Samsung Galaxy Note 10 Series : जल्द होने वाला है भारतीय बाज़ारों में उपलब्ध
- Giridih City Updates
- Aug 20, 2019
- 2 min read

US में 7 अगस्त को Galaxy Note 10 Series कि लॉन्च करने कि घोषणा के ठीक 13 दिन बाद Samsung ने भारतीय बाज़ारों में इसे उतारने वाला है। खबर है कि आज Samsung अपने Galaxy Note 10 Series को बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में लॉन्च चुकी है।
इस सीरीज में दो स्मार्टफ़ोन्स है जिसमें एक Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ है। दोनों डिवाइसेज के बाज़ार में उतरने के साथ ही दोनों ही फ़ोन्स कि कीमत और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो चुका है।
Samsung Galaxy Note 10 कि कीमत Rs 69999 है जिसकी RAM 8GB और storage 256GB है। दूसरे स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10+ कि कीमत Rs 79,999 है जिसकी RAM 12 GB और storage 256GB है। आपको बता दें कि दोनों ही फ़ोन्स भारत में प्री-बुकिंग के लिए 22 अगस्त को उपलब्ध होगी और 23 अगस्त तक इसकी खरीददारी भी शुरू हो जाएगी।
कंपनी अपने इन फ़ोन्स को ऑरा ग्लो, व्हाइट और ब्लैक जैसे तीन रंगो में उतार रही है। जहाँ आपको Galaxy Note 10 में 6.3 इंच का डायनामिक AMOLED इंफिनिटी O डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन मिलता हैं.
तो वहीं आपको Galaxy Note 10 Plus में 6.8 इंच का डायनामिक AMOLED इंफिनिटी O डिस्प्ले QHD+ रिजोल्यूशन मिल जाता है। दोनों ही फ़ोन्स में नया Exynos 9825 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरे कि बात करें तो जहाँ Note 10 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें 12MP वाईड-एंगल कैमरा, 12MP सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस और 16MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है।
वहीं Note 10 Plus में आपको क्वैड कैमरा मिलता है जो की Note 10 के जैसा ही है बस इतना फर्क है कि इसमें VGA डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। दोनों ही फ़ोन के फ्रंट में 10MP का सेल्फी स्नैपर कैमरा मौजदू है।
लॉन्च ऑफर में कंपनी ने HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर Rs 6000 का कैशबैक ऑफर दिया है। प्री-बुकिंग करवाने वाले यूजर्स को सैमसंग का Rs 9999 में Galaxy Watch Active मिलेगी।
Comments