top of page

Spotify ने Snapchat पर अपना म्यूजिक शेयर फीचर जोड़ा

Spotify Music Share for Snapchat hindi

काफी समय से उम्मीद की जा रही थी कि स्पॉटीफाई (Spotify) अपने म्यूजिक शेयर ऑप्शन में स्नैपचैट को भी जोड़ देगा, और आखिर में यही हुआ। सोमवार को टेकक्रंच द्वारा ये सूचना मिली कि स्पॉटीफाई अब Snapchat पर भी शेयर करने की इजाजत दे रहा है। स्पॉटीफाई से उपयोगकर्ता म्यूजिक और पॉडकास्ट साझा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि spotify ने पिछले महीने ही अपने शेयरिंग फीचर में फेसबुक स्टोरी को ऐड किया था जहाँ उपयोगकर्ता 7 सेकंड तक की म्यूजिक या पॉडकास्ट शेयर कर सकते हैं। अब इस पंक्ति में स्नैपचैट भी जुड़ गया है।

आपको बता दें कि शेयरिंग फीचर में इंस्टाग्राम मई 2018 में ही ऐड किया गया था जिसके बाद एकाएक इन्टस्ग्राम और स्पॉटीफाई की लोकप्रियता बढ़ गयी थी।

इस फैसले से दोनों ही प्लेटफार्म को अच्छा खासा लाभ हुआ था। इस लाभ को देखते हुए ही फेसबुक स्टोरी पर भी शेयर करने का फीचर जोड़ा गया और अब लगता है कि स्पॉटीफाई, स्नैपचैट की लोकप्रियता को भी भुनाना चाहता है।

स्पॉटीफाई उजर्स अब व्हाट्सएप, मैसेज, मैसेंजर, ट्विटर, इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज के साथ-साथ अब स्नैपचैट पर भी साझा कर पाएंगे। इसके स्पॉटीफाई, कलाकारों और उनकी टीम को प्रमोट करना और ज्यादा आसान बना देगा।

स्नैपचैट के स्लो रोलऑउट के कारण प्लेटफार्म हासिये पे जा रहा है। इस बिच बड़ी संख्या में स्नैपचैट के युवा उपयोगकर्ताओं के बिच टिकटोक बहुत पॉपुलर हो गया। आपको बता दें कि फेसबुक थ्रेड्स भी कुछ ऐसा ही प्लेटफार्म है। ऐसे में स्पॉटीफाई इन सोशल मिडिया ऐप्स को बढ़ाने में मदद कर रहा है।

दुनिया भर में स्पॉटीफाई के अब हर महीने के 232 मिलियन सक्रीय उपयोगकर्ता है और इसमें साल-दर-साल 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा 108 मिलियन प्रीमियम ग्राहक है जिसमें हर साल 31 प्रतिशत की वृद्धि पायी गयी है।

Comments


bottom of page