ popular movies जो की leaked हुए हैं हैं TamilGun website में वो हैं Kadaram Kondan, Gorilla, NGK, Devi 2, Petra, Viswasam इत्यादि. Tamil Movies के साथ, Telugu movies भी यहाँ पर leak हुए हैं जिसमें movies है जैसे की Dear Comrade, Jersey, iSmart Shankar, Maharshi इत्यादि.
TamilGun New Website Link 2020
TamilGun के new links 2019 के बारे में चलिए जानकारी प्राप्त करते हैं. ये लिंक हमेशा बदलते रहते हैं इसलिए आपको हमेशा updated रहने की जरुरत है सही site तक पहुँचने के लिए. चलिए अब इस पर नज़र डालते हैं. इसमें TamilGun.be अभी के समय में Active Status में हैं.TamilGun.beTamilGun.isaimainiTamilGun.comTamilGun.proTamilGun.geniusTamilGun.2TamilGun.siteTamilGun.uvTamilGun.beTamilGun.inTamilGun.comtamilgunrockers.comTamilGun.ccTamilGun.ukTamilGun.frTamilGun.ioTamilGun.retamilgunwww.com
क्या TamilGun.uk को Access करना legal है?
इसका आसान सा जवाब है बिलकुल भी नहीं. TamilGun new movie download 2019 को access करना बिलकुल भी legal नहीं है. चूँकि pirated website को access करने का मतलब होता है की आप piracy को बढ़ावा दे रहे हैं जो की करना एकदम से गैर क़ानूनी है.
इसलिए TamilGun videos और उसके जैसे किसी भी प्रकार के Piracted Movies Sites को इस्तमाल करना एकदम से गैरक़ानूनी है. असल में filmmakers के पास उनके movies की copyright रहती है. वहीँ उनके परमिशन के बिना इन्हें distribute करना बिलकुल भी legal नहीं है. वहीँ यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाये तब आपको ऐसे में Jail भी हो सकती है साथ में आपको जुरमाना भी देना पड़ सकता है.
इतने कड़े नियम होने के वाबजूद भी लोगों को हमेशा alternative तरीके मिल ही जाते हैं जिससे की वो Freely movies download कर लेते हैं. ऐसे ही एक तरीका है VPN technology का इस्तमाल करना.
भले ही TamilGun को intenet पर बन कर दिया गया है भारतीयों के लिए लेकिन एक VPN का इस्तमाल कर आप आसानी से movies download कर सकते हैं. Hindime कभी भी आपको प्रात्साहित नहीं करती है ऐसे Pirated Movies Site का इस्तमाल करने के लिए वहीँ आप बहुत से दुसरे legal sites से इन्हें download कर सकते हैं.
हमारी सिर्फ एक ही कोशिश है आप लोगों तक इन सभी pirated websites के विषय में जानकारी पहुंचाएं. हम चाहते हैं की आप सभी लीगल तरीकों का इस्तमाल करें movies download करने के लिए.
DISCLAIMER
भारतीय कानून के तहत किसी Original Content की Piracy करना एक दण्डनीय अपराध है. Hindime.net इस प्रकार की piracy का पूर्ण विरोध करता है. यहाँ पर दर्शायी गयी content केवल आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान करने के लिए हैं.
इसका उद्देश्य कभी भी और किसी भी प्रकार से piracy और अनैतिक कार्यों को प्रोत्साहना प्रदान करने के लिए बिलकुल भी नहीं हैं. कृपया ऐसी websites से दूर रहें और फिल्म डाउनलोड करने का सही रास्ता चुनें.
Comments