top of page

Samsung Galaxy Fold जल्द ही भारत में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy Fold Launch in India Hindi

एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Fold में कुछ इश्यूज को फिक्स करने के लिए Samsung ने पूर्व निर्धारित लॉन्च तारीख को लॉन्च नहीं किया था।

अभी कुछ खबरों से पता चला है कि, अब Samsung इसे अगले महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपकी जानकारी के लिए बता दे पहले इसके लॉन्च की तारीख 26 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

नेगेटिव रिव्यूज की स्ट्रिंग, स्क्रीन टूटने और भी कुछ छोटी छोटी शिकायत के बाद, सैमसंग के पास रिलीज़ डेट को आगे बढ़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। तब से ही Samsung कम्पनी, अपने पहले Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन की रिलीज की तारीख पर चुप्पी बनाए हुए थी।

लेकिन अब कंपनी अगले महीने में इसको लॉन्च करने के लिए तैयार है। और ये भी खबर है कि फोन को वैश्विक लॉन्च के तुरंत बाद भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जैसा कि Samsung कंपनी ने हाल ही में अपने Galaxy Note 10 और Note 10+ के साथ किया था।

इंडिया टुडे के अनुसार, Galaxy Fold को Samsung इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था, जिसके अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अपने वैश्विक स्तर पर लॉन्च के साथ साथ भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung कंपनी के हेड DJ Koh ने पहले पुष्टि की थी कि Samsung Galaxy Fold को भारत लाया जाएगा, लेकिन उस पुष्टि के कुछ ही हफ्तों बाद, रिव्यूज और जर्नलिस्ट्स के आधार पर सीरियस खराबी की खबरों के बाद इसके लॉन्च को स्थगित करना पड़ा।

कंपनी ने लॉन्च को स्थगित करते हुए ये कहा कि वो सभी इश्यूज को फिक्स करने के बाद ही Galaxy Fold को लॉन्च करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने शुरुआत में Samsung Galaxy Fold की केवल 1 मिलियन यूनिट्स का निर्माण करने की योजना बनाई थी। लेकिन फिर बाजार में फोल्ड स्मार्टफोन की मांग को देखते हुए, Samsung ने अपने स्मार्टफोन की उत्पादन की मात्रा में बढ़ोतरी की।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, अमेरिका में Samsung Galaxy Fold कीमत लगभग $ 2,000 (लगभग 1.4 लाख रुपये) होगी। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में इसको किस कीमत पर उपलब्ध कराया जायेगा और इसको कितने लोग ख़रीदेंगे।

Comentarios


bottom of page