Satellite Shankar Hindi Full Movie Leaked Online by Tamilrockers
- Giridih City Updates
- Nov 8, 2019
- 2 min read
फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना घिनोना काम कर दिया है जिसके लिए वो इतने ज्यादा बदनाम हैं. हाल ही में release हुई Bollywood की Action, Drama फिल्म “Satellite Shankar” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है.
एक भारतीय सैनिक के adventures के ऊपर इस फिल्म में आपको उनके कठिन जीवनसैली के बारे में आपको देखने को मिलेगा. इस फिल्म में आपको कुछ बड़े अभिनेता जैसे की Sooraj Pancholi, Palomi Ghosh और Megha Akash को lead रोल में acting करते हुए दिखेंगे.
TamilRockers 2019 जैसे इन Pirated Sites पर भारत सरकार के इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम बिलकुल भी नहीं छोड़ रहा है. इस site को कई बार block किया जा चूका है, लेकिन इसके admins इसे migrate कर नए domain में फिर से चालू कर देते हैं. वहीँ इन्हें Proxy Servers के जरिये access किया जा सकता है.
Satellite Shankar Movie Download Leaked Online in HD Quality

Satellite Shankar एक हिंदी Action, Drama Film है जिसे की 8 November 2019 को release किया जा चूका है. इस movie को direct किया है Irfan Kamal जी ने. वहीँ इसमें आपको lead roles में देखने को मिलेंगे Sooraj Pancholi, Palomi Ghosh और Megha Akash.
Satellite Shankar को bankroll किया गया है Cine 1 Studios और SCIPL के द्वारा. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तब यह एक Indian soldiers के life के ऊपर फिल्माया गया है. वहीँ इसमें भारतीय Soldier के adventures को दिखाया गया है, जिसे की अभिनय किया है Suraj Pancholi ने. सुनने में आया है इस Film की shooting को करीब दस राज्यों में shot किया गया है. वहीँ फिल्म को release कर दिया गया है 8 November 2019 में पुरे देशभर में.MovieSatellite ShankarArtistsSooraj Pancholi | Palomi Ghosh | Megha AkashDirectorIrfan KamalMovie TypeAction | Drama
वहीँ ये film release हो चूका है 8 November 2019 को. और साथ में इसे दुनिया भर के audience का बहुत ही अच्छा response भी देखने को मिला है. लेकिन इस फिल्म के makers की चिंता बढ़ गयी है इस movie की leak हो जाने के वजह से. इन Pirated Websites जैसे की Tamilrockers के पायरेसी करने पर लोगों को मुफ्त में घर बैठे ही देखने को मिल जा रहा है.
Tamilrockers इससे पहले भी बहुत से Movies और Series को leak कर चूका है अपने site पर. उन films में शामिल हैं Terminator Dark Fate, The Current War, Ujda Chaman, Made in China, Bala, इत्यादि. वहीँ अबकी बारी Satellite Shankar की आ गयी है.
एक समत था जब TamilRockers केवल Tamil Movies को ही लीक करता होगा वो भी Film release होने के कई दिनों बाद, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है वो भी release होने के कुछ घंटो के भीतर ही. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
ये Pirated Movies Sites सच में सभी Movie Producers के गले का काँटा बनकर उभारें हैं. क्यूंकि इसमें उन्हें काफी ज्यादा business पर घाटा हो जाता है. इसलिए सरकार ने इनपर पूरी तरह से पाबन्दी लगायी हुई है. वहीँ भी हम चाहते हैं की आप इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.
Comments