Samsung ने Galaxy Note 10+ के लिए किया 3D Scanner App रिलीज़
- Giridih City Updates
- Aug 24, 2019
- 2 min read

Samsung के Galaxy Note 10 और Note 10+ Smartphones आधिकारिक रूप से 70 से ज्यादा देशों में उपलब्ध हो चुके हैं। इस खशी का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने एक नया ऐप जारी कर दिया है जिसका नाम 3D Scanner है।
इस ऐप कि मदद से आप सीधे किसी भी चीज का 3D मॉडल वाली तस्वीर खींच सकते हैं। अब तक हमें किसी भी तस्वीर का, 3D मॉडल बनाने के लिए अन्य ऐप्स का उपयोग करना पड़ता था। पर अब हम सीधे 3D वर्जन फोटो खींच सकते हैं।
ये ऐप ToF back camera पर वर्क करता है और Galaxy Note 10+ में भी ToF back camera दिया हुआ है। वैसे ये ऐप गैलेक्सी 10+ के साथ-साथ Galaxy S10 5G और Galaxy A80 में भी वर्क करेगा क्योंकि इन दोनों स्मार्टफोन्स में भी ToF cameras दिये हुए है।
3D Scanner App अब सैमसंग स्टोर में सबके लिए मौजूद है। आप आसानी से इसका नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं। एक बार इसे install कर लेने के बाद आप इसे किसी भी दूसरे ऐप कि तरह डायरेक्ट एक्सेस कर सकते हैं या फिर Bixby Vision का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप जैसे ही कैमरा ओपन करते वहां आपको Bixby Vision दिखाई देता है। इस पर क्लिक करते ही आपका नार्मल कैमरा, 3D वर्शन फोटो लेने के लिए तैयार हो जाता है।
इस ऐप के द्वारा 3D Model तस्वीर खींचते वक़्त ये ध्यान रखे कि आपको चीज (जिसकी तस्वीर ले रहे हों) को चारों ओर से स्कैन करना है और इस बात का खास ख्याल रखें कि उस चीज के आस-पास कुछ ना हो। अगर आस-पास कुछ हुआ, तो वो भी स्कैन हो जायेगा और शायद मॉडल खराब हो जाए।
सैमसंग हमें 20 to 80 cmc की दुरी पर ही स्कैन करने कि सलाह देता है। एक बार 3D मॉडल तैयार हो जाने के बाद, आप डायरेक्ट इसे GIF फाइल के रूप में शेयर कर सकते है या सेव कर सकते हैं। अब देखना ये है की users को ये कितना पसदं आता है.
ความคิดเห็น